DATED: 22 MAY 2021 (FRIDAY)
दिनाँक 21/05/2021 को समूण फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत सौड़ पट्टी भिलंग घनसाली टिहरी गढ़वाल में गरीब, असहाय, विधवा महिलाओं एवं जरूरत मन्द परिवारों को राशन की किटें, मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर आदि निःशुल्क वितरित किये गये ताकि लोग घरों से बहार ना आये और संक्रमण की इस चैन को ब्रेक कर खुद को, गांव को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सकें एवं लोगों को जागरूक किया गया की किस तरह से हम कोरोना संक्रमण से बचें और अपने गांव, अपने राज्य, अपने देश को किस प्रकार कोरोना संक्रमण की इस महामारी से मुक्त करें।
ADDITONAL LINKS
v https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2501943103274054&id=116774188457636








































