Sunday, 26 November 2017

SPONSOR A STUDENT FOR HIGHER EDUCATION

SAMOON FOUNDATION IS WORKING FOR THE HUMANITY. MEMBERS OF SAMOON FAMILY ARE ALWAYS READY TO HELP UNDERPRIVILEGED, DEPRIVED, DEPRESSED, DESTITUTE MANKIND.
ONE OF THE OBJECTIVES OF SAMOON FOUNDATION IS TO PROVIDE SCHOLARSHIP TO THE BRILLIANT STUDENTS BUT POOR FROM FAMILY BACKGROUND.
WE HAVE DISBURSED 37 SCHOLARSHIPS IN THE MONTH OF AUGUST ON THE EVE OF INDEPENDENCE DAY TO THE SELECTED STUDENTS OF MORE THAN 6 SCHOOLS.
IN CONTINUATION OF THIS SAMOON FOUNDATION IS GOING TO DISTRIBUTE SCHOLARSHIP OF RS. 51,000/- TO THE SELECTED NEEDY STUDENTS FROM ONS GOVT. DEGREE COLLEGE DEVPRAYAG. THE SCHOLARSHIP WILL BE EQUAL TO ANNUAL FEES EXPENDITURE OF THE STUDENT.
SPONSOR A STUDENT FOR HIGHER EDUCATION

TEAM SAMOON

Help for Smt. Dauna devi for medical treatment

दौना देवी जी जब बकरी चुगा कर आ रही थी तो आंख में मोतियाबिंद होने के कारण देख नही पाई और ढंगार में गिर गई जिससे पैर और हाथ मे मल्टी फ्रैक्चर और सर में बहुत सी जगहों पर गहरी चोट लगी है । दौना देवी जी को समूण सदस्य इंदु भंडारी जी ने तत्काल 108 की मदद से ऋषिकेश के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया । डॉक्टर ने बाहर से सिटी स्कैन करने को कहा जिसके लिए दौना देवी के पास पैसे नही थे । 

समूण परिवार की ओर से बाहर से दवाई और जांच के लिए ₹ 6000/- की छोट्टी सी सहायता प्ररदान की गई ।
हम दौना देवी जी के शीघ्र स्वास्थ्य सुधार हेतु भगवान से प्रार्थना करते है ।


"टीम समूण"

Help for Ramnath's Daughter marriage

रामनाथ जी के बेटी की शादी 23 नवम्बर 2017 को थी लेकिन इस गरिब परिवार के पास बेटी की शादी करने के लिए पैसेँ नही थे । रामनाथ जी 150 फीट के कच्चा सा घर जो कि मिट्टी का बना हुआ है और दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है । रामनाथ जी जँगल से घास लकडी ले कर गुजारा करते है ।

रामनाथ जी को बेटी की शादी के लिये शहर के कई गणमान्य लोगों द्वारा मदद की गई जिसमे LED TV, 4 कुर्सियां, सिलाई मशीन, 2 प्रेस, रजाई, तकिया, बेड सीट 2 - 2 सेट, डिनर सेट, सिलिंग फैन तथा कुल 28,500, (16700 + 5500 रुपये नगद तथा 6100 रुपये चैक द्वारा) प्रदान किया गया । 

समूण परिवार ने रामनाथ जी को बेटी की शादी के लिए 6100/- रुपये की एक छोटी सी सहयोग चेक के माध्यम से प्रदान किया । 



"टीम समूण" 

Small help for Late Surveer Singh's family

6 नवम्बर 2017 को शुरवीर सिंह चौहान जी की प्रधान एन्क्लेव, बुरारी दिल्ली मे आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी । वह ग्राम किरोड, पट्टी भरपूर, टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी थे और दिल्ली मे टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे । उनके परिवार मे उनके वृद्ध पिता, पत्नि, 11 साल की एक लड़की - ऋषिका ओर 9 साल का एक लड़का आयुश है, ऋषिका कक्षा 5 और आयुष कक्षा 3 मे है । उनकी धर्मपत्नी मुन्नी देवी के ऊपर अब दोनों बच्चों की पढाई एँव परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी आ गयी है ।
समूण परिवार के सदस्योँ एँव अनुयायियोँ की ओर से रुपये 23,151/- की छोटी सी सहायता राशी मुन्नी देवी जी के खाते मे डिपोजिट कर दिये गये है ।
आपके इस दुख मे समूण परिवार आपके साथ है | भगवान आपको यह क्षति सहने की शक्ति प्रदान करेँ और हम बच्चोँ के उज्जवल भविश्य की कामना करते है ।




 

Late Surveer Singh Chauhan found dead on 7th November 2017 in his bed while he was sleeping. He was a taxi driver in Delhi and belongs to Village – Kirod, Patti Bharpoor. Tehri Garhwal. 
Now Munni Devi and her 2 kids are alone and no one is there to support her family. Member of Samoon family and its followers have contributed a small amount of Rs.23,151/- for her family.

"TEAM SAMOON"

Help for Sarswati devi to open tailoring shop

श्यामपुर ऋषिकेश के गुलजार फार्म मे किराये के मकान मे रह रही सरस्वती देवी के पति एक औटो चालक थे जिनकी एक दुर्घटना मे म्रत्यु हो गयी थी । सरस्वती देवी जी के एक पुत्र शिवम और पुत्री सरस्वती है और दोनो स्कूल मे पढाई कर रहे है । घर मे कमाने वाला कोई नही है और 2-2 बच्चोँ की पढाई की जिम्मेदारी सरस्वती देवी के उपर है इसलिए सरस्वती देवी ने एक सिलाई की दुकान खोलने का निर्णय किया । समूण परिवार की ओर से सरस्वती देवी की दुकान हेतुु एक शिलाई मशीन एँव कुछ अन्य सामान खरिद कर प्रदान किये गये, ताकि इस लघु उध्योग के माध्यम से वह अपने परिवार का भरण - पोषण कर सके । 
समूण परिवार सरस्वती देवी और बच्चोँ के उज्जवल की कामना करतेँ है ।



Sarswati Devi's husband was an auto driver who was passed away in a road accident. She has one son Shivam & daughter Sarswati are studying in primary school. Since there is no source of income in the family so sarswati devi ji has decided to open a tailoring shop in Shyampur Rishikesh.
Samoon Foundation has provided one tailoring machine and some other instruments which are required to run the tailoring shop so that she can full fill the basic needs of her family.
Thank you, everyone, for your support and trust with Samoon family.

Thank you,
Team Samoon

लोकगायक द्रष्टीहीन दँपत्ति सँतराम और आनंदी देवी के घर का पुनर्णिमाण और शौचालय के निर्माण का कार्य सँपन्न

द्रष्टीहीन दम्पति लोकगायक संतराम जी और उनकी धर्मपत्नि आनंदी देवी जी के वेहतर जीवन यापन हेतु घर का पुनरुद्धार, बाथरूम और शौचालय के निर्माण मे आये खर्च रुपये 55,000/- का सम्पुर्ण भुगतान श्री दरबान सिँह रावत के एकाउँट मे ट्राँसफर कर दिये गये है जिनके निर्देशन में यह कार्य सम्म्पन्न हुआ ।
यह द्रष्टीहीन दम्पत्ति बहुत ही दुखदायी जीवन यापन करने पर मजबूर थे लेकिन अब शायद इस छोटी सी मदद से उनके जीवन मे कुछ खुशियाँ आये ।



सभी दान दाताओँ का पुन: अभार ।
"टीम समूण"
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

Monday, 6 November 2017

Helping hand for Prachi's liver surgery

राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर में अध्ययनरत श्रीनगर की छात्रा प्राची पडियार , श्री विजय सिंह पडियार जी की बालिका है जो होमगार्ड में सेवारत हैं। प्राची सरस्वती शिशु मंदिर , सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर की पूर्व में छात्रा रह चुकी है और फिर GGIC श्रीनगर से इंटर करने के बाद अब पॉलिटेक्निक कर रही है। प्राची पहले से ही काफी मेधावी बालिका रही है, जिनका स्वास्थ्य विगत कुछ समय से खराब था , डॉक्टर द्वारा उनका स्वास्थ्य गिरने का कारण उनका लीवर में ब्लॉकेज होना बताया गया है । जो कि 80 % छतिग्रस्त हो चुका है | तुरंत ट्रीटमेन्ट और शायद उसे बदलने की अवश्यकता है । वे काफी समय से जॉलीग्रांट अस्पताल देहरादून में भर्ती है और डॉक्टर ने उन्हें दिल्ली ILBS दिल्ली रेफ़र करने का परामर्श दिया है , जिसके साथ ही इलाज के लिए अत्यधिक धन राशि ( 20-25 लाख ) की आवश्यक्ता है ।
आप से इंसानियत के नाते विनम्र निवेदन है कि प्राची को एक नई जिंदगी देने हेतु सहयोग के हाथ बढ़ाये |
दिल्ली के ILBS होस्पिटल मे पॉलिटेक्निक श्रीनगर की छात्रा प्राची पडियार की दिनाँक 28/09/2017 को सफलतापुर्वर्क सर्जरी सम्पन हुयी, प्राची अब स्वस्थ है और बेड मे शिफ्ट हो गयी है । अभी तक ६ लाख रुपये खर्च हो चुके है। समूण परिवार के सदस्योँ एँव अनुयायियोँ की ओर से एक छोटी सी सहायता रुपयेँ 40700 प्राची के पिताजी विजय जी के खाते मे ट्रांसफर कर दिये गये है
हम प्राची के जल्द स्वस्थ होने हेतु भगवान से प्राथना करते है ।

टीम समूण