Sunday, 12 April 2015

REQUEST FOR SUPPORT

Greetings! As all of you knows that SAMOON FOUNDATION is going to do a CAREER GUIDANCE camping on 27th & 28th April in Govt. Inter College Kandikhal Tehri gadhwal to give proper career guidance to our students so they can choose their path correctly.The motive behind it to give them a confidence, a support and guidance through this camp. There will be GK competition for 6th to 9th class students and an essay competition for 10th to 12th class students. Students will be asking their question which will be answered by our career expert on that day. The winner of GK competition and essay competition will be rewarded by 1st, 2nd, 3rd trophies and certificate accordingly. Rest of participants will be rewarded by certificate of participate. Project will be followed by an analysis of students on bases of their eligibility like students whose are intelligent and talented but because of financial issues they are not able to give their best in studies or not able to continue it. SAMOON will try to help these types of students for their further studies....
Need your support,Please be together for noble cause ....

Till now following confirmation has been received to support this camp.

If you would like to send some contribution for this camp you may send it on below mentioned samoon account.

Bank Details of SAMOON FOUNDATION:-
BANK NAME AXIS BANK
A/C NUMBER 914010040541847
A/C NAME SAMOON FOUNDATION
BRANCH CITY CENTRE RISHIKESH 
IFSC CODE UTIB0000156
SWIFT CODE AXISINBB093
MICR CODE 249211102


Thanks & Regards,
TEAM SAMOON

Saturday, 4 April 2015

विध्यार्थी मार्गदर्शन शिविर - सहयोग

समूण फाँउडेशन द्वारा “विध्यार्थी मार्गदर्शन शिविर” का आयोजन 27 और 28 अप्रैल, 2015 को राजकीय ईटँरमिडियट कालेज काँडीखाळ, टिहरी गढवाल, उत्तराँचल मे किया जा रहा है । विध्यार्थियोँ के शारीरिक, मानसिक, बौदिक एँव आध्यात्मिक विकास व नैतिक निर्माण के साथ रोजगार के लिये समुचित मार्गदर्शन एँव सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

प्रोफेसनल काउँसलरोँ के साथ समूण की 5 सदस्यी टीम इस शिविर मे अपना सहयोग प्रदान करते हुये विध्यार्थियोँ का मार्गदर्शन करेगी । बच्चोँ मेँ सामान्य ज्ञान की 200 प्रशनो की एक पुस्तिका 2 दिन पहले वितरित की जायेगी और इसी पुस्तक के आधार पर एक प्रतिस्प्रधा का भी आयोजन किया जायेगा । मेधावी बच्चोँ को समूण टीम की ओर से पुरस्क्रत किया जायेगा साथा ही और भी अन्य सारे क्रियाकलापोँ का आयोजन किया जायेगा ।

अनाथ, गरिब, विकलाँग व आर्थिक रुप से कमजोर व मानसिक रुप से प्रबल विध्यार्थियोँ के लिये आगे की पढाई हेतु समूण हर सम्भव प्रयास करेगी ।

आप समूण द्वारा आयोजित इस शिविर को सफल बनाने हेतु अपना सहयोग प्रदान कर सकतेँ है । सभी सामर्थ्यवानोँ से विनम्र निवेदन है कि वे अपने प्रतिभा व क्षमता के अनुसार विध्यार्थियोँ के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपना योगदान देने का शुभ सँकल्प लेँ ।

मनुष्य को सामाजिक प्राणी माना गया है। उससे समाज बनता भी है और मनुष्य समाज का ऋणी भी है। समाज से ही सीखकर वह अपनी कीमत बनाता है। मनुष्य ऋणी है तो वह अपने इस ऋण को चुकाने के लिए अपनी वृत्ति में दान भाव को जागृत करे। जैसे-जैसे वह किसी से ले रहा है, वैसे-वैसे वह उसी को लौटाने का भी प्रयत्न करे।

गीता में दान के कई प्रकार बताये गये हैं जिनमें नि:स्वार्थ भाव से किया गया दान सर्वोत्तम माना गया है। लेकिन सभी प्रकार के दानों में विद्या का दान सर्वश्रेष्ठ बताया गया है।
चिड़ी चोंचभर ले गई नदी न घट्यो नीर।
दान दियो धन न घटे, कह गए दास कबीर॥
SR. NO. NAME OF THE PERSON LOCATION INR
1 Vinod Singh Jethuri  Dubai                2,500.00
2 Manav Juyal Sharjah               2,000.00
3 Deep Negi  Dubai               2,000.00
4 Hemu Nayal Dubai               1,000.00
5 Dinesh Chandra Nauriyal Dubai               1,000.00
6 Neeraj Barthwal Sharjah               1,000.00
7 Manoj Nautiyal Dubai                   500.00
8 Sunil Nautiyal  Dubai                   500.00

Monday, 12 January 2015

कँबल वितरण कार्यक्रम

समूण ग़्रुप का कँबल वितरण कार्यक्रम सफलता पुर्वक सम्म्पन हुआ। देहरादुन की टीम 9 बजे रिसपना पुल पे एकत्रित हुयी और ऋषिकेश से आने वाली टीम के साथ मिलकर 10 बजे देहरादुन शहर का भ्रमण किया। देहरादुन मे आई. एस. बी. टी से शुरुवात करते हुये पटेलनगर, प्रिँस चौक, घँटाघर, परेड ग्राउँड, राजपुर रोड, पलटन बाजार होते हुये दुन असपताल का जायजा लिया और जरुरतमँदो को “समूण” प्रदान की ।
इसके बाद टीम ने 1 बजे रात को ऋषिकेश के लिये प्रस्थान किया, नेपाली फार्म से होते हुये श्यामपुर, गुमानीवाला, त्रिवेणीघाट, शिशम झाडी होते हुये राम झुला और लक्षमण झुला का निरिक्षण किया । सुबह के 4 बजे तक टीम जरुरतमदोँ को समूण प्रदान करती रही । सच मे जरुरतमँदो तक हमारी समूण पहुँचे इसलिये ये कार्य रात के वक्त सँमपन्न किया गया ।
 इस दौरान टीम के कुछ सदस्य भाउक हो गये जब उन्होने कुछ येसे लोगो को देखा कि कुछ गर्ववती महिलायेँ, बच्चे व बुजर्ग सिर्फ एक प्लास्टीक की एक पौलिथिन के निचे रात गुजारने को मजबुर है ।
हम हर किसी तक तो सहयोग ना पहुँचा पाये लेकिन जिन तक भी हमारी समूण पहुँची उन लोगोँ को सच मे बहुत जरुरत थी।  हमारा आघे भी उद्देशय रहेगा कि मानवता के नाते इन छोटी – छोटी खुशियोँ के माध्यम से हम सच मे जरुरतमँदो तक अपनी समूण आघे भी पहुँचाते रहेँगे ।
 आओ समूण से जुँडे व मानवीय कार्योँ मे साथ देकर पुँन्य के भागीदार बनेँ । मानवता की सेवा ही सबसे बडा धर्म है ।
 टीम मे निम्नलिखित लोग शामिल थे। 
1.      श्री विवेक रतूडी
2.      श्री दिनेश रावत
3.      श्री जयक्रष्ण अन्थवाल
4.      श्री मोहन सिँह बुटोला
5.      श्री सुमित लसियाल
6.      श्री मुकेश लसियाल
7.      श्री परमजीत नेगी
8.      श्री अजय घर्ती
9.      श्री प्रवीन सिँह राजपुत
10.  श्री राजेन्द्र सिँह जेठुडी
इस प्रोजेक्ट के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले समस्त लोगो का भी बहुत बहुत धन्यवाद । बिना आपके सहयोग के भी यह कार्य सम्भव नही था । डोनेशन का सम्पुर्ण विवरण मेल के साथ सलग्न किये गये है ।


Tuesday, 23 December 2014

ठँड से ठिठुकते लोगोँ के लिये कँबल व गरम कपडे दान देने कि अपील


दिसम्बर और जनवरी की कडकडाती ठँड मे जँहा हम लोग अपने घरोँ मे गरम कपडो को पहने हुये रजाई और कम्बलोँ मे रहकर ठँड से बचते है वँही हमारे बीच मे कुछ लोग येसे भी जो खुले आसमान के निचे आग जला कर रात गुजारने को मजबूर है ।

समूण टीम के सदस्य विवेक रतुडी जी की अगुवायी मे टीम ने आज दिनाँक 22/12/2014 को रात के 11 बजे देहरादुन शहर का जायजा लिया और पाया कि बहुत से लोगोँ को कम्बलो और गर्म कपडोँ की बहुत जरुरत है। गर्म कपडो के अभाव मे कुछ छोटटे बच्चोँ की तबियत खराब भी हो रही है । हर साल उत्तर भारत मे सैकडोँ लोग को कडाके की ठँड के कारण अपनी जान गवानी पडती है ।

हमारी एक छोटी सी कोशिस, उन छोट्टे – छोट्टे बच्चोँ को छोटी सी खुशी देने का । अगर हम कुछ बच्चोँ व बुजर्गोँ को भी कुछ गर्म कपडे व कम्बल प्रदान कर सकेँ तो ये उनके लिये बहुत बडी हेल्प होगी ।

आप सभी देहरादुन वासियोँ से निवेदन है कि अगर आपके घर मे किसी भी प्रकार के पुराने गर्म कपडे, कम्बल और रजाई है तो आप उन्हे हमारे माध्यम से उन जरुरतमँदो तक पहुँचाने मे हेल्प करे । आप हमे अपना नाम पता और मोबाईल नम्बर मेल कर देँ हमारी टीम आपसे ये सहयोग ले कर जरुरतमँदो तक पहुँचायेगी ।

हमारी टीम ने पता कर पाया कि 500/- रुपये तक एक अच्छा सा गरम कम्बल मिल सकता है यदि आप भी अपनी और से 1-2 कम्बल इन परिवारो को भेट करना चहते हो तो आप ये सहायता राशी हम तक पहुँचा सकते हो हम कम्बल खरिद कर इन परिवारोँ तक पहुचायेंगे ।

आपसे इस मुहिम मे सहयोग की अपील के साथ आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

देहरादुन मे समूण सम्पर्क करेँ:-
विवेक रतुडी – 09927012082
परमजीत नेगी – 07895234028
मुकेश लसियाल – 09760213315
सुमित लसियाल – 09639969597
अँकित बहुगुणा – 08958597547
Email – samoonfoundation@gmail.com


__________________ 
TEAM SAMOON

Wednesday, 12 November 2014

Financial Help for the family of Late - .Singh

One of our pahadi bhai passed away in Oman 
Small financial help from Samoon. 
INR 61.000/- has been transferred from SAMOON

TEAM SAMOON

Friday, 20 June 2014

समूण - कुछ हमारी कुछ तुम्हारी


समूण हँसी का
समूण खुशी का
समूण प्यार का
समूण दया का
समूण शिक्षा का
समूण सहयोग का
समूण मानवता का
समूण स्वास्थ्य का
समूण परोपकारिता का
............................
हमने तुमको दी थी खुशी जो
तुमने हमको दी थी हँसी ओ 
यादेँ उनकी रह जाती है......। 
समूण वही कहलाती है ॥ 

समूण 

Wednesday, 11 June 2014

कुमारी अंजली की पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता

समूण ग्रुप द्वारा श्री विनोद जेठुडी के माध्यम से कुमारी अंजली की पढ़ाई हेतु रुपये 5000/- की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी । 



______________ 
टीम समूण   

Tuesday, 10 June 2014

भारतीय संस्कृति की झलक यू.एस.ए में

भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति मे से एक है, भारतवर्ष की बोली भाषा, भारतवर्ष के लोग, भारतवर्ष की संस्कृति भारतवर्ष का साहित्य और भारतवर्ष का इतिहास के बारे मे विस्तार से जानने के लिये दुनियाभर से लोग यहां आते है और हमारी संस्कृति को और अधिक जानने मे रुची रखते है। हमारी संस्कृति मे ईतनी सुन्दरता व मिठास है कि शायद ही दुनिँया की किसी भी देश की संस्कृति मे हो, इसी का नतिजा है कि युनिवर्सिटी औफ सिनसिनाटी यू.एस.ए मे भारतीय लोक सँगीत व बाध्य यँत्रोँ पर रिसर्च किया जा रहा है ।भारतवर्ष के हिमालयी क्षेत्र मे स्तिथ देवभूमी उत्तराखँड राज्य की संस्कृति से युनिवर्सिटी औफ सिनसिनाटी यू.एस.ए के प्रोफेसर स्टेफन फ़िओल इतने प्रभावित हुये कि यँहा के प्रसिध लोक गायक, जागर सम्राट, ढोल वादक श्री प्रीतम भरतवाण जी को यू.एस.ए ले गये और वँहा के लोकल लोगो द्धारा प्रितम जी के निर्देशन मे एक शो प्रस्तुत किया ।
आप सभी लोग भी ये वीडियो जरुर देखेँ, आपको एक भारतीय व उत्तराखँडी होने पर गर्व होगा ।

धन्यवाद !

________________
समूण 
१९ जुलाई २०१३