Saturday, 24 September 2022

मास्क, सैनिटाइजर ऑक्सीमीटर टेम्परेचर चेक मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ साथ राशन इत्यादि वितरण किए गए।

 

DATED: 19  MAY 2021 (WEDNESDAY)

 समूण फाउंडेशन की विभिन्न टीमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए एवँ इस बीमारी की चपेट में आये लोगों के सहायतार्थ मास्क, सैनिटाइजर ऑक्सीमीटर टेम्परेचर चेक मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ साथ राशन इत्यादि वितरण कर रहे थे  ।उस टाइम भी रुद्रप्रयाग एवँ आसपास के गांवों में टीम कमल जोशी एवँ रोहित डिमरी द्वारा उपरोक्त सभी सामान वितरित किए गए थे । 



  

     



No comments:

Post a Comment