Wednesday, 28 September 2022

चमोली गढ़वाल के गाँव में बांटे मास्क, सैनिटाइजर, ओक्सीमीटर कोविद हेल्प |

 

DATED: 24  MAY 2021 (MONDAY) 

चमोली गढ़वाल के ग्राम भटोली में 1 मास्क का पैकेट, ग्राम देवलगढ़ में 2 पैकेट मास्क और 2 ऑक्सीमीटर व ग्राम चौखाल में 10 लीटर सेनेटाइजर और 2 पैकेट मास्क के दिए गये | कोरोना प्रभाव को देखते हुए हर व्यक्ति से मिलना संभव नहीं था इसलिये उक्त गांवों में यह सामग्री पहुंचा दी गई थी ।

समूण परिवार के कर्मठ सदस्य विजय मोहन पैन्यूली जी द्वारा समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र ल्वाह, चमोली में मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर इत्यादी बांटे गए।




No comments:

Post a Comment