DATED: 23 MAY 2021 (SUNDAY)
वरुण खत्री जी के परिवार को आशा प्लाट, छिदरवाला, देहरादून में मास्क सैनिटाइजर व राशन की किट प्रदान की गई। लम्बे समय से खराब तबीयत और कोई काम ना होने के चलते उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी। इसलिय उनके निवेदन पर ऋषिकेष टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और उन तक राशन पहुंचया गया था।
No comments:
Post a Comment