Wednesday, 21 September 2022

जरुरत मन्दो को राशन पहुंचया गया और उस को भी किया गया

 DATED: 08  MAY 2021 (SATURDAY)

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि वर्तमान समय कितना कठिन और विषम परिस्थितियों से भरा हुआ है। ऐसे में जरूरत है हम सभी को आगे आकर एक साथ मिलकर काम करने की और जरूरतमंदों तक मदद पहुँचाने की।

इसी सिलसिले में हमेशा की तरह समूण फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के 3 जिलों में राशन एवं मेडिकल कीटों का वितरण किया गया । जिसके तहत देहरादून से समूण फाउंडेशन इस मुहिम की शुरुआत कर चुका था ।

जिसकी तस्वीरें आपके सामने हैं। समूण परिवार अपनी पूरी तत्परता एवं लगाव के साथ कोशिश की थी कि इन विषम परिस्थितियों में हम मानव जाति की सहायता करें और जरूरतमंदों तक अवश्य सामग्री पहुंचाएं। हमने इन सामग्रियों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए इन सभी सामग्रियों को सैनिटाइज कर जरूरतमंदों के साथ वितरित किया गया ।


v  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2488222817979416&id=116774188457636










No comments:

Post a Comment