Monday, 12 January 2015

कँबल वितरण कार्यक्रम

समूण ग़्रुप का कँबल वितरण कार्यक्रम सफलता पुर्वक सम्म्पन हुआ। देहरादुन की टीम 9 बजे रिसपना पुल पे एकत्रित हुयी और ऋषिकेश से आने वाली टीम के साथ मिलकर 10 बजे देहरादुन शहर का भ्रमण किया। देहरादुन मे आई. एस. बी. टी से शुरुवात करते हुये पटेलनगर, प्रिँस चौक, घँटाघर, परेड ग्राउँड, राजपुर रोड, पलटन बाजार होते हुये दुन असपताल का जायजा लिया और जरुरतमँदो को “समूण” प्रदान की ।
इसके बाद टीम ने 1 बजे रात को ऋषिकेश के लिये प्रस्थान किया, नेपाली फार्म से होते हुये श्यामपुर, गुमानीवाला, त्रिवेणीघाट, शिशम झाडी होते हुये राम झुला और लक्षमण झुला का निरिक्षण किया । सुबह के 4 बजे तक टीम जरुरतमदोँ को समूण प्रदान करती रही । सच मे जरुरतमँदो तक हमारी समूण पहुँचे इसलिये ये कार्य रात के वक्त सँमपन्न किया गया ।
 इस दौरान टीम के कुछ सदस्य भाउक हो गये जब उन्होने कुछ येसे लोगो को देखा कि कुछ गर्ववती महिलायेँ, बच्चे व बुजर्ग सिर्फ एक प्लास्टीक की एक पौलिथिन के निचे रात गुजारने को मजबुर है ।
हम हर किसी तक तो सहयोग ना पहुँचा पाये लेकिन जिन तक भी हमारी समूण पहुँची उन लोगोँ को सच मे बहुत जरुरत थी।  हमारा आघे भी उद्देशय रहेगा कि मानवता के नाते इन छोटी – छोटी खुशियोँ के माध्यम से हम सच मे जरुरतमँदो तक अपनी समूण आघे भी पहुँचाते रहेँगे ।
 आओ समूण से जुँडे व मानवीय कार्योँ मे साथ देकर पुँन्य के भागीदार बनेँ । मानवता की सेवा ही सबसे बडा धर्म है ।
 टीम मे निम्नलिखित लोग शामिल थे। 
1.      श्री विवेक रतूडी
2.      श्री दिनेश रावत
3.      श्री जयक्रष्ण अन्थवाल
4.      श्री मोहन सिँह बुटोला
5.      श्री सुमित लसियाल
6.      श्री मुकेश लसियाल
7.      श्री परमजीत नेगी
8.      श्री अजय घर्ती
9.      श्री प्रवीन सिँह राजपुत
10.  श्री राजेन्द्र सिँह जेठुडी
इस प्रोजेक्ट के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले समस्त लोगो का भी बहुत बहुत धन्यवाद । बिना आपके सहयोग के भी यह कार्य सम्भव नही था । डोनेशन का सम्पुर्ण विवरण मेल के साथ सलग्न किये गये है ।


Tuesday, 23 December 2014

ठँड से ठिठुकते लोगोँ के लिये कँबल व गरम कपडे दान देने कि अपील


दिसम्बर और जनवरी की कडकडाती ठँड मे जँहा हम लोग अपने घरोँ मे गरम कपडो को पहने हुये रजाई और कम्बलोँ मे रहकर ठँड से बचते है वँही हमारे बीच मे कुछ लोग येसे भी जो खुले आसमान के निचे आग जला कर रात गुजारने को मजबूर है ।

समूण टीम के सदस्य विवेक रतुडी जी की अगुवायी मे टीम ने आज दिनाँक 22/12/2014 को रात के 11 बजे देहरादुन शहर का जायजा लिया और पाया कि बहुत से लोगोँ को कम्बलो और गर्म कपडोँ की बहुत जरुरत है। गर्म कपडो के अभाव मे कुछ छोटटे बच्चोँ की तबियत खराब भी हो रही है । हर साल उत्तर भारत मे सैकडोँ लोग को कडाके की ठँड के कारण अपनी जान गवानी पडती है ।

हमारी एक छोटी सी कोशिस, उन छोट्टे – छोट्टे बच्चोँ को छोटी सी खुशी देने का । अगर हम कुछ बच्चोँ व बुजर्गोँ को भी कुछ गर्म कपडे व कम्बल प्रदान कर सकेँ तो ये उनके लिये बहुत बडी हेल्प होगी ।

आप सभी देहरादुन वासियोँ से निवेदन है कि अगर आपके घर मे किसी भी प्रकार के पुराने गर्म कपडे, कम्बल और रजाई है तो आप उन्हे हमारे माध्यम से उन जरुरतमँदो तक पहुँचाने मे हेल्प करे । आप हमे अपना नाम पता और मोबाईल नम्बर मेल कर देँ हमारी टीम आपसे ये सहयोग ले कर जरुरतमँदो तक पहुँचायेगी ।

हमारी टीम ने पता कर पाया कि 500/- रुपये तक एक अच्छा सा गरम कम्बल मिल सकता है यदि आप भी अपनी और से 1-2 कम्बल इन परिवारो को भेट करना चहते हो तो आप ये सहायता राशी हम तक पहुँचा सकते हो हम कम्बल खरिद कर इन परिवारोँ तक पहुचायेंगे ।

आपसे इस मुहिम मे सहयोग की अपील के साथ आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

देहरादुन मे समूण सम्पर्क करेँ:-
विवेक रतुडी – 09927012082
परमजीत नेगी – 07895234028
मुकेश लसियाल – 09760213315
सुमित लसियाल – 09639969597
अँकित बहुगुणा – 08958597547
Email – samoonfoundation@gmail.com


__________________ 
TEAM SAMOON

Wednesday, 12 November 2014

Financial Help for the family of Late - .Singh

One of our pahadi bhai passed away in Oman 
Small financial help from Samoon. 
INR 61.000/- has been transferred from SAMOON

TEAM SAMOON

Friday, 20 June 2014

समूण - कुछ हमारी कुछ तुम्हारी


समूण हँसी का
समूण खुशी का
समूण प्यार का
समूण दया का
समूण शिक्षा का
समूण सहयोग का
समूण मानवता का
समूण स्वास्थ्य का
समूण परोपकारिता का
............................
हमने तुमको दी थी खुशी जो
तुमने हमको दी थी हँसी ओ 
यादेँ उनकी रह जाती है......। 
समूण वही कहलाती है ॥ 

समूण 

Wednesday, 11 June 2014

कुमारी अंजली की पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता

समूण ग्रुप द्वारा श्री विनोद जेठुडी के माध्यम से कुमारी अंजली की पढ़ाई हेतु रुपये 5000/- की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी । 



______________ 
टीम समूण   

Tuesday, 10 June 2014

भारतीय संस्कृति की झलक यू.एस.ए में

भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति मे से एक है, भारतवर्ष की बोली भाषा, भारतवर्ष के लोग, भारतवर्ष की संस्कृति भारतवर्ष का साहित्य और भारतवर्ष का इतिहास के बारे मे विस्तार से जानने के लिये दुनियाभर से लोग यहां आते है और हमारी संस्कृति को और अधिक जानने मे रुची रखते है। हमारी संस्कृति मे ईतनी सुन्दरता व मिठास है कि शायद ही दुनिँया की किसी भी देश की संस्कृति मे हो, इसी का नतिजा है कि युनिवर्सिटी औफ सिनसिनाटी यू.एस.ए मे भारतीय लोक सँगीत व बाध्य यँत्रोँ पर रिसर्च किया जा रहा है ।भारतवर्ष के हिमालयी क्षेत्र मे स्तिथ देवभूमी उत्तराखँड राज्य की संस्कृति से युनिवर्सिटी औफ सिनसिनाटी यू.एस.ए के प्रोफेसर स्टेफन फ़िओल इतने प्रभावित हुये कि यँहा के प्रसिध लोक गायक, जागर सम्राट, ढोल वादक श्री प्रीतम भरतवाण जी को यू.एस.ए ले गये और वँहा के लोकल लोगो द्धारा प्रितम जी के निर्देशन मे एक शो प्रस्तुत किया ।
आप सभी लोग भी ये वीडियो जरुर देखेँ, आपको एक भारतीय व उत्तराखँडी होने पर गर्व होगा ।

धन्यवाद !

________________
समूण 
१९ जुलाई २०१३ 

Monday, 9 June 2014

मानसिक रूप से अस्वस्थ राजू के बच्चों की पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता

मानसिक रूप से अस्वस्थ राजू के बच्चों की पढ़ाई व बेटी के शादी के लिए "समूण" ग्रुप द्धारा रुपये18,000/- की आर्थिक सहायता।



_____________
टीम समूण 
नवम्बर २०१० 



श्रीमती सुनीता बुडाकोटी द्धारा बहन रेशमा की शादी के लिए आर्थिक सहायता

श्रीमती सुनीता बुडाकोटी (सदस्य समूण)  द्वारा  बहन रेशमा की शादी के लिए रुपये 10,615/- की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी ।






________________
TEAM SAMOON
05/11/2010