DATED: 31
MAY 2021 (MONDAY)
कोरोना की दूसरी लहर से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित निर्धन, असहाय एवं विधवा महिलाओं के परिवारों को लगातार उत्तराखंड के कई जिलों में समूण फॉउंडेशन द्वारा मास्क, ऑक्सीमीटर , सैनिटाइजर एवं राशन की किटें वितरित की गई एवं साथ में गांव गांव जा कर गांव वासियों को समूण फाउंडेशन की टीम जागरूक भी किया गया । गांव के बुद्धिजीवी लोग, समाजसेवी समूण फॉउंडेशन के इस पुनीत कार्य में स्वागत और आभार प्रकट कर रहे थे और अन्य संस्थाओं एवं सक्षम व्यक्तियों को भी इस तरह के कार्य करने हेतु समूण फॉउंडेशन का उदाहरण देकर मदद के लिये आगे आने को कह रहे थे हमारा उद्देश्य था इस महामारी में हम ज्यादा से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित परिवारों की मदद करना, गांववासियों को जागरूक करना था ।
ग्राम पैठाणी जिला पौड़ी गढ़वाल के लिए उस दिन भेजी गयी समूण। सवारी वहान चालक मनोज जी के सहयोग से ग्रामवासी भुप्पी रावत जी व् ग्राम प्रधान जी के निवेदन पर १०० सेनेटाइजर व् २०० मास्क भेजे गए।
No comments:
Post a Comment