Monday, 3 October 2022

 DATED: 26 OCTOBER 2021 (TUESDAY)

15 ऑक्टूबर 2021 को ज्यों ही समूण फ़ाउंडेशन की टीम को रजनी जी का आर्थिक सहायता हेतु निवेदन पत्र प्रपट हुआ वैसे ही समूण टीम ने कार्यवाही करते हुये रजनी परिवार एवं आर्थिक स्थिति के संन्ध मे अपने सोश्ल मीडिया के सभी प्लैटफ़ार्म पर एक पोस्ट के मध्यम से सदस्यों एवं समस्त जनों से मदद हेतु अपील की कि तीन धारा ढाबे मे काम करते हुए गबल सिँह जी अपने परिवार का भरण पोषण बखुबी कर रहे थे लेकिन पिछले 2 सालोँ से बिटिया रजनी कैंसँर जैसे गम्भीर बिमारी से ग्रसित है और गबल सिँह जी ने अपने सामर्थ्य अनुसार बिटिया के ईलाज मे कोई कसर नही छोडी और अभी तक सगे सम्बंधियोँ एँव रिस्तेदारोँ से कर्ज ले कर लाखोँ रुपये खर्च कर चुके थे । बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा रजनी को अपनी पढाई बीच मे ही छोडकर अब कौलेज की जगह होस्पिटल के बेड मे कीमियोथैरेपी के लिए हर महिने जाना पडता है । ऋषिकेश एम्स मे ईलाज करते करते हुए जब कोइ फर्क नही पडा तो अब देहरादुन के हिमालयन होस्पिटल से ईलाज चल रहा था लेकिन डाक्टरो ने कहा था कि यथासिघ्र ALLOGENEIC BONE MARROW TRANSPLANT करना पडेगा जिसका अनुमानित खर्च Rs. 8,00,000/- (8 लाख) बताया है । होस्पिटल ने बताया है कि जब भी पैंसोँ की ब्यवस्था हो जाएँ यथासिघ्र बोनमेरो ट्रंसप्लांट के लिए होस्पिटल मे भर्ती होना पडेगा । परिवार के पास जितना पैसा था वह अब तक पिछले ढाई सालोँ मे खर्च कर चुके हैँ लेकिन अब इतने पैँसोँ की ब्यवस्था करनेँ मे असमर्थ हैँ इसलिए सभी करुण हर्दय के दानदाताओँ से सहयोग की अपील की है । परिवार ने बताया है कि इस बिमारी मे आयुष्मान कार्ड प्रयोग नही होता है इसलिए आयुष्मान कार्ड का प्रयोग नही कर सकते हैँ । हमने परिवार सीधे संपर्क के लिए परिवार रजनी का पूरा एड्रैस शेयर किया कि परिवार मुलत: गाँव - पुंडोरी, पोस्ट ओफिस - बच्छेलीखाल, जिला - टिहरी गढवाल के मूल निवासी हैँ ।














19 अक्टूबर 2021

तीन धारा ढाबे में मजदूरी करने वाले पिता की लाडली बिटिया कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए #बोनमैरो_ट्रांसप्लांट के लिए एक बार पुनः हॉस्पिटल में भर्ती तो करा लिया था  लेकिन 8 लाख रुपयों की ब्यवस्था करना बेबस पिता के लिए इतना भी आसान नहीं था । फिर समूण परिवार के सदस्यों, अनुयायियों और दान दाताओं की ओर से अगली सुबह हॉस्पिटल में जा कर 60,000/- हजार रुपयों की छोटी सी सहायता की एवँ आगे भी हर सम्भव प्रयासरत था । कुछ दानराशि डायरेक्ट परिवार के एकाउन्ट में भी ट्रांसफर हुई थी  जिसका सम्पूर्ण विवरण सभी के  साथ साझा किया गया ।













21 अक्टूबर  2021
समूण परिवार के सभी सदस्यों, अनुयायियों और दान दाताओं के सहयोग से रजनी के ईलाज के लिए 60,000/- प्रदान किये गए हालांकि 8 लाख की तुलना में यह दान राशि बहुत कम  थी लेकिन हमारा प्रयास अभी भी जारी था लक्ष्य था कि कम से कम 1 लाख की सहायता कर पाएं । रजनी के इलाज के लिए दान एकत्रित करने में सम्मानित सदस्य अनुराग चौहान जी के प्रयास सराहनीय रहे थे  एवं 60,000 कैश भी स्वयं अनुराग जी द्वारा हॉस्पिटल में जाकर प्रदान किए थे  । कुछ सदस्यों के माध्यम से रजनी की पिता जी के एकाउन्ट में डायरेक्ट ट्रांसफर की गई।















 26 अक्टूबर  2021
रजनी के इलाज के लिए समूण फाउंडेशन के सदस्यों, दान दाताओं एवं अनुयायियों की ओर से रुपए 1,11,000 की आर्थिक सहायता रजनी के पिता जी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए थे । इसके साथ ही लगभग समूण फाउंडेशन के निवेदन पर पुन्डोरी गांव के प्रवासियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए 3,00,000 की सहायता राशि डायरेक्ट गब्बल सिंह जी के एकाउन्ट में ट्रांसफर किए जो कि अपने आपमें काबिलेतारीफ थे  । यदि हर गांव के ग्रामीण मिलकर अपने गांव में निर्धन परिवारों की सहायता के लिए इसी तरह से आगे आए तो उत्तराखंड के हर गांव में कोई बेबस न रहे । इस तरह से कुल 4 लाख से अधिक का दान प्राप्त हो चुका  था ।
#समूण_परिवार अपने सभी सदस्यों, दानदाताओं एवं अनुयायियों का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं कि जब कभी भी किसी जरूरतमंद के हितार्थ आपसे निवेदन किया गया आप ने बढ़ चढ़कर दान दिया जिसके लिए हम आपके प्रति अपनी कृतज्ञता एवं धन्यवाद प्रकट करते हैं । बिना आपके सहयोग के कुछ भी सम्भव नही इसलिए अपना आशीर्वाद एवं प्यार इसी तरह से बनाए रखें ताकि हम कुछ और मुरझाए हुए भी चेहरों पर खुशी की समूण प्रदान करने में सफल हो सकें। 








v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2649759801825716/2649759648492398/



No comments:

Post a Comment