DATED: 16TH APRIL 2021 (FRIDAY)
हम से जो भी जुड़ता है वह हमारे #समूण_परिवार का सदस्य बनकर हमारे परिवार का अभिन्न अंग बन जाता है और जब कभी भी अपने परिवार का कोई सदस्य मुश्किल दौर से गुजर रहा होता है तो ऐसे समय में हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने परिवार के सदस्य के दुख सुख में उसका साथ दें।
ऐसे ही हमारे परिवार की एक कर्मठ सदस्य जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने के कारण उनकी वर्तमान दयनीय स्तिथि को देखते हुए छोटी सी सहायता राशि रु5000/- उनके एकाउन्ट में ट्रांसफर कर दिए गए हैं ।
अमीरी गरीबी और सुख दुख जीवन के हिस्से है और कभी कभी हम जीवन में
जब कठिन दौर से गुजर रहे होते हैं तो अपने दिल की बात किसी अपनो को भी नहीं बता
पाते हैं, इसलिए
समूण परिवार से जुड़े और दूसरों के सहयोग के साथ साथ जब कभी आप अपने आप को अकेला
पाए तो #समूण_परिवार को
अपने परिवार समझकर अपनी समस्या साझा करें और हम हर संभव सहयता से आपके दुख सुख में आपका साथ
निभाएंगे।
No comments:
Post a Comment