Wednesday, 14 December 2022

Financial assistance was provided to Prem Lal to help him open a grocery shop.

 Date- 14/12/2022

A small effort can make a big difference for humanity. Mr. Prem Lal, a resident of Karakhedi, Ghansali, Uttarakhand, has reached out to us and all of you for a little help. 


Mr. Prem Lal used to work in Delhi for an extended period until his health declined, forcing him to return to his village. Despite trying odd jobs in the village, his prolonged illness prevents him from adequately supporting his family, including his four young children. With no breadwinner in the household and the children being underage, Mr. Prem Lal's health continues to deteriorate. In light of these circumstances, Mr. Prem Lal sought assistance from the Samoon Foundation. While it's said that feeding a hungry person is virtuous, teaching them to earn their living is even more so. While a meal satisfies for a day, learning sustains for a lifetime. With this ethos, the Samoon Foundation resolved to aid Mr. Prem Lal by establishing a tailoring shop in his village, enabling him to sustain his family. Family members will also support Mr. Prem Lal in this endeavour. Severely impacted by a serious illness, Mr. Prem Lal and his family have received support from the Samoon Foundation and Mr. Ramesh Indradutt Naithani to set up a tailoring shop near his home. The grand opening is scheduled for Wednesday, 14th December 2022, at 11 AM. Mr. Prem Lal expressed delight upon receiving the necessary supplies for the shop. The Samoon Foundation remains dedicated to serving humanity. 










गाँव - करखेडी, घनसाली, टिहरी गढवाल निवासी प्रेमलाल जी दिल्ली मे छोटी मोटी नौकरी करते थे और लम्बे समय तक दिल्ली मे काम किया लेकिन जब तबियत खराब हुई थी सब कुछ छोडकर गाँव आ गये और गाँव मे ही ध्याडी मजदूरी करके अपना गुजर-बसर कर रहे थे, लेकिन लंबी बीमारी के चलते  वो  अपने परिवार व अपने चार नाबालिग बच्चों का पालन पोषण करने में असमर्थ थे  । 

बच्चे अभी नाबालिक थे;  और घर मे कमाने वाला कोई नही था , प्रेमलाल जी की तबियत भी दिन प्रतिदिन और खराब होती जा रही थी  इसलिए प्रेमलाल जी ने समूण फाउंडेशन से मदद की गुहार लगाई  थी । कहते हैँ कि किसी भूखे को रोटी खिलाना बहुत पुण्य का काम है, लेकिन उससे भी पुण्य का काम है उसे रोटी कमाने का तरीका सिखाना जाय। अगर आप किसी को रोटी खिलाते हैं तो उसका पेट एक दिन के लिए भरेगा, लेकिन अगर किसी को रोटी कमाने का तरीका सिखा देते हैं तो वो जीवन भर अपना पेट भर सकता है। इसी को मध्यनजर रखते हुए समूण फाउंडेशन ने प्रेमलाल जी के लिए गाँव मे ही एक प्रचुन की दुकान खोलने का निर्णय लिया था  ताकि  इस दुकान से जो भी आमदनी हो उससे प्रेमलाल जी अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेँ । और इस काम मे परिवार के सदस्य भी प्रेमलाल जी का साथ दे सकते हैं ।

गम्भीर बीमारी से पीड़ित श्री प्रेम लाल जी एवँ परिवार के जीवन यापन हेतु समूण फाउंडेशन द्वारा श्री रमेश इंद्रदत्त नैथानी जी के सहयोग से प्रेमलाल जी के लिए उनके घर के पास ही एक परचून की दुकान खोलने हेतु सामान पहुंचा दिया गया था  ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। दुकान का विधिवित उद्घाटन बुधवार यानी 14 दिसम्बर 2022 को किया गया । हमें आशा है प्रेमलाल जी इस दूकान के माध्यम से अपने परिवार का भरण पोषण के साथ ही अपनी दवाईयों का खर्च उठाने के सफल होंगे । 

उन के जरुरत के मुताबित जो भी उन्हें दुकान चलने के लिए सामग्री चाहिए थी सभी सामग्री उन की दुकान तक समूण टीम के सदस्य द्वारा पहुंचा दी गई थी , दुकान का सामग्री पा कर प्रिम लाल जी खुस थे। मानवता की सेवा के लिए समूण परिवार सदा समर्पित,

www.samoonfoundation.org



Sunday, 13 November 2022

Certificates were distributed by the local MLA, Shri Bharat Singh Chaudhary Ji, at SCTI Jakholi, Rudraprayag.

DATE:13th November 2022

The Samoon Computer Centre in Rudraprayag has been offering computer education to children for the past six months. During this event, certificates of appreciation were distributed by the respected legislator, Mr. Bharat Singh Chaudhary. Esteemed members of the Rudraprayag community, including Mr. Vachpati Semwal, Mr. Darmiyan Jethwala, and Mr. Devaraj Bangari, were present during the certificate distribution ceremony. The event was attended by Mr. Sudarshan Singh Panwar, a distinguished associate of the Samoon Family, along with Mr. Jitendra Jadhdhari and Nikita Bartwal, who manages computers in Rudraprayag. We aspire that the children benefiting from the Samoon Computer Centre’s education will achieve great heights in their future careers, cherishing the Samoon Family as a small memory and a beacon of hope in their lives. Our ongoing endeavour is to establish a computer centre in every district of Uttarakhand, introducing children to basic computer knowledge from an early stage, ensuring their readiness for the future. In today's digital era, the earlier we impart technological skills to our children, the better equipped they will be to face forthcoming challenges.










समूण कंप्यूटर सेंटर में प्रमाणपत्र वितरण: रुद्रप्रयाग के युवाओं को डिजिटल भविष्य के लिए सशक्त बनाना

DATE:13th November 2022

युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण हेतु SAMOON FOUNDATION (समूण परिवार - समूण फाउंडेशन) के बैनर तले संचालित Samoon Computer Training Institute - SCTI जखोली, रुद्रप्रयाग में रविवार दिनांक 13 नवंबर 2022 को 6 महीने का कंप्यूटर बेसिक कोर्स पूर्ण कर चुके दूसरे बैच के प्रशिक्षणार्थियों को क्षेत्रीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी जी के द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किये गए । 

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे

समूण कंप्यूटर सेंटर रुद्रप्रयाग में पिछले छः महीने से कंप्यूटर सीख रहे बच्चों को क्षेत्र के सम्मानित विधायक श्री भरत सिंह चौधरी के हाथों प्रणाम पत्र वितरित किए गए।

#samoonfoundation #bharatsinghchaudhary #education #rudraprayag #samoon  SAMOON FOUNDATION (समूण परिवार - समूण फाउंडेशन)  Samoon Computer Training Institute - SCTI  Samoon Sewing Training Centre - SSTC,

                                             


www.samoonfoundation.org



Monday, 17 October 2022

Financial assistance was provided for the wedding of a poor girl.

 DATED: 01 FEBRUARY 2022 (TUESDAY)

समूण फाउंडेशन द्वारा एक बार फिर से ग्राम तिमली विकासखंड जखोली रुदप्रयाग की गरीब कन्या की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की और यह पुण्य-पुनीत कार्य समूण परिवार के वरिष्ठतम समर्पित सदस्य श्रीमान सुदर्शन सिंह पंवार जी के सौजन्य से प्रदान की गई थी । समूण परिवार कन्या को शादी की शुभकामनाओं के साथ उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।









https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2742552632546432/2742552065879822

An amount of ₹20,000 was sent as financial assistance for the wedding of a girl from another underprivileged family.

 DATED: 31 JANUARY 2022 (MONDAY)










v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/a.776147779186937/2741660935968935/

At the request of the institution, the repair work of the cowshed was carried out by Samoon Foundation at a total cost of ₹32,000.

 DATED: 30 JANUARY 2022 (SUNDAY)

गोवंश का इतिहास मनुष्य और सृष्टि के प्रारम्भ से शुरु होता है, पृथु मनु ने गोदोहन किया और पुथ्वी पर कृषि का प्रारंभ किया और यह धरा पृथ्वी कहलाई । मानव संरक्षण, कृषि और अन्न उत्पादन में गोवंश का अटूट सहयोग और साथ रहा है, इसी कारण हर एक शास्त्र वेद पुराण गोमहिमा से भरे है, लेकिन आज गाय की जो दुर्दशा हो रही है वह बहुत ही अमानवीय एँव दयनीय है । 

आज लोग जब तक गाय दूध देती है तब तक गाय को पालते हैं और जैसे ही गाय दूध देना बंद कर देती है तो घर से निकाल देते हैं और सड़कों पर लावारिस छोड़ आते हैं ।यदि गाय वापस घर आने की कोशिश करती है और घर के समीप आती है तो लोग लाठी-डंडों से मार मार कर भगा देते हैं। बहुत दिनों तक सडकोँ पर भूखी और प्यासी रहते हुए आँखों से आँशु बहते है और कभी कभी गाडी के एक्सीडेँट से घायल गाय यही  सडक के किनारे तडप तडप कर दम तोड देती है ।

करोड़ों रुपयों के बजट भी गाय के अच्छे दिन नहीं ला सके। मौजूदा चुनाव व राजनीति का प्रमुख दांव गौमाता की दुर्दशा का अंदाजा गौशालाओ व सड़को पर आए दिन दुर्घटनाओं में गाय की अकाल मृत्यु से लगाया जा सकता है । आज हालात ये है कि इस मूक पशु के संरक्षण की ज़िम्मेदारी लेने को कोई सरकार कोई संगठन तैयार नही,गाय सिर्फ राजनीति के नारों मे जरूर ज़िंदा है। सरकार चाहे तो सड़को, राजमार्गो व गली मोहल्लों में भूख-प्यास व बीमारियों से मरती गायों का ज़िला स्तर पर चारागाह व सरकारी भूमि मे संरक्षण कर सकती है, जँहा गोबर व गौमूत्र से जैविक खाद व जैविक कीटनाशक बनाए जा सकते हैं। सरकार गौमूत्र, वर्मी कम्पोस्ट व वर्मीवाश का उत्पादन कर सस्ती दरों पर किसानों को उपलब्ध करा सकती है । 

मनुष्योँ की भलाई एँव सेवा के लिए बहुत सारी सँस्थाएँ कार्य कर रही है लेकिन गौ माता की सेवा के लिए देवप्रयाग मे एक सँस्था अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा एक गौशाला अरण्यक गौशाला केंद्र का निर्माण किया गया है जहाँ पर वह बेसहारा और लावारिश गायोँ की देख रेख कर रहेँ जिसकी हम भुरी भुरी प्रशंसा एँव सराहना करते हैँ । उस समय  मे आई बारिश  के कारण गौशाला का टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया था।  जिसकी मरम्मत  के लिए सँस्था द्वारा हमारी सँस्था “समूण फाउंडेशन” से सहयोग मांगा गया था। समूण फाउंडेशन ने इस संबंध मे अपने सम्मानित सदस्यों एव् अपने सोशल  प्लेट फोरम पर इस सम्बंध मे पोस्ट शेयर कर सहयोग मांगा। 










समूण फ़ाउंडेशन के सौजन्य से देवप्रयाग में "अरण्यक जन सेवा संस्था" द्वारा संचालित गौशाला के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण हो चुका था । इस गौशाला के रिपयरिंग हेतु संस्था के निवेदन पर "समूण फाउंडेशन" द्वारा कुल 32,000/- के लागत से मरमत का कार्य करवाया गया था  । आज मतलबी प्रवृत्ति के मनुष्य के कारण दर-दर भटकती अबोल गाय माता धूप, बारिश, ठंड से दर दर भटकने पर मजबूर है और कभी कभी गाड़ी की टक्कर दुर्घटना का शिकार हो जाती है ऐसे बेजुबान गौमाता की रक्षा के लिए अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा देवप्रयाग में यह गौशाला चलाया जा रहा है। अरण्यक जन सेवा संस्था एवँ समूण परिवार परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों का बहुत बहुत आभार।















v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2740769186058110/2740768959391466/


Rohit, who is suffering from a serious illness, was given a cheque of ₹11,000, and an additional ₹5,100 was directly transferred to his bank account.

 DATED: 22 JANUARY 2022 (SATURDAY)

12 जनवरी 2022 को समूण फाउंडेशन को ग्राम बोगा सेमवाल गांव मलेथा कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के श्री प्रकाश चंद्र बडोनी जी का एक निवेदन पत्र प्राप्त हुआ जो कि उनके पुत्र रोहित को बचाने हेतु सहयोग के लिए निवेदन करते थे  की पुत्र रोहित बडोनी लिवर की गम्भीर बीमारी से पीड़ित है, जोकि पिछले कई समय से दिल्ली बसन्त कुंज हॉस्पिटल में भर्ती था  डॉक्टरों का कहना था  कि अगर समय रहते रोहित के लिवर का ट्रांसप्लांट न हुआ तो रोहित का जीवन बचाना मुश्किल है , लिवर ट्रांसप्लांट हेतु खर्चा 18 से 20 लाख आयेगा जो कि प्रकाश चंद्र बडोनी जैसे निर्धन परिवार के लिये असम्भव था।

रोहित को नवजीवन देने हेतु समूण फाउंडेशन अपने सम्मानित सदस्यों से विनम्र निवेदन किया और अपनी क्षमता अनुसार रोहित के ईलाज हेतु नवजीवन दान देने हेतु रोहित बडोनी के खाता संख्या या समूण फाउंडेशन के खाता में धनराशि जमा कर मदद मांगी थी। 










22 जनवरी 2021 
हालाँकि हम बहुत बडी धनराशी एकत्रित नही कर पाएँ थे लेकिन कहते हैँ कि बुंद बुंद से घडा भरता है और एक छोटी सी धनराशी का चेक रुपये 11,000 /- दिल्ली के ILBS होस्पिटल मे जा कर प्रदान किए ग़ए और डारेक्ट रुपये 5100 रोहित के एकाउंट मे ट्रंसफर किए गये थे । इस तरह से समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्योँ की ओर से रुपये 15,100 का सहयोग प्रदान किया गया था । 
समूण परिवार मे दान करने वाले सभी दान दाताओँ का अभार और रोहित के जल्द स्वस्थ होने हेतु भगवान से प्रार्थना भी की थी। 











https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2733682080100154/2733680240100338

With the kind support of esteemed members Anurag Chauhan Ji and Sita Payal Ji, immediate ration and tarpaulin were purchased and provided to the affected family.

 DATED: 22 JANUARY 2022 (SATURDAY)

समूण फाउंडेशन की सदस्य श्रीमती सीता पयाल जी को बाल्मिकी बस्ती ऋषिकेश में एक गरीब परिवार की अत्यंत दयनीय स्थिति के बारे में पता चला जिनकी झोपड़ी की छत से बारिश के कारण पानी टपक रहा था और परिवार के लिए पास झोपड़ी को ढकने के लिए एक त्रिपाल खरीदने तक के पैसे नहीं थे और साथ ही राशन भी उपलब्ध नही था। सम्मानित सदस्य अनुराग चौहान जी और सीता पयाल जी के सौजन्य से उक्त परिवार को तत्काल राशन और त्रिपाल खरीद कर प्रदान किया गया। 






Saturday, 15 October 2022

Track suits were made for the children of Samoon Adarsh Vidyalaya, Osla, to help them during the winter season.

DATED: 03 JANUARY 2022 (MONDAY)

समूण   आदर्श विद्यालय ओसला के बच्चों   के  लिए सर्दी   हेतु  ट्रेक सूट बनाए गए जिसका इनिशियल भुगतान 46,350/- कर दिया गया  था । समूण आदर्श विद्यालय  में पढ़ने वाले अति निर्धन परिवार के बच्चों को पढ़ाई, यूनिफार्म और स्टेशनरी इत्यादि निशुल्क प्रदान की गई हें और यह सब आप दान दाताओं के सहयोग से संभव हो पाया था । 












ADDITONAL LINKS

v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2717228065078889/2717227841745578/

Financial assistance of ₹16,000 was provided for the girl's wedding.

 DATED: 01 JANUARY 2022 (SUNDAY)

कन्या की शादी में समूण परिवार की ने  ग्राम सभा बरसीर, जखोली रुद्रप्रयाग में सहयोग हेतु समूण परिवार के समर्पित सदस्य अनिल जी ने आज 16800 चेक प्रदान किया गया  यह सहयोग समूण परिवार के वरिष्ट सदस्य श्री सुदर्शन सिंह पंवार जी के सौजन्य से प्रदान किया गया। 







ADDITONAL LINKS

v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/a.776147779186937/2715245155277180/

On the occasion of Folk Culture Day, certificates were distributed at the Samoon Computer Training Institute, Godadhar Akhori, Tehri Garhwal.

 DATED: 24 DECEMBER 2021 (FRIDAY)

अखोडी, टिहरी गढ़वाल में 24 दिसम्बर 2022 को केंद्र के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में तथा विद्यर्थियों द्वारा 6 माह का कोर्स पूर्ण कर चुके सभी बच्चों को उत्तराखण्ड के गाँधी स्व इंद्रमणि बाडोनी जी की जयंती(लोक संस्कृति दिवस) पर पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री मोहन सिंह गाँववासी  एवं समस्त क्षेत्र की गरिमामय उपस्थिति मेँ प्रमाण पत्र वितरित किये गए । यह केंद्र उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी जी को समर्पित है और उन्ही के नाम पर पिछले 1 वर्ष से संचालित हो रहा है जिसको खुलवाने में श्री बचन सिंह रावत जी एवँ श्री विजय मोहन पैन्यूली जी का विशेष योगदान रहा तथा श्री रमेश इंद्रदत्त नैथानी जी के सौजन्य से केंद्र संचालित हो रहा है । श्री नैथानी जी केंद्र के संचालन हेतु प्रतिमाह समूण में आर्थिक सहयोग प्रदान करते हैं। 








ADDITONAL LINKS

v  https://fb.watch/ayhN6AhdYL/



At Jaiveer Memorial Satya Mahavidyalaya, Dangi Nailchami, Bhilangna, Tehri Garhwal, scholarships of ₹3,000 per student were awarded to meritorious students. Additionally, they were motivated and guided for education and proper career selection.

 DATED: 24 DECEMBER 2021 (FRIDAY)

शास्त्रोँ मे 5 दानो (भूमि दान, गौ दान, अन्न दान, कन्या दान और विद्या दान) को महादान की श्रेणी में रखा गया है, जिनमे विद्या दान को श्रेष्ठ दान माना जाता है, क्योंकि यही एक ऐसा दान है जो बांटने से और अधिक बढ़ता है | दान से मनुष्य में विद्या, विनय और विवेकशीलता के गुण आते हैं जिससे समाज और विश्व का कल्याण होता है भारतीय संस्कृति में सदियों से गुरु शिष्य परंपरा में विद्यादान चला आ रहा है , इसी विचारधारा के साथ समूण फाउंडेशन द्वारा पिछले कई वर्षों से गरीब किन्तु मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता रहा है साथ ही करियर काउंसलिंग के शिवर लगाकर विद्यार्थिओं को बेहतर करियर चुनने के लिए मार्गदर्शित करते है। 
अभी तक बहुत सारे मेधावी किंतु निर्धन विद्यार्थियों को समूण फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति वितरित की जा चुकी हैं और इसी क्रम में  दिनांक 23/12/2021 को जयवीर मैंमोरियल सत्य महाविद्यालय डांगी नैलचामी, भिलंगना, टिहरी गढ़वाल के 10 चयनित मेधावी विद्यार्थिओं को रु3000/- प्रति विद्यार्थी के रूप में कुल 30,000/- की छात्रवृत्ति प्रदान की गई  थी और साथ ही विद्यार्थीयो को बेहतर शिक्षा हेतु मोटिवेट एवं उचित करियर चयन हेतु मार्गदर्शित किया गया था ।
आओ हम और आप साथ मिलकर ऐसे बच्चों को शिक्षा का उपहार दें जो किन्ही कारणों से पढ़ाई नहीं कर पा रहे है या ऐसे परिवार जो अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है । येसे बच्चों को शिक्षा का दान दें ताकि यह बच्चे शिक्षित होकर अपने परिवार, समाज और देश को एक नयी दिशा दे सकें। आज के बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं इसलिए हमें उनकी बेहतर शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और साथ ही कोशिश करेँ कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
यह छात्रवृत्ति समूण परिवार - समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से प्रदान की गई थी। 










ADDITONAL LINKS

v  https://www.facebook.com/samoonforhumanity/photos/pcb.2706960912772271/2706959832772379/


Guddi Devi, a poor and underprivileged woman injured in a bear attack, was given a cheque of ₹11,000 as financial assistance.

 DATED: 12 DECEMBER 2021 (SUNDAY)

भालू के हमले से घायल गरीब एवँ निर्धन महिला गुड्डी देवी निवासी ग्राम सभा बुढना एकलिंग, रुद्रप्रयाग को मिलने समूण फाउंडेशन की टीम श्रीनगर बेस हॉस्पिटल पहुंची और गुड्डी देवी जी के ईलाज के लिए एक छोटी सी सहायता राशि के रूप में 11,000 का चेक प्रदान किया । इससे पूर्व भी समूण फाउंडेशन द्वारा गुड्डी देवी जी के परिवार को सहयोग किया गया ।
गुड्डी देवी जी के पति पिछले 12 सालों से बीमार हैं जिनके इलाज के लिए गुड्डी देवी जी मेहनत मजदूरी करके इलाज का खर्च जुटा रही थी लेकिन स्वयं भालू के हमले से घायल गुड्डी देवी जी के पास स्वयं के इलाज के साथ साथ पति के इलाज के लिए आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया था। 




 



ADDITONAL LINKS

v  https://fb.watch/aAYmpNjNfl/