DATED: 23 MAY 2021 (SUNDAY)
ग्राम सभा कोठियाडा , विकाश खंड - जखोली , रुद्रप्रयाग में मास्क, सैनिटाइजर और ऑक्सीमेटर, वितरित करते हुए समूण फाउंडेशन की रुद्रप्रयाग टीम
DATED: 23 MAY 2021 (SUNDAY)
ग्राम सभा कोठियाडा , विकाश खंड - जखोली , रुद्रप्रयाग में मास्क, सैनिटाइजर और ऑक्सीमेटर, वितरित करते हुए समूण फाउंडेशन की रुद्रप्रयाग टीम
DATED: 23 MAY 2021 (SUNDAY)
हर एक जान को बचाने के लिए हम हर संभव प्रयासरत थे । Samoon Foundation ने कुर्न गांव के ग्राम प्रधान पुष्पा रावत जी के निवेदन पर दो ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर गांव में ही ऑक्सीजन बेड की सुविधा की गई । पुष्पा रावत जी की तरह जागरूक प्रधान बनते हुए यदि आपके गांव में भी आपको ऑक्सीजन सिलेंडर या ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता है तो तुरंत समूण फाउंडेशन से संपर्क करें हम आप तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे ताकि ऑक्सीजन के अभाव में किसी की जान न जाए ।
हमारा प्रयास था कि गाँवो मे ही कोविड मरिजोँ का ईलाज हो जिसके लिए उन्हे बडे शहरोँ मे ना जाना पडे इसलिए समूण फाउंडेशन के माध्यम से उन गाँवोँ मे ओक्सीजन बेड उपलब्ध करवाया जा रहा थे जहाँ पर अधिक कोविड पेसेंट है और लोगोँ को साँस लेने मे दिक्कतेँ हो रही थी।
ADDITONAL LINKS
https://www.facebook.com/116774188457636/posts/2503012866500411
DATED: 22 MAY 2021 (SATURDAY)
आज दिनाँक 22.05.2021 को रुद्रप्रयाग टीम द्वारा ग्राम सभा बुडना, नौसारी, विकास खण्ड - जखोली, रुद्रप्रयाग में गांव वालों को मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर के साथ-साथ राशन भी वितरित की गई और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया।
v https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2502672636534434&id=116774188457636
DATED: 22 MAY 2021 (SATURDAY)
समूण फाउंडेशन की देहरादून टीम द्वारा मोबाइल वैन के माध्यम से खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर लोगों के लिए खाने के पैकेट वितरित किए गए और साथ ही महंत इंद्रेश हॉस्पिटल और दून हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों एवं उनके साथ रह रहे अटेंडेंट्स को खाना पहुंचाया गया, यह क्रम पिछले कई दिनों से लगातार जारी था।
v https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2502636996537998&id=116774188457636
DATED: 22 MAY 2021 (SATURDAY)
आज दिनाँक 22/05/ 2022 को समूण फाउंडेशन की टिहरी टीम द्वारा ग्राम पंचायत पाख पन्यांकोटी, घनसाली, टिहरी गढ़वाल में निःशुल्क मास्क, सेनेटाइजर और ऑक्सीमीटर का वितरण किया गया एवं कोरोना संक्रमण से कैसे बचें औऱ संक्रमण की चैन को ब्रेक करने हेतु जागरूक किया गया।
DATED: 22 MAY 2021 (SATURDAY)
गढ़वाल एवं कुमाऊँ मण्डल में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर एवं राशन की किटें वितरण अभियान में आज दिनाँक 22/05/2021 को समूण फॉउंडेशन द्वारा डालधार अखोड़ी में निःशुल्क मास्क, सेनेटाइजर एवं ऑक्सीमीटर का वितरण किया गया और साथ ही समस्त ग्राम वासियों को जागरूक भी किया गया|
DATED: 22 MAY 2021 (FRIDAY)
दिनाँक 21/05/2021 को समूण फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत सौड़ पट्टी भिलंग घनसाली टिहरी गढ़वाल में गरीब, असहाय, विधवा महिलाओं एवं जरूरत मन्द परिवारों को राशन की किटें, मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर आदि निःशुल्क वितरित किये गये ताकि लोग घरों से बहार ना आये और संक्रमण की इस चैन को ब्रेक कर खुद को, गांव को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सकें एवं लोगों को जागरूक किया गया की किस तरह से हम कोरोना संक्रमण से बचें और अपने गांव, अपने राज्य, अपने देश को किस प्रकार कोरोना संक्रमण की इस महामारी से मुक्त करें।
ADDITONAL LINKS
v https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2501943103274054&id=116774188457636
DATED: 22 MAY 2021 (SATURDAY)
दून हॉस्पिटल और महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के साथ-साथ सड़क पर खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीब, असहाय और बेबस लोगों को भोजन के डिब्बे वितरित किए गए ।
समूण फाउंडेशन की देहरादून टीम प्रत्येक दिन 100 लोगों के लिए खाना बना रही है और इन्हें वितरित कर रही थी । धीरे धीरे लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही थी ।
DATED: 21 MAY 2021 (FRIDAY)
आज दिनांक 21/05/ 2021 को ग्राम जाखाल, विकासखंड जखोली रुद्रप्रयाग में समूण के सम्मानित सदस्य विशन सिंह जी द्वारा माक्स सैनिटाइजर आदि वृद्ध व जरूरतमंद लोगों को बांटे गए।