Wednesday, 3 February 2021

महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासरत समूण फाउंडेशन

Date: 17 Jan 2021

महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासरत समूण फाउंडेशन द्वारा चमोली के ग्राम सभा - ल्वाह, विकाश खँड - दशोली में खुलने वाला सिलाई एवं बुनाई प्रशिक्षण केंद्र के लिए सिलाई मशीनों को लेकर सम्मानित सदस्य विजय मोहन पैन्यूली जी ल्वाह गांव पहुंचे, जिनका महिला मंगल दल के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया और विश्वास दिलाया गया कि गांव की महिलाएं एवं बालिकाएं द्वारा तन मन और धन से यहां पर सिलाई एवं बुनाई का काम सिखेंगे।

विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support

https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2375719405896425 








बहुत जल्द चमोली में भी एक और इसी तरह का केंद्र खोलने हेतु प्रयासरत हैं ।

समूण सिलाई एवँ बुनाई प्रशिक्षण केंद्र रूमधार - टिहरी गढ़वाल। बहुत जल्द चमोली में भी एक और इसी तरह का केंद्र खोलने हेतु प्रयासरत हैं ।

समूण परिवार

 





स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मदिन पर श्रद्धा सुमन अर्पित एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।

 Date: 24 Dec 2020

पृथक राज्य उत्तराखंड की स्थापना के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले उत्तराखण्ड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मदिन पर श्रद्धा सुमन अर्पित एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।
 
ऐसी महान विभूति स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के नाम पर उन्हीं के गांव में उन्ही के जन्मदिवस के सुभ अवसर पर आज 24 दिसंबर को समूण फाउंडेशन अपना कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोलने जा रही है, जिसका विधिवत उद्घाटन पूजा पाठ एवं मंत्रोच्चारण के साथ कुछ ही समय में शुरू होने जा रहा है ।
 
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
 
https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2345943232207376

उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर

Date: 25 Dec 2020

उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह की कुछ झलकियां ।

 





 

 

 

स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जन्मस्थली अखोडी

आप सभी सम्मानित करूण हर्दय के सदस्यों, दानदाताओं एवं अनुयारियों के अथक प्रयास एवं सहयोग से हम समूण को शुन्य से इस स्तर पर ले आयेँ है कि आज समूण फाउंडेशन के सिलाई प्रशिक्षण एवँ कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों के साथ साथ 3 कार्यालयों का बखूबी से संचालन हो रहा है और इन केंद्रों के माध्यम से सैकड़ों लाभार्थी जिनमे विद्यार्थी, महिलाएं एवं बालिकाएं निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है और लगातार प्रशिक्षणार्थियों की संख्या में वृद्धि हो रही है ।

टिहरी गढ़वाल के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जन्मस्थली अखोडी में कल 24 दिसंबर 2020 को उनके जन्म दिवस के शुभ अवसर पर समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का ऑफिसियल शुभारंभ होने जा रहा है । समूण परिवार के सम्मानित सदस्य *बचन सिंह रावत जी एवं रमेश नैथानी जी के सौजन्य से तथा विजय मोहन पैन्यूली जी* के दिशा निर्देशन में संचालित इस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन एवं मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ क्षेत्र के चयनित जरूरतमंद परिवारों तक अपनी अमूल्य *समूण* पहुंचाई जाएगी ।
इसके साथ ही सम्मानित सदस्य श्री *दर्शन लाल आर्य जी* द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखोडी के बच्चों के उज्वल भविष्य हेतु कम्प्यूटर व प्रिन्टर दान स्वरूप भेंट किय जाएंगे ।

आपसे अपेक्षा करते हैं कि आप इस कार्यक्रम में शामिल होकर आप हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करने का कष्ट करेंगे ।
आपका धन्यवाद 🙏🏻

विनोद जेठुडी
समूण परिवार



समूण कम्प्युटर प्रशिक्षण केन्द्र सुमाडी रुद्रप्रयाग

Date: 23 Dec 2020

बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं हमे इन बच्चोँ को आगे बढ़ने का अवसर देकर हर क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयार करना है, जिससे देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकें। 


हर बच्चे में प्रतिभा है बस उस प्रतिभा को अवसर प्रदान कर निखारने की आवश्यकता है। 


समूण फाउंडेशन का प्रयास हर विध्यार्थी को बेहतर शिक्षा के साथ साथ कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
समूण कम्प्युटर प्रशिक्षण केन्द्र - सुमाडी रुद्रप्रयाग

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

 






Tuesday, 12 January 2021

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्रोँ मे महिलाएँ निरंतर सिलाई और बुनाई का काम सीख रही है

समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्रोँ मे महिलाएँ निरंतर सिलाई और बुनाई का काम सीख रही है । ऋषिकेश से ऊन खरिद कर इन सिलाई केंद्रोँ तक पहुँचाया जा रहा है जिनसे टोपी और स्वीटर एत्यादी बनाएँ जा रहेँ है ।

महिला सशक्तिकरण की दिशा मे महिलाओँ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए येसे और भी सिलाई, कढाई और बुनाई केंद्र खोलने हेतु समूण परिवार हर सम्भव प्रयासरत हैँ ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
महिला सशक्तिकरण की दिशा मे कार्यरत
प्लीज #शेयर करके समर्थन करेँ

 








समूण कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से हम बेहतर कंप्यूटर प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत हैं

#Samoon_Computer_training_institute में विद्यार्थियों द्वारा पिछले 1 सप्ताह की गई प्रैक्टिकल और थ्योरी कंप्यूटर प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं वास्तविकता को साप्ताहिक और मासिक परीक्षाओं के माध्यम से निरक्षण किया जा रहा है । शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा विद्यार्थियों में परीक्षा के प्रति भय दूर करने के अलावा नकल रहित परीक्षा करवाना मुख्य उद्देश्य है । ऐसे परीक्षाओं के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगी और परिणाम भी बेहतर होंगे क्योंकि आज के बच्चे हमारे देश के भविष्य निर्माता है।

समूण कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से हम बेहतर कंप्यूटर प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत हैं ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार






 

समूण फाउंडेशन का एक और कार्यालय उत्तराखंड मे खुला

समूण फाउंडेशन का उत्तराखंड के हर जिले में हो अपना एक कार्यालय और उसमें संचालित हो किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण की दिशा मे कार्य करते हुए बहुत जल्द चौथा जिला #चमोली में हमारा कार्यालय एवं सिलाई, कढाई, बुनाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू होने जा रहा है और इस तरह समूण फाउंडेशन का यह #पांचवा कार्यालय होगा । आगामी भविष्य में ऐसे ही बहुत सारे कार्यालयों के साथ साथ प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मुहिम में हम कार्य कर रहे है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा मे चमोली के ग्राम सभा ल्वाह, विकाश खँड - दशोली मे ग्रामिणो के साथ मे समूण फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य विजय मोहन पैन्युली जी की मिटिंग सम्मपन्न हुई और ग्रामिणो ने हमारे इस प्रयास की सराहना करते हुए इस केंद्र को खुलने की उत्सुकता जाहिर की।

ग्रामिणो द्वारा निवेदन किया गया कि यहाँ पर सिलाई, कढाई एवँ बुनाई सिखने के लिए अधिक सँख्या मे महिलायेँ एँव बालिकाएँ ईच्छुक है इसलिए कम से कम 8 सिलाई मशिनो की आवश्यक्ता होगी जिस पर सँस्था कार्य कर रही है ।

इस केंद्र का सँचालन समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य - श्री विजय मोहन पैन्युली जी, श्री राकेश नवानी जी एवँ श्री शैलेंद्र कुमार नेगी जी के सौजन्य एँव दिशा निर्देशन मे होगा ।

सभी सामर्थ्यवानोँ से समूण की इस मुहिम मे सहयोग करने की अपेक्षा करतेँ है ।

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support








 

समाजसेवी श्री दर्शन लाल आर्य जी के माध्यम से ₹8000/- का दान प्राप्त हुआ

उत्तराखँडी भाषा, साहित्य और सँस्क्रति के साथ साथ पहाडी भोजन को देश विदेश मे पहचान दिलाने के लिए एँव समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले घनसाली, टिहरी गढ़वाल के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित समाजसेवी श्री दर्शन लाल आर्य जी के माध्यम से ₹8000/- का दान प्राप्त हुआ।

देश मे महाराष्ट्र और उत्तराखँड के साथ साथ विदेशोँ मे जापान जैसे देशोँ मे अपना स्वयँ का होटल ब्यवसाय मे बहुत सारे उत्तराखँडी बेरोजगारो को नौकरी देने से लेकर उनका मार्गदर्शन करना एँव उत्तराखँडी भोजन को विश्व स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने के लिए फुडॅ फेस्टिवलोँ का आयोजन करना तथा अपने रेस्टोरेंटो मे उत्तराखडी भोजन बनवा कर प्रमोट करना दर्शन लाल आर्य जी की उत्तराखँड प्रेम को दर्शाता है।

गांव - ढुंग , पोस्ट ऑफिस - बसजयाल गावं , पट्टी - गयारहगावं , तहसील - घनसाली के मूल निवासी दर्शन लाल आर्य जी विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर एवं स्वयं के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं।

आपकी उत्कृष्ट छवि तथा सामाजिक एवं मानवीय कार्यों के प्रति लगाव और जरूरतमंदों के लिए सहयोग की भावना से आप समूण परिवार के साथ जुडे हैं जो हमारे लिए खुशी एवँ गर्व की बात है ।

हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप जैसे सम्मानित लोगों का समूण परिवार के साथ जुड़ने से हम अधिक से अधिक जरूरतमंदों के मुर्झाये हुए चेहरों पर एक छोटी सी खुशी लाने में सफल होंगे ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार