DATED: 21 MAY 2021 (FRIDAY)
रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी व लस्या पट्टी के लिए वहाँ पर जमीनी स्तर पर कार्य कर रही टीम के
सम्मानित सदस्य अनिल जी को सामान सौंपते हुए।
DATED: 21 MAY 2021 (FRIDAY)
रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी व लस्या पट्टी के लिए वहाँ पर जमीनी स्तर पर कार्य कर रही टीम के
सम्मानित सदस्य अनिल जी को सामान सौंपते हुए।
DATED: 21 MAY 2021 (FRIDAY)
फॉउंडेशन द्वारा बेलेश्वर पट्टी केमर घनसाली टिहरी गढ़वाल में राहगीरों/साधु-संतों को मास्क, सेनेटाइजर बांटे गए और साथ मे जागरूक भी किया गया।
DATED: 21
MAY 2021 (FRIDAY)
भरवा, कटल, धनोल्टी विधानसभा, टिहरी गढ़वाल में मास्क सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर इत्यादी वितरित की गई । सेनेटाइजर वितरण हेतु गोपाल उनियाल जी, मनोज उनियाल जी, केशव सिंह रावत जी आदि लोगों का सहयोग प्रदान हुआ ।
DATED: 20 MAY 2021 (THUSRDAY)
देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एडमिट हुए पेशेंट के साथ रह रहे अटेंडेंस को खाने की बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था , जिसको मद्देनजर रखते हुए 100 व्यक्तियों के लिए प्रतिदिन के हिसाब से समूण परिवार की समर्पित सदस्य #वंदना_रावत जी अपने घर में खाना बना रही थी। और मरीजों के अटेंडेंट्स तक पहुंचा रही थी।
मानवता की सेवा के प्रति वंदना जी का यह प्रयास वास्तव में सराहनीय था
DATED: 19 MAY 2021 (WEDNESDAY)
उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार मुख्य #मेरी_बामणी से सुप्रसिद्धि प्राप्त करने वाले #नवीन_सेमवाल जी के निवेदन पर उन तक मास्क, सेनेटाइजर और ऑक्सीमीटर पहुंचाया गया । नवीन सेमवाल जी ने #समूण_परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों एवं दानदाताओं का इस नेक कार्य के लिए प्रशंसा एवँ सराहना की । #समूण_परिवार की ओर से नवीन सेमवाल जी का भी बहुत-बहुत आभार एवँ धन्यवाद ।
DATED: 19 MAY 2021 (WEDNESDAY)
DATED: 19 MAY 2021 (WEDNESDAY)
साँसो के अभाव मे किसी की साँसे नही रुकनी चाहिय ।
अपनी परवाह नही मगर, जान दुसरोँ की बचनी चाहिए ॥
ग्राम सभा कुर्न के सम्मानित प्रधान पुष्पा रावत जी के निवेदन पर सम्मानित सदस्य आयुश मित्तल के सौजन्य से ग्राम सभा कुर्न के लिए 2 ओक्सीजन सिलेंडर विद फ्लो मीटर, मास्क, पाईप, ओक्सीमीटर, सेनेटाईजर, टम्परेचर चेक मशीन इत्यादि भेज दिए गये थे ।
DATED: 18 MAY 2021 (TUESDAY)
रुद्रप्रयाग के जखोली अमकोटी में लोगों के बीच मास्क, सेनिटाइजर और ऑक्सीमीटर वितरित करते हुए समूण फाउंडेशन के समर्पित सदस्य कमल जोशी जी एवँ मोहित डिमरी जी
DATED: 18 MAY 2021 (TUESDAY)
दिनांक 18/05/2021 को समूण फाउंडेशन की टिहरी टीम द्वारा ग्राम पंचायत चौंरा पट्टी गयारह गाँव हिंदाव
के गांवों में गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन की किटें वितरित की गई।
इन नेक कार्यों के लिए दान देने वाले सभी दानदाताओं का हार्दिक आभार प्रकट करता हैं |
|
क्रम संख्या |
लाभार्थी का नाम |
पिता/पति का नाम |
|
01 |
श्रीमती कृष्ण देवी |
स्वर्गीय रामदास |
|
02 |
श्रीमती सोना देवी |
स्वर्गीय बचचू |