Monday, 11 January 2021

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र रूमधार में लगातार प्रशिक्षण लेने वाले बालिकाओं एवं महिलाओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र रूमधार में लगातार प्रशिक्षण लेने वाले बालिकाओं एवं महिलाओं की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है । अभी तक 27 महिलाएं एवं बालिकाओ ने रजिस्ट्रेशन करवाया है एवँ सिलाई सिख रही हैं । 
 
महिला सशक्तिकरण की दिशा में समूण परिवार का यह प्रयास बहुत जल्द दूसरे जिलों में भी शुरू किया जाएगा क्योंकि महिला सशक्तिकरण से ही होगा आर्थिक विकास। 

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
 



 

No comments:

Post a Comment