Monday, 22 June 2020

ग्राम पलीपुर भरदार जिला रुद्रप्रयाग निवासी दौलत राम भट्ट की मदद

ग्राम पलीपुर भरदार जिला रुद्रप्रयाग निवासी दौलत राम भट्ट जिनकी उम्र 31साल है व बेहद गरिब व असहाय हैं व विगत 2 वर्षों से मलत्याग करने वाले अंग के बगल से पस्स रिसाव से पीड़ित हैं व अत्यंत कष्टमयी जीवन यापन कर रहे हैं, बस में परिचालक के रूप में कार्य करने वाले व बस में ही जीवनयापन कर रहे थे, कोई परिवार या मददगार न होने की वजह से वो असहाय पीड़ा सह कर पेन किलर्स के सहारे जैसे तैसे जीवन काट रहे थे, लेकिन 15/11/19 को इन्हें इनके कुछ जानकर लोगों व समूण फाउंडेशन के सहयोग से इनके ऑपरेशन हेतु हिमालियन हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया है, जहां सर्जन डॉक्टर ने इनके जटिल ऑपरेशन की बात कही है जिसमे इनके ओपरेशन व उसके उपरांत दवाइयों और ड्रेसिंग का खर्च लगभग ₹50000/- अनुमानित हैं। 

हमे आपको बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि कल जिस असहाय पेशेंट दौलतराम भट्ट को उनके परिचितों व समूण फाउंडेशन द्वारा हिमालियन हॉस्पिटल जोलीग्रांट में एडमिट करवाया था, उनका आज ऑपरेशन किया जा चुका है, खून की कमी के कारण पेशेंट को 2 यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया, ऑपरेशन में मरीज के अमाशय से फ़्यूसटूला निकाला जा चुका है, व मरीज अभी स्थिर हालात में है, निकाले गए फ़्यूसटुला को सघन जांच हेतु भेजा गया है जहां से इसके बनने की वजह व भविष्य में पुनः बनने की संभावना व अमाशय में ओर फ़्यूसटुला होने आदि की जानकारी मिलेगी, व जांच के अनुसार आगे का इलाज होगा, तब तक मरीज हॉस्पिटल में ही एडमिट रहेगा। हम आशा करते हैं कि मरीज को आज उसकी 2 वर्ष पुरानी बेइंतहां पीड़ा से मुक्ति मिल गयी है, अब कुछ महीने की दवाइयां और ड्रेसिंग्स से पीड़ित भी एक सामान्य जीवन जी सकेगा। हालांकि अभी मरीज के पूर्ण ईलाज हेतु आवश्यक धनराशि एकत्रित नही हो पाई है, किंतु हमे पूर्ण विश्वास है कि फेसबुक और whatsapp के माध्यम से हमे जिस तरह आश्वाशन मिल रहे हैं व आप सबके सहयोग से समूण फाउंडेशन इनके ईलाज के लिए आवश्यक धन एकत्र करने में सफल होगी। अब तक इस पेशेंट के लिए सांत्वना , शुभकामना व सहयोग देने वाले आप सभी का धन्यवाद💐.

नगद सहयोग राशि का विवरण निम्नलिखित है।
नाम सहयोग राशि।
01) विशम्भर दत्त भट्ट, देहरादून। 15000/-
02) प्यारी देवी सकलानी, ऋषिकेश 5000/-
03) किशन लाल भट्ट। मुनिकीरेती। 5000/-
04) समा थपलियाल, ऋषिकेश। 4000/-
05) मीनाक्षी जोशी, ऋषिकेश। 2000/-
06) रेखा उनियाल, श्रीनगर गढ़वाल 1000/-
07) रेखा कपूरवान, खोला मुसमोला। 1000/-
----------------------------------------------------------------
कुल नदग प्राप्त हुई दान राशि = 33000/-
----------------------------------------------------------------
इसके अलावा इनके ईलाज के लिए हमे कई दानकर्ताओं द्वारा लगभग ₹3500/- समूण के बैंक अकाउंट में भी प्राप्त हो चुके हैं। 


ACCOUNT DETAILS
AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
SWIFT CODE : AXISINBB093
MICR CODE : 249211102










No comments:

Post a Comment