दिनांक सोमवार 18 अप्रैल 2022
मयंक और आदर्श के पिता पिछले कई सालों से लापता थे । सिंगल मदर्स घर का खर्चा और पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा सकती थी इसलिए समूण फाउंडेशन हमारे एक सम्मानित सदस्य की मदद से दोनों मेधावी भाई-बहनों को स्कॉलरशिप देकर पिछले 3 साल से परिवार का भरण-पोषण कर रहा है।
शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के लिए शिक्षा शुल्क मयंक और आदर्श के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया था । हम व्यक्तियों और संगठनों से भी विनम्र अपील करना चाहते हैं कि ग्रामीण उत्तराखंड में वंचित छात्रों की शिक्षा के लिए आपको जो भी समर्थन उपयुक्त लगे, कृपया आगे आएं।
No comments:
Post a Comment