Saturday, 14 July 2018

"पेडोँ से है रिश्ता हमारा" वृक्षारोपण कार्यक्रम - पहला चरण - 2018

समूण परिवार के 1000 पौधों के वृक्षारोपण के लक्ष्य के पहले चरण में आज दिनांक 13/07/2018 को समूण फाउंडेशन, गंगा प्रहरी और वन विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से ओंकारानंद राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में "वृक्षारोपण" किया । महाविधालय के छात्र छात्राओं, गुरुजनों एवं क्षेत्रिय जनता ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर योगदान दिया । 
इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम को तीन चरणों मे पूर्ण किया जाएगा दुसरे और तीसरे चरण के वृक्षारोपण कार्यक्रम का समय और दिनांक जल्द ही साझा किया जाएगा । 



 धन्यवाद 
समूण परिवार

Saturday, 23 June 2018

Help Surendra to save his life


The poor family has borrowed some money from friends and relatives to pay the Hospital expenses of Rs. 800.000/- but now they are not able to continue the treatment and decided to take the discharge and let him leave on the God trust. Surendra was working in the Restaurant as a chef at Punjab and sending money to his home for the treatment of his wife as well as for the education expenses of his children. He felt down from the roof of the building on 28/05/2018 and got an injury on the head, since that time he is in the coma. His treatment is going on at Corporate Hospital, Amritsar Punjab. If he is not been admitted to Hospital immediately then he might lose his life. If you would like to help Surendra for his medical treatment then you may send your help to below-mentioned SAMOON account. BANK NAME AXIS BANK A/C NUMBER 914010040541847 A/C NAME SAMOON FOUNDATION BRANCH CITY CENTRE RISHIKESH IFSC CODE UTIB0000156 SWIFT CODE AXISINBB093 MICR CODE 249211102

Sunday, 25 March 2018

Small help of Rs. 50,000/- provided to cancer patient Rajkamal for his surgery

पैसों के अभाव में किसी के अमुल्य जीवन को क्षति न पहुँचे इसी उद्देश्य के साथ समूण परिवार निरंतर मॉनवता की सेवा हेतु कार्य कर रही है ।
कैँसर की बिमारी से पिडित राजकमल के ईलाज के लिए रुपये 50,000/- की एक छोटी सी सहायता राशि का चेक समूण सदस्य Dhanbir Singh Jethuri जी एवं Sarop Singh Pundir जी द्वारा राजकमल जी के एकाउंट में डिपॉजिट किया गया साथ ही समूण परिवार के सदस्य एवं श्यामपुर के कर्मठ प्रधान Sarop Singh Pundirजी के कोशिशों के फलस्वरूप स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से 50,000/- रुपयों का भुगतान हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में किया गया और बाकी के 1 लाख 25 हजार रुपयो का भुगतान भी जल्द ही किया जाएगा ।


टीम समूण

मॉनवता की सेवा हेतु समर्पित

Tuesday, 13 March 2018

Helping hand for Divyang Manisha

#PLEASE #SHARE #TO #SUPPORT #HUMANITY

दिब्याँग मनीषा गाँव मराड पट्टी भरपुर, ब्लौक हिंडोलाखाल, जिला टिहरी गढवाल की मूल निवासी है । मनीशा विकलाँग है और माँ जी की म्रत्यु तब हो गयी थी जब वह मात्र वर्ष की थी फिर पिता ने दुसरी शादी कर ली और ततपश्चात उनकी भी म्रत्यु हो गयी । सर से माँ बाप की शाया उठने के बाद मनीषा जीने के लिए पत्थर तोड कर रोढी और बजरी बेचती है क्योंकि राशन कार्ड न होने के कारण विकलाँगता पेँशन डेढ साल से बँद पडी थी लेकिन समूण परिवार के सदस्य अरविंद जियाल जी के कोशिसोँ के फलस्वरुप जिला अधिकारी टिहरी गढ्वाल एँव समाज कल्याण विभाग के सहयोग से विकलाँगता पेँशन फिर से शुरु हो गयी है लेकिन अभी भी जीवन की मूलभूत आवश्यक्तायेँ जैसे विजली, पानी, शौचालय और गैस से वँचित है ।
   समूण परिवार मनीशा के सुखद जीवन हेतु प्रयासरत है और यदि आप सरकारी और गैर सरकारी किसी भी तरह से मनीशा की सहयोग करना चाहते है या कर सकतेँ है तो आपका धन्यवाद ।
यदि आप को मनिशा से सम्पर्क करना चाहते है और मनीशा का मोबाईल नो. चाहिए तो आप कमेंट मे नही तो मैसेज करेँ । 
निवेदक
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

Helping hand for Cancer patient Rajkamal surgery

कैँसर की बिमारी से पिडित राजकमल हिमालयन होस्पिटल देहरादुन मे भर्ती है और डॉक्टर्स ने बताया कि यदि समय पर ओपरेशन नही हुआ तो परिणाम दुखद हो सकते है और ऑपरेशन का खर्चा कम से कम 250,000/- बताया है । इतने पैँसो की ब्य्वस्था करना इस गरिब परिवार के लिए नामुमकिन है क्योंकि पेशे से ड्राईवर राजकुमार पिछले 1 साल से बिमारी के चलते घर पर ही है और परिवार मे दो बच्चे, बीबी और बुढी माँ जी के लिए भोजन की ब्यवस्था करना भी मुस्किल हो रहा है ।
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि राजकमल के ईलाज के लिए सहयोग के हाथ बढायेँ ।




 Rajkamal is a driver by profession but for last 1 years, he is unemployed since he was diagnosed CARCINOMA TONGUE CANCER and needs Surgery followed by Radiotherapy & Chemotherapy. The approximate cost of treatment is Rs. 250,000 (Rs. Two lac fifty thousand) but it’s very difficult for this family to arrange such a huge amount as they are hardly arranging food for the family to survive. 


There are 5 members in the family 2 children, wife and mother of Rajkumar living in Khadri Rishikesh. Treatment of Rajkumar is going on at Himalayan Hospital – Dehradun.
You all are requested to come forward to help Rajkamal for the treatment of Carcinoma.

You may send your contribution to the below-mentioned SAMOON account.
BANK NAME                    AXIS BANK
A/C NUMBER                   914010040541847
A/C NAME                       SAMOON FOUNDATION
BRANCH                         CITY CENTRE RISHIKESH 
IFSC CODE                      UTIB0000156
SWIFT CODE                   AXISINBB093
MICR CODE                     249211102 
टीम समूण  - मानवता की सेवा हेतु समर्पित 

Tuesday, 20 February 2018

Help of Rs. 360,000/- provided to the surgery of newborn baby

    पुजा जी और यशपाल जी के नन्हे शिशु को कल दिनाँक 18/02/2018 को फिर से डा. राजा जोशी ने देखा और यह कंफर्म किया कि सर्जरी के अलावा और दुसरा कोई विकल्प नही है । सर्जरी के लिए अब परिवार और डाक्टर एक दुसरे के सम्पर्क मे है और निश्चित समय कंफर्म होने पर इस नन्हे शिशु की हार्ट शर्जरी होगी । 
समूण परिवाार के कोशिस और दान दाताओँ के सहयोग के फलस्वरुप हम कुल रुपये 360,000/- ( 3 लाख 60 हजार) एकत्रित करने मे सफल हुये है जिनमे से 2 लाख रुपये परिवार के खाते मे पुर्व मे ही जमा कर दिये गये थे और बाकी के रुपये 160,000 /- का चेक बनाकर ऋशिकेष टीम द्वारा परिवार को बच्चे के सर्जरी के लिए दिया जायेगा ।
हम सभी  इस नन्हे सेे शिशु के सफल सर्जरी और सुुखद जीवन हेतु भगवान से प्रार्थना करते है । 

We have received the below-mentioned donation from the different donors around the world for the surgery of newborn baby of Yashpal & Pooja. Two hundred thousand already deposited to the account of the family and rest of Rs. 160,000/- will be given by cheque.
We wish him fast recovery and healthy life ahead.
Thanks to all the donors for your kind support for this noble cause.


टीम समूण
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

Saturday, 3 February 2018

Helping hand to save the life of new born baby of Yashpal Singh


























य़शपाल और पुजा चौहान के घर मे एक नन्हे से बालक का जन्म होता है और परिवार मे खुशी की लहर दौड गयी थी । बधाईया सन्देश आने शुरु हो गये थे लेकिन उसी पल डाक्टर कहते है कि बच्चे को साँस लेने मे दिक्कत आ रही है और टेस्ट करने पर पता चलता है कि बच्चे के दिल मे छेद है जिसका जल्द से जल्द ओप्रेशन नही किया गया तो बच्चे की जान को खतरा हो सकता है ।
यशपाल किसी भी तरह से ध्याडी मजदुरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है और ओपरेशन के लिए 4 – 5 लाख रुपये की ब्यवस्था करना बहुत ही मुस्किल है और निर्णय भगवान पे छोड कर इस नन्ही सी जान को घर ले कर आ गये और यह सोच रहे है कि जितना दिन भी जियेगा जी लेंगे क्योंकि इतने पैसोँ की ब्यवस्था करना उनके लिए कठिन है । 
किसी के माध्यम से समूण परिवार को इस परिवार के बारे मे पता चला कि पैँसो के अभाव मे अपने जिगर के टुकडे के ओप्रेशन कराने मे असमर्थ है तो परिवार से सम्पर्क किया और भरोसा दिलाया कि आप बच्चे को किसी भी तरह से दिल्ली के गँगा राम होस्पिटल मे भर्ती करवाओ और पैँसो के लिए हम हर सम्भव प्रयास करेँगे ।
परिवार गाँव घिघुट पट्टी दोगी, टिहरी गढवाल के मुल निवासी है और वर्तमान मे प्रतित नगर रायवाला ऋशिकेष मे रह रहे है । ज्यादा जानकारी हेतु आप यशपाल चौहान जी के जीजा जी अनिल सिँह दवाण जी से उनके मोबाईल नो. 9971839675 पर बात कर सकते है ।
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि इस गरिब माता पिता को अपने इस जिगर के टुकडे को एक नयी जिन्दगी देने हेतु यथा सम्भव सहयोग के हाथ बढायेँ । यदि जल्द से जल्द ओप्रेशन नही किया गया तो शायद बहुत देर हो जायेगी ।
कल दिनाँक 3 फरवरी 2018 को बच्चे को दिल्ली के गँगा राम होस्पिटल मे ओप्रेशन के लिए भर्ती करवाया जायेगा और यदि आपकी होस्पिटल मे कोइ जान पहचान है जिससे भर्ती प्रकिया या पेमेंट मे कुछ डिस्काउँट मिल जाय तो क्रिपया कोशिस करेँ ।
यदि आप इस नन्ही सी जान को इक नयी जिन्दगी देने मे सहयोग करना चाहते है तो आप अपनी सहयोग राशी निचे लिखे समूण खाते मे भेज सकते है और यदि सहयोग न भी कर पाये तो शेयर अवश्य करेँ ताकि किसी दुसरे को यह नेक कार्य करने का अवसर मिले ।
When Yashpal and Pooja Chauhan had a baby boy, the whole family was overjoyed. But while they were receiving good wishes from all around, the doctor told them that their baby boy is suffering from a breathing problem. After the medical test, they came to know that he has a hole in his heart. If the operation is not done on time, he won't survive. 
Yashpal is a daily wage worker and is supporting his family in very difficult circumstances. For this operation, he will need 4-5 lakh rupees and he is not in a position to arrange that big an amount. They have taken their son home with the belief that he will live for as long as he is destined, even if only a few day. 
Someone from their family has advised them to go to Sir Ganga Ram Hospital in New Delhi and admit their son there for treatment, ensuring them that the money will be arranged.   
You are requested to help this poor family obtain proper medical care for their child and get the operation done in time, and save their little boy's life.  
This family hails from the village of Ghighut Patti Dogi in Tehri Garhwal and is presently living in Pratit Nagar, Rishikesh. For more information, you can contact to Yashpal's brother-in-law Anil Singh Dawan on the following mobile number: 9971839675.
On February 3, 2018, the operation will be done and the baby boy will be admitted to the hospital. If you have any contacts at the hospital, please help the little boy and his parents in any way possible. 
You can also donate money for the operation by transferring it to the following A/C: 
BANK NAME                    AXIS BANK
A/C NUMBER                   914010040541847
A/C NAME                       SAMOON FOUNDATION
BRANCH                         CITY CENTRE RISHIKESH 
IFSC CODE                      UTIB0000156
SWIFT CODE                   AXISINBB093
MICR CODE                     249211102

      TEAM SAMOON
DEDICATED TO HUMANITY

Sunday, 21 January 2018

जरूरतमंदों, असहायों एवं निर्धन लोगों को कड़कड़ाते की ठण्ड से बचने के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम

दिसम्बर और जनवरी की कडकडाती ठँड मे जँहा हम लोग अपने घरोँ मे गरम कपडो को पहने हुये रजाई और कम्बलोँ मे रहकर ठँड से बचते है, वँही हमारे बीच मे कुछ येसे भी लोग हैँ जो खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर होते है परिणाम स्वरूप हर साल उत्तर भारत मे सैकडोँ लोगोँ को कडाके की ठँड के कारण अपनी जान गवानी पडती है जिनमे छोटे-छोटे बच्चोँ और महिलाओँ की सँख्या अधिक होती है ।
समूण परिवार पिछले 3 सालो से लगातार नव वर्ष को “कम्बल वितरण कार्यक्रम” के रूप मे मनाती है और जरूरतमंदों, असहायों एवं निर्धन लोगों को  इस कड़कड़ाते की ठण्ड से बचने के लिए कम्बल वितरित करती है | 
इस वर्ष कम्बल वितरण कार्यक्रम समूण  परिवार की विभिन्न शाखाओ की टीमों द्वारा मकर संक्रांति के सुभ अवसर पर हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग,श्रीनगर तथा आस पास के क्षेत्रो में शुरू किया गया और 20 जनवरी तक यह कार्क्रम चला जिसमे बहुत से जरुरतमंदो को गरम कम्बल वितरित किए गए | इस वर्ष हमने जरुरतमंदो तक सहयोग पहुंचाने  हेतु फेसबुक और वाट्स  अप  के माध्यम से जानकारी मांगी थी जो कि  बहुत ही कारगर साबित हुयी और सच में जरुरतमंदो की जानकारी हमें मिली | 

समूण परिवार सभी दान दाताओं और इस नेक कार्य में हमें सहयोग करने वाले समस्त ब्यगतियो का ह्रदय से आभार ब्यक्त करती है | 

Samoon Foundation did his part on the occasion of Makar Sakranti to aid the needy by distributing warm wool blankets. Distribution happened in Rishikesh, Haridwar, Devprayag and remote villages near Devprayag & Haridwar. In order to contain people faking poverty, Samoon members were actively vetting prospects before handing over the blankets.

With a target of helping around 151 people who are shivering in this bone-freezing cold, we witnessed heart sinking emotions on the receiver's face, while they thanked us for this deed.
We urge all of you to contribute to our projects by donating any amount you feel fit, Because bringing a smile on a deprived face and warmth of care on an age-old body is priceless.
Thanks to all our respective donors for your kind donation.


\


Thursday, 18 January 2018

मनीषा और सरला की दुखियारी जिंदगी मे खुशी की उम्मीद




समूण परिवार द्वारा गरिब, असहाय और जरुरतमंदोँ के लिए चलाया जा रहा कँबल वितरण कार्यक्रम के दौरान दो दिब्यांगोँ के बारे मे जानकारी मिली जो कि बहुत दुखद जीवन यापन करने पर मजबूर है । समूण सदस्य अरविंद जियाल जी दोनो दिब्यांगो के बारे मे जानकारी लेने उनके घर गये और वास्तविकता देख कर आश्चर्यचकित हो कर भाउक हो गये ।
मनीषा गाँव मराड और सरला गाँव किरोड पट्टी भरपुर, ब्लौक हिंडोलाखाल, जिला टिहरी गढवाल से है । मनीषा दोनो पैरोँ से विकलाँग है और माँ जी की म्रत्यु तब हो गयी थी जब वह मात्र 3 वर्ष की थी फिर पिता ने दुसरी शादी कर ली और ततपश्चात उनकी भी म्रत्यु हो गयी । सर से माँ बाप की शाया उठने के बाद मनीषा जीने के लिए पत्थर तोड कर रोढी और बजरी बेचती है क्योंकि राशन कार्ड न होने के कारण विकलाँगता पेँशन डेढ साल से बँद है । अपना घर न होने के कारण चाचा जी ने अपना एक कमरा रहने के लिए दिया है जँहा पर न तो विजली है और बारिश के दिनो मे पानी टपकता रहता है ।
वँही सरला भी दोनो आँखो से द्रष्टीहीन है जो भी बहुत ही दुखद जीवन यापन करने पर मजबूर है । सरला जब मात्र 14 - 15 साल की थी और 6वीँ कक्षा मे पढती थी स्कूल जाने के लिए जँगलो मे बीच से घास और झाडियोँ के बीच से होकर जाना पडता था और वरसात के समय कभी आंखो मे allergy शुरु हो गयी थी तो घर वालोँ ने सोचा मामुली सी खुजली है तो इतनी परवाह नही की लेकिन यह खुजली बढती गयी, आंख से पानी आना और आंखे लाल होना शुरु हो गया फिर नजदिकी छोटे मोटे डाक्टर को दिखाया भी जिन्होने eye drops देकर कह दिया कि ठिक हो जायेगा । सरला eye drops डालती गयी और आखोँ की बिमारी बढती गयी लेकिन गरिब परिवार के पास ईतने पैसे नही थे कि किसी बडे होस्पिटल मे दिखा सके लेकिन जब तक बडे होस्पिटल मे उपचार के लिए पहुँचे तो तब तक सरला अपनी दोनो आंखे खो चुकी थी ।
समूण सँस्था के कुछ सवाल - सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधियोँ से ?
1. क्या प्रशासन और सरकार के पास जिले मे रह रहे दिब्याँगो की लिस्ट है यदि है तो रुकी हुई पेँसन क्योँ बंद है ?
2. स्वास्थ्य के नाम पर गाँवो मे खुले सरकारी होस्पिटल है तो सरला की ये हालत क्योँ और इसके लिए जिम्मेदार कौन ?
3. समाज सेवा का ढोँग और जन प्रतिनिधी का चोला पहनने वाले कँहा गये ?
4. वोट के लिए यदि मीलों पैदल चलकर नेता जी गाँव - गाँव भर्मण कर सकते है तो उन्ही वोटरो मे दिब्यागोँ और गरिबोँ की सुध लेने क्यो नही ?
समूण टीम के सदस्य अरविंद जियाल जी के माध्यम से जिला अधिकारी टिहरी गढवाल को दोनो दिब्याँगो के बारे मे सुचना दी गई है लेकिन अब आवश्यक्ता है कि जिला अधिकारी महोदय मानवता के प्रति तत्परता दिखायेँ और समाज कल्याण विभाग को तत्काल रुकी हुई पेँशन को शुरु करवाने हेतु निर्देशित करेँ ।
समूण परिवार दोनो दिब्याँगो को सुखद जीवन हेतु प्रयासरत है और यदि आप दोनो दिब्याँगो के सुखद जीवन हेतु सहयोग करना चाहते हैँ तो निम्न्लिखित समूण खाते मे अपना सहयोग भेज सकते हैँ ।
BANK NAME - AXIS BANK
A/C NUMBER - 914010040541847
A/C NAME - SAMOON FOUNDATION
BRANCH -   CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE - UTIB0000156
SWIFT CODE - AXISINBB093
MICR CODE - 249211102
TEAM SAMOON - Dedicated to Humanity