Wednesday, 24 July 2019

समूण टीम के गाइडेस में स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से संपन्न हुआ संजय जी की पत्नी का इलाज - 06/07/2019

यह जरुरी नही कि हर हेल्प सिर्फ पैसोँ से ही की जाय बल्कि कभी कभी आपका सही मार्गदर्शन और उसके साथ उसके दुख मे खडे होने की हिम्मत भी जरुरतमंद को उस दुख से निपटने मे कारगर साबित होता है ।

सजयँ जी बहुत परेशान थे अपनी वाईफ के ईलाज के चक्कर मे और उन्होने देहरादुन के लगभग सभी बडे होस्पिटल के चक्कर काटे लेकिन कहीँ से कोई आसार न दिखे फिर समूण पेज के माध्यम से समूण फाउंडेशन को सम्पर्क करने के बाद समूण टीम के सही मार्गदर्शन और हौसला से सँजय जी की वाईफ का ईलाज एम्स रिशिकेश मे स्वास्थ्य कार्ड से फ्री मे सम्मनन्न हुआ ।

हम सजयँ जी की वाईफ के सुखद जीवन की कामना करते है ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित



No comments:

Post a Comment