Wednesday, 21 September 2022

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में राशन बितरण किया गया

 DATED: 08  MAY 2021 (SATURDAY)

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित निर्धन एवं असहाय परिवारों को आज देहरादून में समूण फॉउंडेशन द्वारा राशन की किटें वितरित की गई। इस महामारी में हम ज्यादा से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित परिवारों की मदद कर सकें, ताकि हर घर मे चुला जलता रहे और कोई भी भूखा ना सोए। 

इस दौरान समूण टीम द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया ताकि कम से कम लोग कोरोना से संक्रमित हो और संक्रमण की चैन टूटे । हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस महामारी से जल्द से जल्द देश मुक्त हो और फिर से वही विद्यालयों में छात्र-छात्रों की किलकारियां गूंजे, बाजार गुलजार हो। मेले सजे, ठेलियाँ घूमे। 



  ADDITONAL LINKS

v  https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2488250637976634&id=116774188457636


No comments:

Post a Comment