Wednesday, 28 September 2022

पैरालाइज के शिकार वीरेंद्र सिंह नेगी के परिवार को राशन उपलब्ध कराई गई।

 DATED: 26  MAY 2021 (WEDNESDAY)

ग्राम कोटी,  विकास खंड जखोली, जिला रूद्रप्रयाग में वीरेंद्र सिंह नेगी, जो कि 4 साल से पैरालाइज के शिकार हैं तथा इनकी सुनने की शक्ति भी कम है इनके साथ उनकी पत्नी तथा दो बच्चे रहते हैं जिनका पालन पोषण करना इनके लिए काफी मुश्किल हो रहा था । इनका आय का साधन कुछ भी नहीं है तथा परिवार में कोई भी कमाने वाला नहीं है इनकी पारिवारिक स्थिति काफी दयनीय है । इनकी जानकारी मिलते ही समूण फाउंडेशन के द्वारा इनको राशन उपलब्ध कराई गई।



No comments:

Post a Comment