DATED: 03 JUN 2021
(THURSDAY)
देहरादून के महेंत इंद्रेश होस्पिटल मे लगातार समूण परिवार की टीम कोरोना पेसेंटस तक लगातार खाना पहुंचा रहा था। इन कोरोना पेसेंट मे अधिकतर येसे लोग थे जिनके पास दवाई खरिदने तक के पैंसे नही थे तो वह हमारी टीम से दवाई खरिदने हेतु सहयोग मांग रहेँ थे और हम भी मानवता का धर्म निभाकर जितना हो सकता था पेंसेटोँ तक दवाईयाँ पहुँचा रहे थे ।
यह सब सम्भव हो पा रहा था उन सभी करुण हर्दय के दान दाताओँ द्वारा जो समूण मे मानवता की सेवा हेतु निरंतर दान कर रहे थे ।
https://www.facebook.com/116774188457636/posts/2513691872099177/
No comments:
Post a Comment