Monday, 11 January 2021

समाजसेवी श्री दर्शन लाल आर्य जी के माध्यम से ₹8000/- का दान प्राप्त हुआ

उत्तराखँडी भाषा, साहित्य और सँस्क्रति के साथ साथ पहाडी भोजन को देश विदेश मे पहचान दिलाने के लिए एँव समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले घनसाली, टिहरी गढ़वाल के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित समाजसेवी श्री दर्शन लाल आर्य जी के माध्यम से ₹8000/- का दान प्राप्त हुआ।

देश मे महाराष्ट्र और उत्तराखँड के साथ साथ विदेशोँ मे जापान जैसे देशोँ मे अपना स्वयँ का होटल ब्यवसाय मे बहुत सारे उत्तराखँडी बेरोजगारो को नौकरी देने से लेकर उनका मार्गदर्शन करना एँव उत्तराखँडी भोजन को विश्व स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने के लिए फुडॅ फेस्टिवलोँ का आयोजन करना तथा अपने रेस्टोरेंटो मे उत्तराखडी भोजन बनवा कर प्रमोट करना दर्शन लाल आर्य जी की उत्तराखँड प्रेम को दर्शाता है।

गांव - ढुंग , पोस्ट ऑफिस - बसजयाल गावं , पट्टी - गयारहगावं , तहसील - घनसाली के मूल निवासी दर्शन लाल आर्य जी विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर एवं स्वयं के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं।

आपकी उत्कृष्ट छवि तथा सामाजिक एवं मानवीय कार्यों के प्रति लगाव और जरूरतमंदों के लिए सहयोग की भावना से आप समूण परिवार के साथ जुडे हैं जो हमारे लिए खुशी एवँ गर्व की बात है ।

हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप जैसे सम्मानित लोगों का समूण परिवार के साथ जुड़ने से हम अधिक से अधिक जरूरतमंदों के मुर्झाये हुए चेहरों पर एक छोटी सी खुशी लाने में सफल होंगे ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

 


No comments:

Post a Comment