Saturday, 15 October 2022

जयवीर मैंमोरियल सत्य महाविद्यालय डांगी नैलचामी, भिलंगना, टिहरी गढ़वाल के मेधावी विद्यार्थिओं को रु3000/- प्रति विद्यार्थीयों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई साथ ही शिक्षा हेतु मोटिवेट एवं उचित करियर चयन हेतु मार्गदर्शित किया गया।

 DATED: 24 DECEMBER 2021 (FRIDAY)

शास्त्रोँ मे 5 दानो (भूमि दान, गौ दान, अन्न दान, कन्या दान और विद्या दान) को महादान की श्रेणी में रखा गया है, जिनमे विद्या दान को श्रेष्ठ दान माना जाता है, क्योंकि यही एक ऐसा दान है जो बांटने से और अधिक बढ़ता है | दान से मनुष्य में विद्या, विनय और विवेकशीलता के गुण आते हैं जिससे समाज और विश्व का कल्याण होता है भारतीय संस्कृति में सदियों से गुरु शिष्य परंपरा में विद्यादान चला आ रहा है , इसी विचारधारा के साथ समूण फाउंडेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से गरीब किन्तु मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता रहा है साथ ही करियर काउंसलिंग के शिवर लगाकर विद्यार्थिओं को बेहतर करियर चुनने के लिए मार्गदर्शित करते है। 
अभी तक बहुत सारे मेधावी किंतु निर्धन विद्यार्थियों को समूण फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति वितरित की जा चुकी हैं और इसी क्रम में  दिनांक 23/12/2021 को जयवीर मैंमोरियल सत्य महाविद्यालय डांगी नैलचामी, भिलंगना, टिहरी गढ़वाल के 10 चयनित मेधावी विद्यार्थिओं को रु3000/- प्रति विद्यार्थी के रूप में कुल 30,000/- की छात्रवृत्ति प्रदान की गई  थी और साथ ही विद्यार्थीयो को बेहतर शिक्षा हेतु मोटिवेट एवं उचित करियर चयन हेतु मार्गदर्शित किया गया था ।
आओ हम और आप साथ मिलकर ऐसे बच्चों को शिक्षा का उपहार दें जो किन्ही कारणों से पढ़ाई नहीं कर पा रहे है या ऐसे परिवार जो अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है । येसे बच्चों को शिक्षा का दान दें ताकि यह बच्चे शिक्षित होकर अपने परिवार, समाज और देश को एक नयी दिशा दे सकें। आज के बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इसलिए हमें उनकी बेहतर शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और साथ ही कोशिश करेँ कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
यह छात्रवृत्ति समूण परिवार - समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से प्रदान की गई थी। 










ADDITONAL LINKS

v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2706960912772271/2706959832772379/


No comments:

Post a Comment