Monday, 6 August 2018

"पेडोँ से है रिश्ता हमारा" वृक्षारोपण कार्यक्रम - तीसरा चरण - 2018

दिनांक 29/07/2018 को विवेक विहार, ज्वालापुर, हरिद्वार में तीसरे चरण के वृक्षारोपण के समापन के साथ समूण फाउंडेशन के इस साल का वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसे तीन चरणों में पूर्ण किया गया ।
इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 
पहले चरण मेे दिनाँक 13/07/2018 को ओकारानंद सरस्वती राजकीय महाविध्याल देवप्रयाग मे वृक्षारोपण किया गया |
दुसरे चरण मे दिनाँक 22/07/2018 और 23/07/2018 को राजकीय ईंटरमिडियट कॉलेज मुन्नाखाल, प्राथमिक विद्यालय सौड़, गांव साकनी आदी स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया । 
तीसरे चरण मे दिनाँक 29/07/2018 को विवेक विहार, ज्वालापुर, हरिद्वार मेँ वृक्षारोपण किया गया । 


Following respective members were present during the plantation at Vivek Vihar, Jwalapur Haridwar.
1. Sri Ramakrishna - Retd Executive Engineer
1. Sri RK Malhotra - Social worker
3. Dr. NC Trehan - renowned Environmentalists Secretary RWA
4. Sri Gujral - Chief Manager PNB
5. Sri Ashok Jaitali - Industrialist first Ice Factory of Haridwar.
आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ।

Sunday, 22 July 2018

"पेडोँ से है रिश्ता हमारा" वृक्षारोपण कार्यक्रम - दुसरा चरण - 2018

समूण परिवार के 1000 पौधों के लक्ष्य के दुसरे चरण में गाँववासियोँ एँव समूण टीम के वोलेंटियर्स के माध्यम से आज  दिनांक 22/07/2018 को गाँव - सौड, साकनी मे  वृक्षारोपण किया गया और कल दिनाँक 23/07/2018 को प्रार्थमिक विध्यालय - सौड, प्रार्थमिक विध्यालय साकनी और राजकीय ईंटरमिडियट कौलेज मुन्नाखाल आदि स्थानों पर वृक्षारोपण  किया जायेगा साथ ही पौधो को सुरक्षित रखने हेतु  ट्री गार्ड भी लगवाये गये । 
इससे पहले प्रथम चरण में दिनांक 13/07/2018 को समूण फाउंडेशन, गंगा प्रहरी और वन विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में वृक्षारोपण किया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, महाविद्यालय के गुरुजनों एवं क्षेत्रीय जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।





Saturday, 14 July 2018

जरुरतमॅँद की मदद ही हमारा मकसद


हम "समूण परिवार" सदैव ही मानवता की सेवा में विश्वास रखते हैं और जरूरतमंदों की मदद हेतु हर संभव प्रयासरत रहते हैं । आज दिनांक 14 जुलाई 2018 को सुबह इस भाई को देवप्रयाग से श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर पैदल चलते हुए देखा तो समूण परिवार के सदस्य Arvind Jiyal और Arvind King ने जब पास जाकर कारण पूछा तो पता चला है कि किसी ने उनका पर्स चोरी कर दिया है और जिस कारण से उनके पास न तो खाने के पैसे हैं और ना ही बस का किराया देने के लिए पैसे इसलिए अपने गंतब्य तक पैदल चलने को मजबूर है । 
समूण परिवार के दोनों विद्यार्थी सदस्यों ने अपने जेब खर्च में से श्रीनगर तक का किराया और खाना खिलाकर इस भाई की मदद की ।

चोरी-चकारी लूट-लपेटी, कुछ निकम्मों का पेशा बन गया है
जो दूसरों को कष्ट देकर खुद ऐसो आराम करने लग गया है ।
अरे मत भूल कि तेरा भी एक दिन निसाब होगा उस अदालत में
जहां तेरी लूटी हुई चीज़ों का हिसाब लिख दिया गया है ।।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

"पेडोँ से है रिश्ता हमारा" वृक्षारोपण कार्यक्रम - पहला चरण - 2018

समूण परिवार के 1000 पौधों के वृक्षारोपण के लक्ष्य के पहले चरण में आज दिनांक 13/07/2018 को समूण फाउंडेशन, गंगा प्रहरी और वन विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से ओंकारानंद राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में "वृक्षारोपण" किया । महाविधालय के छात्र छात्राओं, गुरुजनों एवं क्षेत्रिय जनता ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर योगदान दिया । 
इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम को तीन चरणों मे पूर्ण किया जाएगा दुसरे और तीसरे चरण के वृक्षारोपण कार्यक्रम का समय और दिनांक जल्द ही साझा किया जाएगा । 



 धन्यवाद 
समूण परिवार

Saturday, 23 June 2018

Help Surendra to save his life


The poor family has borrowed some money from friends and relatives to pay the Hospital expenses of Rs. 800.000/- but now they are not able to continue the treatment and decided to take the discharge and let him leave on the God trust. Surendra was working in the Restaurant as a chef at Punjab and sending money to his home for the treatment of his wife as well as for the education expenses of his children. He felt down from the roof of the building on 28/05/2018 and got an injury on the head, since that time he is in the coma. His treatment is going on at Corporate Hospital, Amritsar Punjab. If he is not been admitted to Hospital immediately then he might lose his life. If you would like to help Surendra for his medical treatment then you may send your help to below-mentioned SAMOON account. BANK NAME AXIS BANK A/C NUMBER 914010040541847 A/C NAME SAMOON FOUNDATION BRANCH CITY CENTRE RISHIKESH IFSC CODE UTIB0000156 SWIFT CODE AXISINBB093 MICR CODE 249211102

Sunday, 25 March 2018

Small help of Rs. 50,000/- provided to cancer patient Rajkamal for his surgery

पैसों के अभाव में किसी के अमुल्य जीवन को क्षति न पहुँचे इसी उद्देश्य के साथ समूण परिवार निरंतर मॉनवता की सेवा हेतु कार्य कर रही है ।
कैँसर की बिमारी से पिडित राजकमल के ईलाज के लिए रुपये 50,000/- की एक छोटी सी सहायता राशि का चेक समूण सदस्य Dhanbir Singh Jethuri जी एवं Sarop Singh Pundir जी द्वारा राजकमल जी के एकाउंट में डिपॉजिट किया गया साथ ही समूण परिवार के सदस्य एवं श्यामपुर के कर्मठ प्रधान Sarop Singh Pundirजी के कोशिशों के फलस्वरूप स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से 50,000/- रुपयों का भुगतान हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में किया गया और बाकी के 1 लाख 25 हजार रुपयो का भुगतान भी जल्द ही किया जाएगा ।


टीम समूण

मॉनवता की सेवा हेतु समर्पित

Tuesday, 13 March 2018

Helping hand for Divyang Manisha

#PLEASE #SHARE #TO #SUPPORT #HUMANITY

दिब्याँग मनीषा गाँव मराड पट्टी भरपुर, ब्लौक हिंडोलाखाल, जिला टिहरी गढवाल की मूल निवासी है । मनीशा विकलाँग है और माँ जी की म्रत्यु तब हो गयी थी जब वह मात्र वर्ष की थी फिर पिता ने दुसरी शादी कर ली और ततपश्चात उनकी भी म्रत्यु हो गयी । सर से माँ बाप की शाया उठने के बाद मनीषा जीने के लिए पत्थर तोड कर रोढी और बजरी बेचती है क्योंकि राशन कार्ड न होने के कारण विकलाँगता पेँशन डेढ साल से बँद पडी थी लेकिन समूण परिवार के सदस्य अरविंद जियाल जी के कोशिसोँ के फलस्वरुप जिला अधिकारी टिहरी गढ्वाल एँव समाज कल्याण विभाग के सहयोग से विकलाँगता पेँशन फिर से शुरु हो गयी है लेकिन अभी भी जीवन की मूलभूत आवश्यक्तायेँ जैसे विजली, पानी, शौचालय और गैस से वँचित है ।
   समूण परिवार मनीशा के सुखद जीवन हेतु प्रयासरत है और यदि आप सरकारी और गैर सरकारी किसी भी तरह से मनीशा की सहयोग करना चाहते है या कर सकतेँ है तो आपका धन्यवाद ।
यदि आप को मनिशा से सम्पर्क करना चाहते है और मनीशा का मोबाईल नो. चाहिए तो आप कमेंट मे नही तो मैसेज करेँ । 
निवेदक
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

Helping hand for Cancer patient Rajkamal surgery

कैँसर की बिमारी से पिडित राजकमल हिमालयन होस्पिटल देहरादुन मे भर्ती है और डॉक्टर्स ने बताया कि यदि समय पर ओपरेशन नही हुआ तो परिणाम दुखद हो सकते है और ऑपरेशन का खर्चा कम से कम 250,000/- बताया है । इतने पैँसो की ब्य्वस्था करना इस गरिब परिवार के लिए नामुमकिन है क्योंकि पेशे से ड्राईवर राजकुमार पिछले 1 साल से बिमारी के चलते घर पर ही है और परिवार मे दो बच्चे, बीबी और बुढी माँ जी के लिए भोजन की ब्यवस्था करना भी मुस्किल हो रहा है ।
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि राजकमल के ईलाज के लिए सहयोग के हाथ बढायेँ ।




 Rajkamal is a driver by profession but for last 1 years, he is unemployed since he was diagnosed CARCINOMA TONGUE CANCER and needs Surgery followed by Radiotherapy & Chemotherapy. The approximate cost of treatment is Rs. 250,000 (Rs. Two lac fifty thousand) but it’s very difficult for this family to arrange such a huge amount as they are hardly arranging food for the family to survive. 


There are 5 members in the family 2 children, wife and mother of Rajkumar living in Khadri Rishikesh. Treatment of Rajkumar is going on at Himalayan Hospital – Dehradun.
You all are requested to come forward to help Rajkamal for the treatment of Carcinoma.

You may send your contribution to the below-mentioned SAMOON account.
BANK NAME                    AXIS BANK
A/C NUMBER                   914010040541847
A/C NAME                       SAMOON FOUNDATION
BRANCH                         CITY CENTRE RISHIKESH 
IFSC CODE                      UTIB0000156
SWIFT CODE                   AXISINBB093
MICR CODE                     249211102 
टीम समूण  - मानवता की सेवा हेतु समर्पित