DATED: 20 MAY 2021 (THUSRDAY)
देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एडमिट हुए पेशेंट के साथ रह रहे अटेंडेंस को खाने की बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था , जिसको मद्देनजर रखते हुए 100 व्यक्तियों के लिए प्रतिदिन के हिसाब से समूण परिवार की समर्पित सदस्य #वंदना_रावत जी अपने घर में खाना बना रही थी। और मरीजों के अटेंडेंट्स तक पहुंचा रही थी।
मानवता की सेवा के प्रति वंदना जी का यह प्रयास वास्तव में सराहनीय था
No comments:
Post a Comment