Monday, 6 August 2018
"पेडोँ से है रिश्ता हमारा" वृक्षारोपण कार्यक्रम - तीसरा चरण - 2018
दिनांक 29/07/2018 को विवेक विहार, ज्वालापुर, हरिद्वार में तीसरे चरण के वृक्षारोपण के समापन के साथ समूण फाउंडेशन के इस साल का वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसे तीन चरणों में पूर्ण किया गया ।
इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत
इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत
पहले चरण मेे दिनाँक 13/07/2018 को ओकारानंद सरस्वती राजकीय महाविध्याल देवप्रयाग मे वृक्षारोपण किया गया |
दुसरे चरण मे दिनाँक 22/07/2018 और 23/07/2018 को राजकीय ईंटरमिडियट कॉलेज मुन्नाखाल, प्राथमिक विद्यालय सौड़, गांव साकनी आदी स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया ।
तीसरे चरण मे दिनाँक 29/07/2018 को विवेक विहार, ज्वालापुर, हरिद्वार मेँ वृक्षारोपण किया गया ।
Following respective members were present during the plantation at Vivek Vihar, Jwalapur Haridwar.
1. Sri Ramakrishna - Retd Executive Engineer
1. Sri RK Malhotra - Social worker
3. Dr. NC Trehan - renowned Environmentalists Secretary RWA
4. Sri Gujral - Chief Manager PNB
5. Sri Ashok Jaitali - Industrialist first Ice Factory of Haridwar.
1. Sri RK Malhotra - Social worker
3. Dr. NC Trehan - renowned Environmentalists Secretary RWA
4. Sri Gujral - Chief Manager PNB
5. Sri Ashok Jaitali - Industrialist first Ice Factory of Haridwar.
आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ।
Sunday, 22 July 2018
"पेडोँ से है रिश्ता हमारा" वृक्षारोपण कार्यक्रम - दुसरा चरण - 2018
समूण परिवार के 1000 पौधों के लक्ष्य के दुसरे चरण में गाँववासियोँ एँव समूण टीम के वोलेंटियर्स के माध्यम से आज दिनांक 22/07/2018 को गाँव - सौड, साकनी मे वृक्षारोपण किया गया और कल दिनाँक 23/07/2018 को प्रार्थमिक विध्यालय - सौड, प्रार्थमिक विध्यालय साकनी और राजकीय ईंटरमिडियट कौलेज मुन्नाखाल आदि स्थानों पर वृक्षारोपण किया जायेगा साथ ही पौधो को सुरक्षित रखने हेतु ट्री गार्ड भी लगवाये गये ।
इससे पहले प्रथम चरण में दिनांक 13/07/2018 को समूण फाउंडेशन, गंगा प्रहरी और वन विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में वृक्षारोपण किया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, महाविद्यालय के गुरुजनों एवं क्षेत्रीय जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
Saturday, 14 July 2018
जरुरतमॅँद की मदद ही हमारा मकसद
हम "समूण परिवार" सदैव ही मानवता की सेवा में विश्वास रखते हैं और जरूरतमंदों की मदद हेतु हर संभव प्रयासरत रहते हैं । आज दिनांक 14 जुलाई 2018 को सुबह इस भाई को देवप्रयाग से श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर पैदल चलते हुए देखा तो समूण परिवार के सदस्य Arvind Jiyal और Arvind King ने जब पास जाकर कारण पूछा तो पता चला है कि किसी ने उनका पर्स चोरी कर दिया है और जिस कारण से उनके पास न तो खाने के पैसे हैं और ना ही बस का किराया देने के लिए पैसे इसलिए अपने गंतब्य तक पैदल चलने को मजबूर है ।
समूण परिवार के दोनों विद्यार्थी सदस्यों ने अपने जेब खर्च में से श्रीनगर तक का किराया और खाना खिलाकर इस भाई की मदद की ।
चोरी-चकारी लूट-लपेटी, कुछ निकम्मों का पेशा बन गया है
जो दूसरों को कष्ट देकर खुद ऐसो आराम करने लग गया है ।
अरे मत भूल कि तेरा भी एक दिन निसाब होगा उस अदालत में
जहां तेरी लूटी हुई चीज़ों का हिसाब लिख दिया गया है ।।
जो दूसरों को कष्ट देकर खुद ऐसो आराम करने लग गया है ।
अरे मत भूल कि तेरा भी एक दिन निसाब होगा उस अदालत में
जहां तेरी लूटी हुई चीज़ों का हिसाब लिख दिया गया है ।।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
"पेडोँ से है रिश्ता हमारा" वृक्षारोपण कार्यक्रम - पहला चरण - 2018
समूण परिवार के 1000 पौधों के वृक्षारोपण के लक्ष्य के पहले चरण में आज दिनांक 13/07/2018 को समूण फाउंडेशन, गंगा प्रहरी और वन विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से ओंकारानंद राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में "वृक्षारोपण" किया । महाविधालय के छात्र छात्राओं, गुरुजनों एवं क्षेत्रिय जनता ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर योगदान दिया ।
इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम को तीन चरणों मे पूर्ण किया जाएगा दुसरे और तीसरे चरण के वृक्षारोपण कार्यक्रम का समय और दिनांक जल्द ही साझा किया जाएगा ।
धन्यवाद
समूण परिवार
Subscribe to:
Comments (Atom)






















































