Monday, 22 June 2020

Small amount of Rs.20,000 for Anoop Singh Medical Treatment

Date:15 MAY 2020

दोनों किडनियां खराब हो चुकी अनूप सिंह रावत जी के इलाज के लिए समूण फाउंडेशन की ओर से यथाशीघ्र ₹15,000 की धनराशि ट्रांसफर की जा रही है, क्योंकि अनूप जी हॉस्पिटल में है डायलिसिस ही जीवन का एकमात्र  सहारा बन गया है ।

आपको बता दें कि अनूप सिहं रावत जी पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में उत्तराखंड के सांस्कृतिक, सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले आज  अमानवीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। आज उनकी यह स्थिति है कि अपने इलाज के पैसे न जुटा पाने के साथ साथ घर में दो नन्ही जुड़वा बच्चीयों और पत्नी को दिन प्रतिदिन का खर्च चलाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यदि आप अनूप जी एवं उनके परिवार को सहयोग करना चाहते है तो निम्नलिखित समूण अकाउंट में अपनी सहयोग राशि भेज सकते हैं, आपके द्वारा दी गई दानराशि अनूप जी के बेहतर इलाज हेतु प्रयोग की जाएगी ।




समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित


Date: 24th MAY 2020

दोनों किडनियां खराब हो चुकी अनूप सिंह रावत जी के इलाज के लिए समूण फाउंडेशन की ओर से ₹20,000 की धनराशि का चेक प्रदान किया गया और आगे भी हर संभव प्रयासरत हैं ।

समूण परिवार अनूप जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान से प्रार्थना करते हैं ।

यदि आप अनूप जी एवं उनके परिवार को सहयोग करना चाहते है तो निम्नलिखित समूण अकाउंट में अपनी सहयोग राशि भेज सकते हैं, आपके द्वारा दी गई दानराशि अनूप जी के बेहतर इलाज हेतु प्रयोग की जाएगी ।

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
SWIFT CODE : AXISINBB093
MICR CODE : 249211102

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित





26 th May 2020

 "भावभीनी श्रद्धांजलि"
दोनों किडनी खराब हो चुकी अनूप सिंह रावत जी अब हमारे बीच में नहीं रहे । प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं परिवार को यह दुख सहने की शक्ति ।

अभी 4 दिन पहले जब समूण फाउंडेशन की टीम अनूप भाई के इलाज के लिए उन्हें ₹20,000 की सहायता राशि का चेक दे रहे थे तो अनूप भाई बड़े हिम्मत से इस बीमारी के खिलाफ लड़ रहे थे और कह रहे थे कि जब वह स्वस्थ हो जाएंगे तो वह भी समाज एवं मानवता की सेवा हेतु कार्य करेंगे लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था ।

ॐ शांति ॐ
समूण परिवार


No comments:

Post a Comment