Date: 04 Dec 2020
माननीय प्रधानमंत्री जी Narendra Modi
आपका कहना है कि देश मे सबसे तेज गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है लेकिन
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सबसे अंतिम गांव ओसला के ग्रामीणों का
कहना है कि हमारे गांव का नंबर कब आएगा ?
महोदय स्थिति यह है कि
जब गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उसे नजदीकी हॉस्पिटल तक ले जाने के
लिए इस तरह से मीलों पैदल चलकर डंडियों में कुर्सी के सहारे बांधकर कंधों
में ले जाया जाता है लेकिन बहुत कम ऐसे खुशनसीब होते हैं जिन्हें समय पर
उपचार मिल पाता है ।
आशा करते हैं कि यह वीडियो आप तक पहुंचे और
इस गांव में भी बिजली, सड़क और प्रार्थमिक उपचार के लिए एक छोटा सा
चिकित्सालय जैंसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
https://www.facebook.com/watch/?v=146948960100583
No comments:
Post a Comment