Monday, 3 October 2022

Financial assistance of ₹11,000 was provided to Pritam, a young man suffering from cancer.

 DATED: 09 NOVEMBER 2021 (TUESDAY)

2 नवम्बर 2021

2 नवम्बर 2021 को प्रीतम के विकास के नाम से एम इलाज हेतु निवेदन पत्र प्राप्त हुआ जिसमे 12वीँ कक्षा मे पढने वाला प्रीतम सिँह बिष्ट का सपना था कि वह आर्मी मे भर्ती होकर देश सेवा करेगा इसके लिए प्रीतम ने अभी से दौड की प्रेक्टिस करना शुरु कर दिया था । एक दिन दौडते हुए जब तबियत खराब हुई प्रीतम को पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और तदोपरांत ऋषिकेष एम्स दिखाया गया जँहा पर पता चला कि प्रीतम को ब्लड कैँसर है और  उस समय  मे ऋषिकेश एम्स मे प्रीतम कैसँर जैसी गम्भीर बीमार से लड रहा था । प्रीतम के देश सेवा के सपने सपने बन कर रह गया । प्रीतम के पिता जगमोहन सिंह बिष्ट जी द्याडी मजदुरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे  लेकिन ऐसे  मे बेटे के ईलाज के लिए ईतनी बडी धनराशी जुटाना आसान नही था इसलिए समूण फ़ाउंडेशन ने सभी दानदाताओँ से सहयोग की अपील की।    







9 नवम्बर को समूण परिवार के सदस्यों की ओर से प्रीतम के इलाज के लिए एक छोटी सी सहायता राशी रुपए 11,000 का चेक हॉस्पिटल में जागरण प्रदान कि गई। 

26 नवम्बर 2021

बहुत ही दुखद खबर  प्रीतम अब हमारे बीच मे नही हैं । अश्रुपूरित श्रद्धांजलि ...प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें  मात्र 17 साल का युवा, दिल देश सेवा का जुनून, जिंदगी एवं मौत की लड़ाई में आखिरकार हार गया । 

ॐ शांति ॐ .. ॐ नम: शिवाय:



No comments:

Post a Comment