Friday, 7 October 2022

Samoon was honored for its humanitarian work at the Agriculture and Industrial Tourism Development Fair in Rudraprayag.

 DATED: 24 NOVEMBER 2021 (WEDNESDAY)

कृषि एवं औद्योगिक पर्यटन विकाश मेला रुद्रप्रयाग में माननीय क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल जी एवं जेष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पवांर जी के द्वारा समूण फाउंडेशन द्वारा गरीब एवँ असहाय लोगों की मदद के लिए किए जा रहे मानवीय कार्यों हेतु संस्था के प्रतिनिधि के रूप में श्री अनिल सिंह जी को पुष्प माला एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया । 
इस सम्मान के लिए हम कृषि एवं औद्योगिक पर्यटन विकाश मेला के सभी पदाधिकारियों का ह्रदय की गहराइयों से हार्दिक आभार प्रकट करते हैं । अपना प्यार और आशीर्वाद यों ही बनाए रखें। 



No comments:

Post a Comment