Friday, 7 October 2022

The Samoon Foundation team reached their village and presented a cheque of ₹11,000 as a small token of assistance.

 DATED: 24 NOVEMBER 2021 (WEDNESDAY)

80 वर्षीय वृद्ध माता जी वरदेई देवी जी जो कि ग्राम धाररकोट जखोली रुद्रप्रयाग के मूल निवासी है के माध्यम से 24-10-2021 को संलग्न प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें खुद को अभागिनी कहकर अपने अनाथ, नादान बच्चों-कु. वर्षा (10वर्ष), कु. रुचि (8 वर्ष) और साहिल (5 वर्ष) के लालन-पालन औऱ पढ़ाई को सुचारू रुप से चलाने हेतु सहायता के लिए विनम्र निवेदन किया और अपनी आपबीती को बताया कि मेरे दो पुत्र विजयपाल सिंह और जयेंद्र सिंह परमेश्वर के धाम सिधार गए हैं । विजयपाल सिंह की पत्नी अनिता देवी की मृत्यु कुछ दिन पहले 11/10/2021 को गई, अब इन तीन अनाथ बच्चों की पढ़ाई से लेकर लालन पालन की जिम्मेदारी 80 वर्षीय वरदेई देवी जी के कंधो पर आ थी  लेकिन वृद्ध माता जी के पास आमदनी का कोई श्रोत नही था ।  फिर समूण टीम ने 9 नवम्बर 2021 को सोशल  मीडिया और अपने सदस्यों से इनकी मदद हेतु मुहिम चलाई और 24-11-2021 को इस परिवार के दुख दर्द में शरीख होने समूण फाउंडेशन की टीम उनके गांव पहुंची और छोटी सी सहायता राशि के रूप में 11,000 का चेक प्रदान किये।













v  https://fb.watch/aCgxQeXzVJ/

No comments:

Post a Comment