DATED: 01 JUN 2021 (TUESDAY)
कुमारी हिमांती पुत्री स्वर्गीय श्री पदमेंद्र सिंह निवासी ग्राम डिंड टोक, पैनो घाटी, रिखणीखाल ब्लॉक पौडी गढ़वाल के बुज़र्ग दादा दादी तक समूण परिवार की टीम द्वारा राशन पहुंचाया गया । आपको बता दें कि हिमांती पेट की गंभीर बीमारी से ग्रसित है जिसका इलाज ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों द्वारा कोटद्वार में चल रहा था ।
कुमारी हिमांती पुत्री स्वर्गीय श्री पदमेंद्र सिंह के के परिवार के लिए हमे कुल 1501 रुपये का दान प्राप्त और 1694/- का परिवार तक राशन खरिद कर पहुँचा दिया गया था । आपको बता दें कि हिमांती पेट की गंभीर बीमारी से ग्रसित है जिसका इलाज ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों द्वारा कोटद्वार में चल रहा है । बुजर्ग दादा दादी के सिवाई बच्चो की रेख देख करने वाला कोई नही है और परिवार की आर्थिक स्तिथी बहुत कमजोर होने के कारण घर के जरुरी सामान खरिदने तक के पैंसेँ नही थे ।
No comments:
Post a Comment