सर से माता पिता का साया उठ जाने के बाद अपने ताऊ जी के साथ राह रहे केशव और आरुषि की शिक्षा दीक्षा के लिए समूण फाउंडेशन की ओर से दोनों बच्चों को 5500 रुपया के दो चेक की आर्थिक सहायता उनके घर जाकर प्रदान की गई, और आगे भी इन बच्चों की पढ़ाई के लिए समूण फाउंडेशन हर संभव प्रयासरत है ।
समूण परिवार इन दोनों बच्चों की सुखद जीवन एवं उज्जवल भविष्य की
कामना करते हैं ।
No comments:
Post a Comment