January 2023
समूण टीम द्वारा नए वर्ष 2023 के उपलक्ष में गरीब लोगों को कंबल वितरित किये गए जहां लोग जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में अपने घरों में रहते हैं वही समूण टीम द्वारा रात को सबसे पहले पूरे शहर में सर्वे कर खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीबों की सूची तैयार कर उन सभी व्यक्तियों कंबल वितरण किया गये । इस नेक कार्य को सफल बनाने वाले समूण के सभी सदस्यों का दिल से आभार, धन्यवाद,
समूण फाउंडेशन द्वारा लेबर कॉलोनी ऋषिकेश मे गरीब परिवारों को कम्बल बितरण किया गया जिस मे टीम से सदस्य दिनेश असवाल श्रीमती सीता प्रयास श्रीमती राजेश्वरी देवी जितेंद्र सिंह आदि लोग शामिल थे। इससे पहले भी आपको अवगत होगा कि 1 जनवरी 2023 के नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर भी समूण टीम के सदस्यों द्वारा बेसहारा और बेघर लोगों को भी कंबल वितरण किया गया था समूण परिवार के सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हैं उनके दिए गए दान के द्वारा ही यह कार्य संभव हो पाता है. समूण फाउंडेशन मानवता की सेवा हेतु समर्पित,
www.samoonfoundation.org
No comments:
Post a Comment