भावभिनी श्रधाँजली - Harendra Singh Bisht भाई अब हमारे बीच मे नही रहे |
==================================================
परमपिता परमात्मा आपकी पुन्य आत्मा को अपने चरणॉ मे स्थान देँ और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति । ओम नम: शिवाय || 28/05/2019 को ली अंतिम सांस ।
ब्लड कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के सफल ईलाज के बाबजुद भी यह हर्दयविदारक घटना सुनने को मिली । हरेंद्र भाई के ईलाज के लिए समूण परिवार के कोशोसो के फलस्वरुप रुपये 3 लाख 50 हजार का योगदान दिया गया था जिससे हिमालयन होस्पिटल मे बान मेरो ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई गयी थी जिसमे कुल ६ लाख रुपये का खर्च आया था ।
परिवार मे हरेंद्र भाई की एक नन्ही सी गुडिया और धर्मपत्नि है । माता पिता का साया पहले ही सर से उठ गया था ।
आपका स्वागत है यदि आप हरेंद्र भाई के परिवार के लिए कुछ सहयोग करना चाहते है तो ।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
==================================================
परमपिता परमात्मा आपकी पुन्य आत्मा को अपने चरणॉ मे स्थान देँ और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति । ओम नम: शिवाय || 28/05/2019 को ली अंतिम सांस ।
ब्लड कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के सफल ईलाज के बाबजुद भी यह हर्दयविदारक घटना सुनने को मिली । हरेंद्र भाई के ईलाज के लिए समूण परिवार के कोशोसो के फलस्वरुप रुपये 3 लाख 50 हजार का योगदान दिया गया था जिससे हिमालयन होस्पिटल मे बान मेरो ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई गयी थी जिसमे कुल ६ लाख रुपये का खर्च आया था ।
परिवार मे हरेंद्र भाई की एक नन्ही सी गुडिया और धर्मपत्नि है । माता पिता का साया पहले ही सर से उठ गया था ।
आपका स्वागत है यदि आप हरेंद्र भाई के परिवार के लिए कुछ सहयोग करना चाहते है तो ।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
No comments:
Post a Comment