Wednesday, 25 January 2023

आरुषि व केशव की शिक्षा जिम्मेदारी



दिनांक शुक्रवार 24 जून 2022

दिनांक 24/06/2022 समूण फॉउंडेशन ऋषिकेश द्वारा ढालवाला स्थित संस्कार सृजन विद्यालय में कक्षा पांच व कक्षा तीन में अध्यनरत अनाथ भाई-बहिन आरुषि दवाण व केशव दवाण का सम्पूर्ण वार्षिक शैक्षणिक शुल्क तेईस हजार पांच सौ साठ रूपये (23,560/-) का भुगतान  विद्यालय को चेक के माध्यम से  किया गया था ।

आरुषि व केशव मूल रूप से ग्राम पंचायत बोरगांव, पट्टी दोगी, टिहरी गढ़वाल के निवासी हैं जिनके माता पिता का देहांत बहुत पहले हो चूका था  व ढालवाला निवासी इनके ताऊ भीम सिंह दवाण द्वारा इन बच्चों का लालन-पालन किया जा रहा था। भीम सिंह जी की भी आर्थिक स्तिथि बहुत अच्छी नहीं  थी वह पेशे से एक  टेलर हैं जो की बमुश्किल अपने स्वयं के तीन बच्चों का लालन-पालन व शिक्षण कर पा रहे थे ऐसे में आरुषि व केशव की शिक्षा का अतिरिक्त खर्च वहन करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो रहा था ऐसे में समूण फॉउंडेशन ने आगे आकर इन बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी स्वयं पर लेकर पिछले शैक्षिण सत्र 2021-2022 में विद्यालय को इनकी वार्षिक फीस हेतु रु०  ग्यारह हजार (11000/- ) का  किया भुगतान गया व  दिनांक  24.06.2022 को वर्तमान शैक्षाणिक सत्र 2022-2023 की सम्पूर्ण वार्षिक फीस 23560/- का चेक विद्यालय के प्रधानाचार्य  श्रीमती सुनीता देवी के साथ प्रबंधक हिमांशु पंवार को आरुषि व केशव के ताऊ भीम सिंह दवाण व ताई संजू देवी की मौजूदगी में सुपुर्द किया गया । समूण फॉउंडेशन की ओर से कार्यालय संचालिका संतोषी बलोनी व सदस्य कमल जोशी मौजूद रहे ।

प्रधानाचार्य ने कहा की समूण फॉउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है व उम्मीद जताई कि आगे भी इन बच्चों के लिए समूण फॉउंडेशन सहयोग करती रहेगी। 

समूण फॉउंडेशन पिछले 6 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अधिक कार्य कर रही थी  जिसमे प्रतिवर्ष 100 बच्चों हेतु कुल 3 लाख रूपये की वार्षिक छात्रवृत्ति वितरण व् ग्राम अखोडी जिला टिहरी एवं ग्राम सुमाड़ी जिला रुद्रप्रयाग में दो वृहद कम्प्यूटर सेंटर सहित जिला उत्तरकाशी के सुदूर गाँव ओसला में समूण आदर्श विद्यालय के नाम से विद्यालय संचालित कर रहा है, जिनसे कई ग्रामीण बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।

समूण परिवार

मानवता की सेवा हेतु समर्पित






https://fb.watch/gPo7QAmrSh


No comments:

Post a Comment