Monday, 17 October 2022

Rohit, who is suffering from a serious illness, was given a cheque of ₹11,000, and an additional ₹5,100 was directly transferred to his bank account.

 DATED: 22 JANUARY 2022 (SATURDAY)

12 जनवरी 2022 को समूण फाउंडेशन को ग्राम बोगा सेमवाल गांव मलेथा कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के श्री प्रकाश चंद्र बडोनी जी का एक निवेदन पत्र प्राप्त हुआ जो कि उनके पुत्र रोहित को बचाने हेतु सहयोग के लिए निवेदन करते थे  की पुत्र रोहित बडोनी लिवर की गम्भीर बीमारी से पीड़ित है, जोकि पिछले कई समय से दिल्ली बसन्त कुंज हॉस्पिटल में भर्ती था  डॉक्टरों का कहना था  कि अगर समय रहते रोहित के लिवर का ट्रांसप्लांट न हुआ तो रोहित का जीवन बचाना मुश्किल है , लिवर ट्रांसप्लांट हेतु खर्चा 18 से 20 लाख आयेगा जो कि प्रकाश चंद्र बडोनी जैसे निर्धन परिवार के लिये असम्भव था।

रोहित को नवजीवन देने हेतु समूण फाउंडेशन अपने सम्मानित सदस्यों से विनम्र निवेदन किया और अपनी क्षमता अनुसार रोहित के ईलाज हेतु नवजीवन दान देने हेतु रोहित बडोनी के खाता संख्या या समूण फाउंडेशन के खाता में धनराशि जमा कर मदद मांगी थी। 










22 जनवरी 2021 
हालाँकि हम बहुत बडी धनराशी एकत्रित नही कर पाएँ थे लेकिन कहते हैँ कि बुंद बुंद से घडा भरता है और एक छोटी सी धनराशी का चेक रुपये 11,000 /- दिल्ली के ILBS होस्पिटल मे जा कर प्रदान किए ग़ए और डारेक्ट रुपये 5100 रोहित के एकाउंट मे ट्रंसफर किए गये थे । इस तरह से समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्योँ की ओर से रुपये 15,100 का सहयोग प्रदान किया गया था । 
समूण परिवार मे दान करने वाले सभी दान दाताओँ का अभार और रोहित के जल्द स्वस्थ होने हेतु भगवान से प्रार्थना भी की थी। 











https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2733682080100154/2733680240100338

No comments:

Post a Comment