यह जरुरी नही कि हर हेल्प सिर्फ पैसोँ से ही की जाय बल्कि कभी कभी आपका सही मार्गदर्शन और उसके साथ उसके दुख मे खडे होने की हिम्मत भी जरुरतमंद को उस दुख से निपटने मे कारगर साबित होता है ।
सजयँ जी बहुत परेशान थे अपनी वाईफ के ईलाज के चक्कर मे और उन्होने देहरादुन के लगभग सभी बडे होस्पिटल के चक्कर काटे लेकिन कहीँ से कोई आसार न दिखे फिर समूण पेज के माध्यम से समूण फाउंडेशन को सम्पर्क करने के बाद समूण टीम के सही मार्गदर्शन और हौसला से सँजय जी की वाईफ का ईलाज एम्स रिशिकेश मे स्वास्थ्य कार्ड से फ्री मे सम्मनन्न हुआ ।
No comments:
Post a Comment