Saturday, 30 December 2017

नये साल की शुरुवात नेक कार्य से करेँ, जरुरतमंदोँ के लिए कम्बल दान करेँ


दिसम्बर और जनवरी की कडकडाती ठँड मे जँहा हम लोग अपने घरोँ मे गरम कपडो को पहने हुये रजाई और कम्बलोँ मे रहकर ठँड से बचते है, वँही हमारे बीच मे कुछ येसे भी लोग हैँ जो खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर होते है परिणाम स्वरूप हर साल उत्तर भारत मे सैकडोँ लोगोँ को कडाके की ठँड के कारण अपनी जान गवानी पडती है जिनमे छोटे-छोटे बच्चोँ और महिलाओँ की सँख्या अधिक होती है ।
समूण परिवार पिछले 3 सालो से लगातार नव वर्ष को “कम्बल वितरण कार्यक्रम” के रूप मे मनाती है और उस परमपिता परमात्मा से सभी के कुशलता की कामना करती है ।
     नव वर्ष के जश्न मे जँहा हम हजारोँ रुपये पार्टी मे खर्च कर देतेँ है वँही यदि हम किसी जरुरत्मंद को एक कँबल भेटँ करेँ तो उस जरुरतमंद द्वारा मिली दुवाओँ के फलस्वरुप अवश्य ही हमारा नव वर्ष सुखमय होगा, क्योम्कि दुवाओँ से बहुत शक्ति होती है ।
   आईये इस आगामी नव वर्ष के सुभ अवसर पर किसी जरुरत्मंद को एक कम्बल दान करेँ । एक कम्बल का मुल्य रुपये 250/- है, आप जितने भी कम्बल दान करना चाहते हो उसी के अनुसार धनराशी समूण खाते मे ट्रांस्फर कर सकते है और हम आपकी तरफ से यह कम्बल जरुरत्मंद तक पहुँचायेँगे तभी सच्चे अर्थो मे यह नव वर्ष का जश्न कहलायेगा ।

You may transfer your donation for blankets to below-mentioned SAMOON account. 
BANK NAME AXIS BANK
A/C NUMBER 914010040541847
A/C NAME SAMOON FOUNDATION
BRANCH CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE UTIB0000156
SWIFT CODE AXISINBB093
MICR CODE 249211102

Wednesday, 13 December 2017

करियर मार्गदर्शन एँव छात्रवृति वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन

दिनाँक 12 दिसम्बर 2017 को राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में समूण फाउंडेसन की ऒर से करियर गाइडेंस कैंप व छात्रवृति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे  गरीब परिवारो के 17मेधावी विद्यार्थियों को 51 हज़ार की छात्रवृति  प्रदान की गई । महाविद्यालय् सभागार में माँ सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।  विषय विशेषज्ञ परीक्षित उनियाल व् मनीष उनियाल ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता हेतु बेहतर करियर व् प्रोफेशन के चुनाव की गाइडेंस दी | समूण संस्था के उपाध्यक्ष के. के. सिंह ने संस्था द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों के बारे की जानकारी दी, वहीं समूण संस्था के मिडिया प्रभारी व् लोक गीतकार कमल जोशी ने गैरसैण मुद्दे पे लिखी कविता उत्तराखण्ड ह्वेगि झंड सुनाई जिसे विद्यार्थियों व् उपस्थित  लोगो ने खूब सराहा।
महाविधालय की प्राचार्य प्रो0 सुधा भारद्वाज ने समूण संस्था के करियर मार्गदर्शन व् छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम पर धन्यवाद दिया और कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के विद्यार्थियों में योग्यता की कमी नहीं है लेकिन उन्हें दिशा निर्देशन की जरुरत होती है |
समूण फाउंडेशन सदस्यो व् अतिथियो ने चयनित प्रत्येक छात्र-छात्र को  तीन हज़ार की धनराशि की छात्रवृत्ति का चेक प्रदान किया। समूण संस्था द्वारा छात्रवृति में सहयोग करने वाले  लोगो व् महाविद्यालय के प्राचार्य आदि की स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गए |
कार्यक्रम में समूण परिवार के सदस्य  के. के. सिंह, कमल जोशी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरविन्द जियाल सहित  थाना प्रभारी देवप्रयाग विनोद  राणा ,युवा नेता हिमांशु बिजल्वाण, कैरियर काउसलिग प्रभारी डॉ अशोक कुमार मैंदोला, सीता राम राणाकोटि आदि मौजूद थे।

 "टीम समूण"

Sunday, 3 December 2017

CAREER GUIDANCE & SCHOLARSHIP DISTRIBUTION

समूण फाँउडेशन द्वारा विध्यार्थी मार्गदर्शन शिविर एवं छात्रविर्ती वितरण कार्यक्रम का आयोजन 12 दिसम्बर, 2017 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढवाल मे किया जा रहा है । विध्यार्थियोँ के शारीरिक, मानसिक, बौदिक एँव आध्यात्मिक विकास व नैतिक निर्माण के साथ रोजगार के लिये समुचित मार्गदर्शन एँव सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

प्रोफेसनल काउँसलरोँ के साथ समूण की 5 सदस्यी टीम इस शिविर मे अपना सहयोग प्रदान करते हुये विध्यार्थियोँ का मार्गदर्शन करेगी । 

18 चयनित आर्थिक रुप से कमजोर व मानसिक रुप से प्रबल विध्यार्थियोँ की एक साल की पढ़ाई का सम्पूर्ण खर्च समूण परिवार छात्रविर्ती के रूप में प्रदान करेगी एवं आगे भी कोशिस करेती रहेगी । 

आप समूण द्वारा आयोजित इस शिविर को सफल बनाने हेतु अपना सहयोग प्रदान कर सकतेँ है । सभी सामर्थ्यवानोँ से विनम्र निवेदन है कि वे अपने प्रतिभा व क्षमता के अनुसार विध्यार्थियोँ के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपना योगदान देने का शुभ सँकल्प लेँ ।

मनुष्य को सामाजिक प्राणी माना गया है। उससे समाज बनता भी है और मनुष्य समाज का ऋणी भी है। समाज से ही सीखकर वह अपनी कीमत बनाता है। मनुष्य ऋणी है तो वह अपने इस ऋण को चुकाने के लिए अपनी वृत्ति में दान भाव को जागृत करे। जैसे-जैसे वह किसी से ले रहा है, वैसे-वैसे वह उसी को लौटाने का भी प्रयत्न करे।

गीता में दान के कई प्रकार बताये गये हैं जिनमें नि:स्वार्थ भाव से किया गया दान सर्वोत्तम माना गया है। लेकिन सभी प्रकार के दानों में विद्या का दान सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। 

चिड़ी चोंचभर ले गई नदी न घट्यो नीर।
दान दियो धन न घटे, कह गए दास कबीर॥

"टीम समूण"

Sunday, 26 November 2017

SPONSOR A STUDENT FOR HIGHER EDUCATION

SAMOON FOUNDATION IS WORKING FOR THE HUMANITY. MEMBERS OF SAMOON FAMILY ARE ALWAYS READY TO HELP UNDERPRIVILEGED, DEPRIVED, DEPRESSED, DESTITUTE MANKIND.
ONE OF THE OBJECTIVES OF SAMOON FOUNDATION IS TO PROVIDE SCHOLARSHIP TO THE BRILLIANT STUDENTS BUT POOR FROM FAMILY BACKGROUND.
WE HAVE DISBURSED 37 SCHOLARSHIPS IN THE MONTH OF AUGUST ON THE EVE OF INDEPENDENCE DAY TO THE SELECTED STUDENTS OF MORE THAN 6 SCHOOLS.
IN CONTINUATION OF THIS SAMOON FOUNDATION IS GOING TO DISTRIBUTE SCHOLARSHIP OF RS. 51,000/- TO THE SELECTED NEEDY STUDENTS FROM ONS GOVT. DEGREE COLLEGE DEVPRAYAG. THE SCHOLARSHIP WILL BE EQUAL TO ANNUAL FEES EXPENDITURE OF THE STUDENT.
SPONSOR A STUDENT FOR HIGHER EDUCATION

TEAM SAMOON

Help for Smt. Dauna devi for medical treatment

दौना देवी जी जब बकरी चुगा कर आ रही थी तो आंख में मोतियाबिंद होने के कारण देख नही पाई और ढंगार में गिर गई जिससे पैर और हाथ मे मल्टी फ्रैक्चर और सर में बहुत सी जगहों पर गहरी चोट लगी है । दौना देवी जी को समूण सदस्य इंदु भंडारी जी ने तत्काल 108 की मदद से ऋषिकेश के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया । डॉक्टर ने बाहर से सिटी स्कैन करने को कहा जिसके लिए दौना देवी के पास पैसे नही थे । 

समूण परिवार की ओर से बाहर से दवाई और जांच के लिए ₹ 6000/- की छोट्टी सी सहायता प्ररदान की गई ।
हम दौना देवी जी के शीघ्र स्वास्थ्य सुधार हेतु भगवान से प्रार्थना करते है ।


"टीम समूण"

Help for Ramnath's Daughter marriage

रामनाथ जी के बेटी की शादी 23 नवम्बर 2017 को थी लेकिन इस गरिब परिवार के पास बेटी की शादी करने के लिए पैसेँ नही थे । रामनाथ जी 150 फीट के कच्चा सा घर जो कि मिट्टी का बना हुआ है और दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है । रामनाथ जी जँगल से घास लकडी ले कर गुजारा करते है ।

रामनाथ जी को बेटी की शादी के लिये शहर के कई गणमान्य लोगों द्वारा मदद की गई जिसमे LED TV, 4 कुर्सियां, सिलाई मशीन, 2 प्रेस, रजाई, तकिया, बेड सीट 2 - 2 सेट, डिनर सेट, सिलिंग फैन तथा कुल 28,500, (16700 + 5500 रुपये नगद तथा 6100 रुपये चैक द्वारा) प्रदान किया गया । 

समूण परिवार ने रामनाथ जी को बेटी की शादी के लिए 6100/- रुपये की एक छोटी सी सहयोग चेक के माध्यम से प्रदान किया । 



"टीम समूण" 

Small help for Late Surveer Singh's family

6 नवम्बर 2017 को शुरवीर सिंह चौहान जी की प्रधान एन्क्लेव, बुरारी दिल्ली मे आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी । वह ग्राम किरोड, पट्टी भरपूर, टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी थे और दिल्ली मे टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे । उनके परिवार मे उनके वृद्ध पिता, पत्नि, 11 साल की एक लड़की - ऋषिका ओर 9 साल का एक लड़का आयुश है, ऋषिका कक्षा 5 और आयुष कक्षा 3 मे है । उनकी धर्मपत्नी मुन्नी देवी के ऊपर अब दोनों बच्चों की पढाई एँव परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी आ गयी है ।
समूण परिवार के सदस्योँ एँव अनुयायियोँ की ओर से रुपये 23,151/- की छोटी सी सहायता राशी मुन्नी देवी जी के खाते मे डिपोजिट कर दिये गये है ।
आपके इस दुख मे समूण परिवार आपके साथ है | भगवान आपको यह क्षति सहने की शक्ति प्रदान करेँ और हम बच्चोँ के उज्जवल भविश्य की कामना करते है ।




 

Late Surveer Singh Chauhan found dead on 7th November 2017 in his bed while he was sleeping. He was a taxi driver in Delhi and belongs to Village – Kirod, Patti Bharpoor. Tehri Garhwal. 
Now Munni Devi and her 2 kids are alone and no one is there to support her family. Member of Samoon family and its followers have contributed a small amount of Rs.23,151/- for her family.

"TEAM SAMOON"

Help for Sarswati devi to open tailoring shop

श्यामपुर ऋषिकेश के गुलजार फार्म मे किराये के मकान मे रह रही सरस्वती देवी के पति एक औटो चालक थे जिनकी एक दुर्घटना मे म्रत्यु हो गयी थी । सरस्वती देवी जी के एक पुत्र शिवम और पुत्री सरस्वती है और दोनो स्कूल मे पढाई कर रहे है । घर मे कमाने वाला कोई नही है और 2-2 बच्चोँ की पढाई की जिम्मेदारी सरस्वती देवी के उपर है इसलिए सरस्वती देवी ने एक सिलाई की दुकान खोलने का निर्णय किया । समूण परिवार की ओर से सरस्वती देवी की दुकान हेतुु एक शिलाई मशीन एँव कुछ अन्य सामान खरिद कर प्रदान किये गये, ताकि इस लघु उध्योग के माध्यम से वह अपने परिवार का भरण - पोषण कर सके । 
समूण परिवार सरस्वती देवी और बच्चोँ के उज्जवल की कामना करतेँ है ।



Sarswati Devi's husband was an auto driver who was passed away in a road accident. She has one son Shivam & daughter Sarswati are studying in primary school. Since there is no source of income in the family so sarswati devi ji has decided to open a tailoring shop in Shyampur Rishikesh.
Samoon Foundation has provided one tailoring machine and some other instruments which are required to run the tailoring shop so that she can full fill the basic needs of her family.
Thank you, everyone, for your support and trust with Samoon family.

Thank you,
Team Samoon

लोकगायक द्रष्टीहीन दँपत्ति सँतराम और आनंदी देवी के घर का पुनर्णिमाण और शौचालय के निर्माण का कार्य सँपन्न

द्रष्टीहीन दम्पति लोकगायक संतराम जी और उनकी धर्मपत्नि आनंदी देवी जी के वेहतर जीवन यापन हेतु घर का पुनरुद्धार, बाथरूम और शौचालय के निर्माण मे आये खर्च रुपये 55,000/- का सम्पुर्ण भुगतान श्री दरबान सिँह रावत के एकाउँट मे ट्राँसफर कर दिये गये है जिनके निर्देशन में यह कार्य सम्म्पन्न हुआ ।
यह द्रष्टीहीन दम्पत्ति बहुत ही दुखदायी जीवन यापन करने पर मजबूर थे लेकिन अब शायद इस छोटी सी मदद से उनके जीवन मे कुछ खुशियाँ आये ।



सभी दान दाताओँ का पुन: अभार ।
"टीम समूण"
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

Monday, 6 November 2017

Helping hand for Prachi's liver surgery

राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर में अध्ययनरत श्रीनगर की छात्रा प्राची पडियार , श्री विजय सिंह पडियार जी की बालिका है जो होमगार्ड में सेवारत हैं। प्राची सरस्वती शिशु मंदिर , सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर की पूर्व में छात्रा रह चुकी है और फिर GGIC श्रीनगर से इंटर करने के बाद अब पॉलिटेक्निक कर रही है। प्राची पहले से ही काफी मेधावी बालिका रही है, जिनका स्वास्थ्य विगत कुछ समय से खराब था , डॉक्टर द्वारा उनका स्वास्थ्य गिरने का कारण उनका लीवर में ब्लॉकेज होना बताया गया है । जो कि 80 % छतिग्रस्त हो चुका है | तुरंत ट्रीटमेन्ट और शायद उसे बदलने की अवश्यकता है । वे काफी समय से जॉलीग्रांट अस्पताल देहरादून में भर्ती है और डॉक्टर ने उन्हें दिल्ली ILBS दिल्ली रेफ़र करने का परामर्श दिया है , जिसके साथ ही इलाज के लिए अत्यधिक धन राशि ( 20-25 लाख ) की आवश्यक्ता है ।
आप से इंसानियत के नाते विनम्र निवेदन है कि प्राची को एक नई जिंदगी देने हेतु सहयोग के हाथ बढ़ाये |
दिल्ली के ILBS होस्पिटल मे पॉलिटेक्निक श्रीनगर की छात्रा प्राची पडियार की दिनाँक 28/09/2017 को सफलतापुर्वर्क सर्जरी सम्पन हुयी, प्राची अब स्वस्थ है और बेड मे शिफ्ट हो गयी है । अभी तक ६ लाख रुपये खर्च हो चुके है। समूण परिवार के सदस्योँ एँव अनुयायियोँ की ओर से एक छोटी सी सहायता रुपयेँ 40700 प्राची के पिताजी विजय जी के खाते मे ट्रांसफर कर दिये गये है
हम प्राची के जल्द स्वस्थ होने हेतु भगवान से प्राथना करते है ।

टीम समूण 



Sunday, 29 October 2017

दिव्यांशु को बचाने हेतु मदद की गुहार

सात वर्षीय दिब्यशुँ पडोसी की छत मे बच्चोँ के साथ खेलते समय 11000 बोल्ट की हाईटेंशन लाईन की चपेट मे आकर झुलस गया है जिसके कारण दिब्याशुँ का एक हाथ बुरी तरह से जल गया है जिसे डाक्टरोँ को काटना पडा और अभी भी देहरादुन के कैलाश हॉस्पिटल मे जिंदगी और मौत से की जगं लड रहा है । दिब्याशुँ के पिताजी एक स्कूल बस ड्राइवर है, उनके पास जितना भी धन था सब लगा दिया है लेकिन डाक्टरो ने ग्याहरा लाख का स्टीमेट दिया है ।
दिब्याशुँ के इलाज हेतु आप सभी से आर्थिक सहयोग की अपील करते है ताकि दिब्याशुं  जल्द ही स्वस्थ होकर सकुशल घर आये । 




Wednesday, 20 September 2017

Helping hand for Mr. Vinod for kidney Surgery and Treatment

मेरी एकमात्र संतान तनुजा के पति विनोद की जो कि मात्र 32 साल का है व दिल्ली में प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था की दोनों किडनियाँ फेल हो चुकी हैं | विनोद का इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है | मैं अपनी किडनी देने के लिए तैयार हूँ , परन्तु आपरेशन का खर्चा बहुत अधिक लगभग 7,26,000 है , जिसे हम जुटाने में असमर्थ हैं | इसलिये आप सभी से मदद की अपेक्षा करती हूँ | अगर आप इस पुण्य कार्य में थोडा सा दान करके हमारी मदद करेंगे तो आप के पुण्य दान से मेरे दामाद की जिन्दगी बच सकती है | आप सभी से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कृपया हमारी मदद करें | मैं और मेरा पूरा परिवार आपका सदा आभारी रहेगा |
आपसे निवेदन है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और पुण्य के भागी बने |
धन्यवाद.
आशा देवी
ग्राम रून्डाली, गौलीखाल
नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल
महोदय ,आप हमसे इन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं
आशा देवी- 9837142785
विनोद- 9711131097






Saturday, 26 August 2017

Help for medical treatment of Dheeraj Rawat



 17 अगस्त की बात है, अमृतसर - पँजाब मे हर दिन की तरह धीरज रावत और हरिश रावत साईकिल से ड्युटी के लिए निकले थे, लेकिन अचानक रास्ते मे पिछे से आ रही कार ने उन्हे जबरदस्त टक्कर मार दी । जिसमे दोनो धीरज रावत और हरिश रावत बुरी तरह से जख्मी हो गये । धीरज रावत को नजदिकी के. डी होस्पिटल, सेक्युलर रोड, अमृतसर मे भर्ती करवाया गया है और साथी हरिश रावत को गुरुनानक होस्पिटल अमृतसर मे भर्ती करवाया गया है । 
   हरिश रावत की हालत मे थोडा सुधार है लेकिन धीरज रावत के दिमाग मे गहरी चोट लगने से दिमाग का ओपरेशन हुआ और अभी तक 17 अगस्त से कोमा मे है । 
   धीरज रावत गाँव - खरसाडा, पोस्ट ओफिस - कोठी, पट्टी - पालकोट, टिहरी गढवाल से है और हरिश रावत पट्टी दोगी से है । धीरज रावत अभी मात्र 20 साल का है और अमृतसर मे किसी होटल मे काम कर रहा था । 
  गरिब माता - पिता पँजाब मे ही बेटे के कोमा से बहार आने का एंतजार कर रहे है, गाँव, रिस्तेदार और सगे सम्बंधियोँ से जितना हो सकता था, 3 लाख रुपये कर्ज लेने के बाद भी होस्पिटल का बाकी बिल देने मे असमर्थ है । 
  होस्पिटल के बिल का भुगतान हेतु यदि आप इस गरिब परिवार की हेल्प कर सकते हो तो शायद धीरज कोमा से बहार निकल कर सकुशल परिवार के पास वापस आ जाये । 
  यदि आप सहयोग करना चाहते हो तो डाईरेक्ट होस्पिटक के बिल का भुगतान कर सकते हो और नही तो निम्नलिखित धीरज की बहन रेशमा के खाते मे अपना सहयोग भेज सकते हो । 

Bank : Punjab National Bank
Account Holder Name :  Kumari Reshma
Account No. 0625000100154020
Bank : Punjab National Bank
Branch : Devprayag - Tehri Garhwal
IFSC Code : PUNB0062500 
MICR Code : 249024152

अगर हेल्प न कर सको तो शेयर जरुर करना ताकि किसी को यह पुण्य अर्जित करने का अवसर मिले और जिंदगी और मौत की जँग लड रहे धीरज जीत कर वापस आये । 

धन्यवाद !

निवेदक 
समूण परिवार
_______________________________________________
मौत को मात देकर घर पहुंचे धीरज - 05/09/2017
======================
17 अगस्त 2017 को अमृतसर मे हुई सडक दुर्घटना मे धीरज के सर मे काफी चोट आयी थी ज़िस कारण से वह कोमा मे चला गया था जिसका बचना काफी मुस्किल था, लेकिन 15 दिनो तक जिन्दगी ओर मौत की जँग लडते हुये आखिर कार वह जीत कर वापस घर मे आ गए है ।
आप सभी लोगोँ की दुवाओँ के फलस्वरुप आज धीरज अपने परिवार के पास है ।
समूण परिवार के सदस्योँ ने रुपये 19,000 /- की एक छोटी सी सहायता धीरज भाई के ईलाज के लिये प्रदान किए । 
आर्थिक सहयोग करने वाले सभी सदस्योँ का धन्यवाद ।

टीम समूण - मानवता की सेवा हेतु समर्पित



Wednesday, 16 August 2017

गरीब मेधावी विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान














समूण परिवार ने स्वतंत्रता दिवस के सुभ अवसर पर 37 मेधावी लेकिन निर्धन छात्र - छात्राओँ को 3000 प्रति छात्र, छात्रवृत्ति प्रदान की । यह कार्यक्रम राजकीय प्रार्थमिक विध्यालय साकनीधार मे आयोजित किया गया, जिसमे 10 विद्यालयों और 12 गाँवो से आये विध्यार्थियोँ के साथ साथ स्कुल के शिक्षकोँ और अभिभावकोँ ने भी बढ चढ कर भाग लिया । 

कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना से किया गया तत्पश्चात समूण सदस्य श्री कमल काँत सिंह और कमल जोशी जी ने समूण फाउँडेशन सँस्था का परिचय और उद्देश्योँ के बारे मे सभी को अवगत कराया । विभिन्न स्कुलोँ से आये विध्यार्थियो ने कल्चरल प्रोग्राम मे भाग लिया और अपनी अपनी प्रस्तुति दी । 

उसके बाद सभी 37 मेधावी विध्यार्थियोँ को चेक के माध्यम से प्रति विध्यार्थी 3000 रुपये की छात्रवृत्ति की प्रदान किया गया और स्कुलोँ से आये अध्यापकोँ एँव कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओँ को सँस्था की ओर से  "समूण"  (ग़िफ्ट)  भेँट किया गया । 

अनतत: समूण परिवार की ओर से इस कार्यक्रम मे आये सभी अगंन्तुक सज्जनोँ और इस कार्यक्रम को सफल बनाने एँव हम तक इन बच्चोँ के डाटा भेजने वाले सभी लोगोँ का धन्यवाद किया गया । 

समूण फाउँडेशक के हरिद्वार टीम से कमल कांत सिँह, देहरादुन टीम से मनोज रावत, ऋषिकेश टीम से कमल जोशी, देवप्रयाग टीम से अरविंद जियाल और ग्रामिण क्षेत्रोँ की प्रमुख इंदु भंडारी आदि उपस्तिथ थे । 

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने भी 71वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए निवेदन किया कि :- 

आर्थिक या सामाजिक सीमाओं के कारण हमारा एक भी बच्चा पीछे न रह जाए, इसलिए मैं राष्ट्र निर्माण में लगे आप सभी लोगों से समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने का आग्रह करता हूं । अपने बच्चे के साथ ही, किसी एक और बच्चे की पढ़ाई में भी मदद करें । यह मदद किसी बच्चे का स्कूल में दाखिला करवाना हो सकता है, किसी बच्चे की फीस भरनी हो सकती है या किसी बच्चे के लिए किताबें खरीदना हो सकता है । ज्यादा नहीं, तो सिर्फ एक बच्चे के लिए समाज का हर व्यक्ति नि:स्वार्थ भाव से ऐसे काम करके राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका रेखांकित कर सकते हैं ।

आओ मिलकर गरिब और मेधावी बच्चोँ की बेहतर शिक्षा हेतु सहयोग के हाथ बढायेँ । 

  निवेदक 
"टीम समूण"