DATED: 16TH APRIL 2021 (FRIDAY)
आकाश और सागर की पढ़ाई के लिए दोनों के अकाउंट में 5-5 हजार की सहायता राशि के रूप में कुल 10,000 ट्रांसफर कर दिए हैं और आगे भी हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं । आपको बता दें कि नाबलिक सागर और आकाश के सर से माता-पिता दादा जी का साया उठ गया है और वृद्ध दादी जी के ऊपर इन दोनों नौनिहालों के पालन पोषण की जिम्मेदारी आ गई है लेकिन दादी जी के पास आमदनी का कोई स्रोत न होने के कारण यह बच्चे कष्टदायी जीवन जीने पर मजबूर हैं।
]
No comments:
Post a Comment