Wednesday, 28 September 2022

गोदामबरी देवी जी को सामूण फाउंडेशन के द्वारा राशन उपलब्ध कराई गई।

 

DATED: 24  MAY 2021 (MONDAY)

गांव मठूयल, विकास खंड जखोली, जिला रूद्रप्रयाग में  स्वर्गीय जीत सिंह की पत्नी गोदामबरी देवी अपने परिवार में अकेले सदस्य हैं। कुछ समय पहले पहले इनके पुत्र की मृत्यु हुई और उसके बाद उनके पति की। परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं था । इनकी जानकारी मिलते ही समूण फाउंडेशन के द्वारा इनको राशन उपलब्ध कराई गई।


No comments:

Post a Comment