DATED: 22 SEPTEMBER 2021 (WEDNESDAY)
शिक्षा का एक व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षा वह वस्तु है जो हमें एक सभ्य इंसान बनाती है और समाज के उन्नति में अपना योगदान देती है | शिक्षा हमारे जीवन में बहुत महत्व रखती है। जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता होती है।
ज्योति से ज्योति जगाते चलों,
ज्ञान की गंगा बहाते चालों,
हर हाथ कलम और किताब थमाते चलो।
समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य नंदकिशोर राणा जी, जगत मनराल जी एवं मुकेश लखेरा जी के सौजन्य से समूण फ़ाउंडेशन ने गब्बर सिंह सजवान जी के अनाथ नाती-नातिन को पाठन सामग्री प्रदान की गई । जिसमें उन्हें किताबें एवं स्कूल की ड्रेस प्रदान की गई थी । समूण फाउंडेशन के सभी सम्मानित सदस्य दोनों बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
ज्योति से ज्योति जगाते चलों,
ज्ञान की गंगा बहाते चालों,
हर हाथ कलम और किताब थमाते चलो।
समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य नंदकिशोर राणा जी, जगत मनराल जी एवं मुकेश लखेरा जी के सौजन्य से समूण फ़ाउंडेशन ने गब्बर सिंह सजवान जी के अनाथ नाती-नातिन को पाठन सामग्री प्रदान की गई । जिसमें उन्हें किताबें एवं स्कूल की ड्रेस प्रदान की गई थी । समूण फाउंडेशन के सभी सम्मानित सदस्य दोनों बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
No comments:
Post a Comment