Friday, 27 January 2023

कृष्णकांत एवं कीर्तिकान्त की पढाई हेतु 3-3 हजार का चेक प्रदान किया।

 

दिनांक सोमवार 19 सितम्बर2022

कृष्णकांत एवं कीर्तिकान्त की पढाई हेतु 3-3 हजार का चेक प्रदान किया। 
 
28 अगस्त 2022
ग्राम – सिमखेत, पोस्ट ऑफिस – पावौ, पट्टी – घुड़दौसयौँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी शकुंतला देवी जी का 28 अगस्त को एक निवेदन पत्र प्राप्त हुआ जिनके  पति की ह्रदयघात से मृत्यु हो गई थी और तब से परिवार के ऊपर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा  था । शकुंतला देवी जी को बच्चोँ के लालन पोषण एँव शिक्षा के लिए परेशानियोँ का सामना कर रही था और समूण फाउंडेशन से निवेदन किया गया कि उनके बच्चोँ की पढाई हेतु सहयोग किया जाय।



19 सितम्बर2022

शकुंतला देवी जी के दो बच्चों क्रष्णकांत और क्रितिकांत की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत समूण फॉउन्डेशन मदद हेतु प्रयासरत किया गया ।  शिक्षा का दान महादान में से एक है इसलिए यदि आप भी इस परिवार की सहायता करना चाहते था उनसे सहयोग हेतु सोशल मिडिया पर पोस्ट के माध्यम से सहयोग हेतु अपील की गई थी।
जिस पर संस्था ने तत्काल संज्ञान लिया और दोनों बच्चों कृष्णकांत एवं कीर्तिकान्त की पढाई हेतु 3-3 हजार का चेक प्रदान किया और आगे भी हर संभव बच्चों की शिक्षा हेतु मदद करने का आश्वासन दिया।
शकुंतला देवी जी ने समूण फॉउन्डेशन के सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट किया और संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की।
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा के लिए समूण फाउंडेशन पिछले कई सालों से कार्य कर रही है और हर साल गरीब पृष्ठभूमि के चयनित बच्चों को ₹3000 की छात्रवृत्ति देकर उनके शिक्षा में सहयोग प्रदान करती है।

v  https://youtu.be/_6JVCzs6PRA


क्षेत्रीय विधायक का दौरा

 

दिनांक शनिवार 10 सितम्बर2022,

अपने क्षेत्र भ्रमण दौरान माननीय विधायक जी समून आदर्श विद्यालय ओसला उत्तरकाशी पहुंचे और समूण फाउंडेशन द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक कार्यों को सराहना एवँ प्रशंसा की । उत्तरकाशी, पुरोला क़े क्षेत्रीय विद्यायक दुर्गेश लाल जी के क्षेत्रभ्रमण के दौरानसमूण आदर्श विद्यालय ओसला में दिए जा रहे बेहतरीन निशुल्क शिक्षा की प्रशंसा की गई।




100 जोड़ी मौजे वितरित किए गए।

 दिनांक सोमवार05 सितम्बर2022

 शिक्षा का दान करने वाले महान होते हैं ।

शिक्षक के रुप मे वे भगवान होते हैँ ॥

शिक्षक दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ !!!

प्राथमिक विद्यालय - गाजा, ब्लॉक - रिखणीखाल ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल में सम्मानित सदस्य मनोज नेगी जी के सौजन्य से समूनफाउंडेशन के द्वारा100 जोड़ी मौजे वितरित किए गए ।




v  https://www.facebook.com/116774188457636/posts/pfbid02VwVxKHUbvE8XD1PtLD8yfKGXCxVr3Vpk5WJN6a8AZtZWq29MTojnve3LqearhJqgl/?sfnsn=wiwspmo



कंप्यूटर सर्टिफिकेट वितरण प्रोग्राम

 15अगस्त2022 

केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात अपना कम्प्युटर कोर्स पुर्ण कर चुके विध्यार्थियोँ को सर्टिफिकेट वितरण भी किए गए और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभात फेरी रैली निकली गई जिसमें केंद्र में अध्यनरत प्रशिक्षणार्थियों के साथ क्षेत्रीय जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

समूण परिवार अपने सभी सदस्योँ, दान दाताओँ और अनुयायियोँ का ह्रदय की गहराईयोँ से आभार प्रकट करतेँ है जिनके अतुल्यनीय सहयोग और आशिर्वाद से समूण फाउंदेशन मानवता की सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर होते जा रहा है । यह सब आपके आशिर्वाद और सहयोग से ही सम्भव हो पा रहा है । 




प्रभात फेरी निकालते हुए समूण टीम, विद्यार्थी एँव क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासी

भारत की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव को समस्त देशवासी हर्षोलास के साथ मना रह था । समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए विश्व गुरु और आत्मानिर्भर भारत के पथ पर अग्रसर आज सम्पुर्ण भारतवर्ष तिरंगामय हो चुका था ।

महिला शसक्तिकरण, शिक्षा, और युवाओँ को कौशल प्रशिक्षण की  दिशा मे कार्यरत समूण उंडेशन द्वारा संचालित सभी केंद्रोँ मे तिरंगा फहराया गया और प्रभातफेरी निकाली गयी । समूण सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र - अखोडी के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रभात फेरी निकालते समूण टीम, विध्यार्थी एँव क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। 






v  https://fb.watch/gRkRyFCJ6j/

https://fb.watch/gRkTrXjt3U/


महिला सशक्तिकरण,आत्मनिर्भर बनाने हेतु समूण का एक और सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र

 

दिनांकरविवार14अगस्त2022

जून माह में समूण फाउंडेशन के संस्थापक एवं समूण के वरिष्ठतम सदस्य श्री रमेश इन्द्रदत्त नैथानी जी की एक मुलाकात दुबई में हुई और उत्तराखण्ड के गाँधी स्व. इन्द्रमणि बडोनी जी की स्मृति में महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र गोदाधार में खोलने पर चर्चा हुई और तत्कात समूण के सभी सदस्यों से चर्चा कर सुनिश्चित किया गया की 14अगस्त 2022से विधिवत संचालितकिया गया। 

03 जुलाई 2022

03 जुलाई 2022 सुबह 8 बजे उत्तराखँड के गाँधी स्वर्गिय इंद्रमणी बडोनी जी की स्मृति मे और सम्मानित सदस्य श्री रमेश इंद्रदत्त नैथानी जी के सौजन्य से अखोडी टिहरी गढवाल में समूण सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र के लिए सिलाई मशीनें अखोडी सेंटर में पहुंच चुकी गई थी 




14 अगस्त 2022

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 76वेँ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा है कि नारी शक्ति का योगदान आगामी 25 सालों में भारत को विकासशील देशों से बढ़कर अब विकसित देशों की लिस्ट में समलित करने में अहम भूमिका रेखांकित करने वाला है ।आज हम पुलिस में देखें, हमारी नारीशक्ति लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रही है। हम जीवन के हर क्षेत्र में देखें, खेल-कूद का मैदान देखें या युद्ध की भूमि देखें, भारत की नारी शक्ति एक नए सामर्थ्य, नए विश्वास के साथ आगे आ रही है।

आने वाले 25 सालो में नारीशक्ति पर हम जितना ध्यान देंगे, जितना ज्यादा अवसर हम हमारी बेटियों को देंगे, जितनी सुविधाएं हमारी बेटियों के लिए केंद्रित करेंगे, आप देखना वो हमें बहुत कुछ लौटाकर देंगी। वो देश को इस ऊंचाई पर ले जाएगी कि हमारे सपने और तेजस्वी, ओजस्वी और दैदीप्यमान होंगे ।

इसी उद्देश्य के साथ उत्तराखंड के ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु उन्हें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए समूण फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से कार्यरत है । इसी कड़ी में 14 अगस्त को सम्मानित सदस्य और संरक्षक श्री रमेश इंद्रदत्त नैथानी जी के सौजन्य और कर कमलों से उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जन्मस्थली अखोडी में एक और "सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र" का शुभारंभ किया गया ।

इस केंद्र के उद्घाटन से पहले ही बड़ी संख्या में निकटवर्ती गांवों की महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया और सिलाई बुनाई सीखने हेतु उत्सुकता दिखाई । हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के इस उद्देश्य में यह केंद्र मील का पत्थर साबित होगा । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बसुमती घणाता जी, श्री महावीर प्रसाद बडोनी जी तथा संस्था के उपाध्यक्ष श्री विजय मोहन पैन्यूली जी, कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र नेगी जी, महासचिव मनोज पालीवाल जी वरिष्ठ सदस्य मनोज नेगी जी एवँ महिपाल रावत जी, केंद्र प्रबंधक श्री विक्रम शाह जी, एवं समस्त क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधी एवँ गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे ।












Thursday, 26 January 2023

पेड़ों से है रिश्ता हमारा" कार्यक्रम

 

दिनांक शुक्रवार 22जूलाई2022

कार्यक्रम 25 जुलाई को श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस पर शुरू हुआ यह पौधरोपण कार्यक्रम अगले कुछ दिनों तक चला और हर साल की भांति इस साल भी एक हजार पौधों के पौधरोपण के लक्ष्य को हम सफलतापूर्वक पूर्ण करने में सफल हुए ।

1000 पौधों के सफलतापूर्वक पौधरोपण और पेड़ बनने तक उनकी देखभाल हेतु हम ग्रामीणों और विद्यालयों के साथ मिलकर उनकी निजी और सार्वजनिक भूमि यह पौधरोपण कार्यक्रम करते हैं । 2 दिनों तक राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज मुन्नाखाल, साकनिधार, सौड़पानी, कुर्न, चिलपड, मुन्नाखाल अवाणी आदि गांवों में 600 पौधों का सफलतापूर्वक पौधरोपण किया गया था  । इस बार के निरक्षण पर हमने पाया कि पिछले वर्षों में लगाए गए पौधे आज पेड़ बनकर खड़े । थे जो परिवार अपने पौधों को पेड़ बनाने में सफल होते थे  उन्हें संस्था की ओर से सम्मान पत्र भी दिया जाता है ।

प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाएँ और पेड बनने तक उसकी देखभाल करेँआज हम स्वार्थ के लिए पेड़ तो काटते है लेकिन पेड़ लगाना भूल जाते है जिससे ग्लोबल वार्मिग की समस्या आज इतनी उग्र होती चली जा रही है । आओ हम सब मिलकर अपने जीवन मे एक पौधा अवश्य लगाएं और पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करें 






27 जुलाई 2022

उत्तराखंड के#लोकपर्व‌_हरेलााके सुभ अवसर पर 1000 पौधों के पौधरोपण के अभियान में समूण फाउंडेशन की टीम द्वारा#कुर्नगांव, पट्टी भरपूर, टिहरी गढ़वाल के ग्रामीण के साथ मिलकर भी पौधरोपण किया गया ।



v  https://fb.watch/gP_G9Wdk0m/

v  https://fb.watch/gP_HWnbtpk/

v  https://fb.watch/gP_KvV3Cri/


Wednesday, 25 January 2023

बच्चियों को मासिक धर्म के बारे में करें जागरूक

 

दिनांक शुक्रवार 24जून 2022

बच्चियों को मासिक धर्म के बारे में करें जागरूक, ताकि सेहत से न हो कोई समझौता:-इसी उद्देश्य के साथ Samoon Foundationउत्तराखंड के विभिन्न जिलों में पगारिया वेलफेयर फाउंडेशन के साथ मिलकर मेंस्ट्रुपीडिया कॉमिक बुक वितरित करके बालिकाओं एवँ महिलाओं को जागरूक कर रही है । इसी क्रम में Samoon Computer Training इंस्टिट्यूट रुद्रप्रयाग द्वारा गवर्मेंट इंटर कॉलेज तिलकनगर सुमाड़ी, तिलवाड़ा में अध्यारन 9 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं को मेंस्ट्रुपीडिया बुक वितरित की गई तथा टिहरी गढवाल के अखोड़ी में THDC के सौजन्य से संचालित सिलाई सेंटर मेंसिलाई सीख रही महिलाओं एवं बालिकामेंस्ट्रुपीडिया बुक वितरित की गई थी 

महिलाओं के जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है-पीरियड्स। एक ऐसी प्रक्रिया जिसके बारे में जानते हुए भी इसे छुपाया जाता है, इसके बारे में बात करने से हिचकिचाया जाता है। जबकि पीरियड्स के बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है, खासकर तब जब किशोरियों में इस प्रक्रिया की शुरुआत हो। पहली बार पीरियड्स के होने पर बच्चियों के मन में घबराहट, असमंजस, डर और चिंता भी उपजती है। इस समय होने वाला असंतुलन उन्हें और भी डरा देता है क्योंकि वे इसके बारे में कम जानती हैं। ऐसे में उन्हें सही और उचित जानकारी देना न केवल इस प्राकृतिक प्रक्रिया को लेकर उनके मन से असमंजस को हटा देता है, बल्कि उसे पीरियड्स के दौरान सामान्य जीवन जीने में भी मदद करता है।






आरुषि व केशव की शिक्षा जिम्मेदारी



दिनांक शुक्रवार 24 जून 2022

दिनांक 24/06/2022 समूण फॉउंडेशन ऋषिकेश द्वारा ढालवाला स्थित संस्कार सृजन विद्यालय में कक्षा पांच व कक्षा तीन में अध्यनरत अनाथ भाई-बहिन आरुषि दवाण व केशव दवाण का सम्पूर्ण वार्षिक शैक्षणिक शुल्क तेईस हजार पांच सौ साठ रूपये (23,560/-) का भुगतान  विद्यालय को चेक के माध्यम से  किया गया था ।

आरुषि व केशव मूल रूप से ग्राम पंचायत बोरगांव, पट्टी दोगी, टिहरी गढ़वाल के निवासी हैं जिनके माता पिता का देहांत बहुत पहले हो चूका था  व ढालवाला निवासी इनके ताऊ भीम सिंह दवाण द्वारा इन बच्चों का लालन-पालन किया जा रहा था। भीम सिंह जी की भी आर्थिक स्तिथि बहुत अच्छी नहीं  थी वह पेशे से एक  टेलर हैं जो की बमुश्किल अपने स्वयं के तीन बच्चों का लालन-पालन व शिक्षण कर पा रहे थे ऐसे में आरुषि व केशव की शिक्षा का अतिरिक्त खर्च वहन करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो रहा था ऐसे में समूण फॉउंडेशन ने आगे आकर इन बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी स्वयं पर लेकर पिछले शैक्षिण सत्र 2021-2022 में विद्यालय को इनकी वार्षिक फीस हेतु रु०  ग्यारह हजार (11000/- ) का  किया भुगतान गया व  दिनांक  24.06.2022 को वर्तमान शैक्षाणिक सत्र 2022-2023 की सम्पूर्ण वार्षिक फीस 23560/- का चेक विद्यालय के प्रधानाचार्य  श्रीमती सुनीता देवी के साथ प्रबंधक हिमांशु पंवार को आरुषि व केशव के ताऊ भीम सिंह दवाण व ताई संजू देवी की मौजूदगी में सुपुर्द किया गया । समूण फॉउंडेशन की ओर से कार्यालय संचालिका संतोषी बलोनी व सदस्य कमल जोशी मौजूद रहे ।

प्रधानाचार्य ने कहा की समूण फॉउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है व उम्मीद जताई कि आगे भी इन बच्चों के लिए समूण फॉउंडेशन सहयोग करती रहेगी। 

समूण फॉउंडेशन पिछले 6 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अधिक कार्य कर रही थी  जिसमे प्रतिवर्ष 100 बच्चों हेतु कुल 3 लाख रूपये की वार्षिक छात्रवृत्ति वितरण व् ग्राम अखोडी जिला टिहरी एवं ग्राम सुमाड़ी जिला रुद्रप्रयाग में दो वृहद कम्प्यूटर सेंटर सहित जिला उत्तरकाशी के सुदूर गाँव ओसला में समूण आदर्श विद्यालय के नाम से विद्यालय संचालित कर रहा है, जिनसे कई ग्रामीण बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।

समूण परिवार

मानवता की सेवा हेतु समर्पित






https://fb.watch/gPo7QAmrSh


योग दिवस पर योग,रहें निरोग का संदेश ग्रामीणों एवँ जनमानस तक पहुंचाया.

 

दिनांक मंगलवार 21जून 2022

समूण सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र चमोली में प्रशिक्षण ले रही महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा केंद्र में योग दिवस मनाया और करें योग,रहें निरोग के संदेश को ग्रामीणों एवँ जनमानस तक पहुंचाया।




https://www.facebook.com/116774188457636/posts/pfbid0ozH7fNbGFd8YmFvvckMvgN7Z



दिब्यागँ किशनलाल के लिए आर्थिक मदद,

21 अप्रैल 2022

 ग्राम पंचायत- पाव, पोस्ट ऑफिस -न्यूली, जिला - टिहरी गढ़वाल ,के मूल निवासी बुजुर्ग माता जी श्रीमती बसंती देवी जी का निवेदन जैसे पत्र प्राप्त हुआ था  जिसमे उन्होने बताया था  कि पति का देहांत के बाद पूर्ण रुप से विकलाँग बेटे के पालन पोषण की जिम्मेदारी उनके उपर आ गयी  थी ।उनके दो पुत्र है बड़ा बेटा ध्याड़ी मजदूरी करते है और छोटे वाले बेटे १०० % विकलांग है अभीउनकी आयु ३६ वर्ष थी  और घर परिवार में उनके विकलांग बेटे की आजीविका हेतु कोई साधन नहीं था ।किशनलालजी का १०० % विकलांग होने के कारण उनका अभी तक आधार कार्ड भी नहीं बना था  इस कारण उनको विकलांग पेंशन भी नहीं मिल पाती थी  ।बसंती देवी जी बुजुर्ग महिला हैं और इस उम्र में उनको इन सब परेशानियोंसे जूझना पड़ रहा था  और इनकी आर्थिक स्तिथि काफी खराब थी  कि अब उनकी माँ के पास मदद मांगने के अलावा कोई चारा नहीं था । समूण परिवार इस माता जी की मदद के लिए हर सम्भव मदद की ठानी थी 





समूण परिवार की टीम दिब्यागँ किशन लाल के लिए एक होस्पिटल बेड, स्ट्रेचर, ब्लेंकेट्स, कपडे और राशन आदि सामग्री लेकर उनके गाँव - पाव, पोस्ट ऑफिस -न्यूली, जिला - टिहरी गढ़वाल पहुंची थी  ।आपको बता दें कि दिव्यांग किशन लाल पिछले 34 सालों से एक ही जगह पर लेटे लेटे अपना जीवन व्यतीत कर रहा है जिसको देखते हुए समूण फाउंडेशन ने उनके लिए एक मेडिकेटेड बैड भेजा था  जो उनके जरूरत के अनुसार मॉडिफाई किया गया था। 
हालांकि हम चाह कर भी दिव्यांग किशन लाल के लिए बहुत कुछ नही कर सकते लेकिन जितना भी किया किया गया  उससे अवश्य ही किशन लाल के जीवन मे थोड़ा परिवर्तन तो अवश्य आएगा ।





v  https://fb.watch/gPiosYJWIO/




Tuesday, 24 January 2023

स्कूल में सुरक्षा सामग्री इनस्टॉल की गई।

 दिनांक सोमवार 18 अप्रैल 2022

सला गाँव उत्तरकाशी जिले केअंतिम सीमावर्ती गांव होने के कारण विकास की मुख्य धारा सेअभी भी नहीं जुड़ पाया था ।इस गांव में आज भी बिजली, सडक, नेटवर्क, स्वास्थ्य एवँ  शिक्षाआदि जैसे मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नहीं हो पाई है, ऐसे में गांव वालों के निवेदन पर Samoon फाउंडेशन द्वारा गांव में बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु वहाँ पर समूणआदर्श विद्यालय  खोला गया और विगत 1 वर्ष से 200 बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे थे ।

ऐसे सीमावर्ती गांव में जहां पर पहुंचने के लिए आपको  16 किलो मीटर पैदल मार्ग से होकर जाना पड़ेगा वहां पर शहरों के प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाएं प्रदान करने हेतु हम प्रयासरत  है।हमने स्कूल में एक लाइब्रेरी का निर्माण कियाहै साथ ही सेफ्टी इक्विपमेंट जैंसे फायरएक्सटिंगशेर भी स्कूल में इंस्टॉल किए  थे ताकिआपातकालकी स्तिथी में आगजनी जैसी घटनाओं पर त्वरित काबू पा  सकें।भविष्य में हम वहां पर स्वयंकी स्कूल बिल्डिंग बनाकर स्मार्टक्लासेस के माध्यम से बच्चों को क्वालिटी एडुकेशन प्रोवाइड करने के लिए प्रयासरत हैं।