Tuesday, 28 July 2020
सतपुली, ब्लॉक के बिडंग गांव के अत्यंत निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई
Date: 23 मई 2020
समूण फाउंडेशन द्वारा आज दिनांक 23 मई 2020 को पौड़ी गढ़वाल की दूरस्थ गांव बिडंग, तहसील - सतपुली, ब्लॉक - कलजीखाळ में अत्यंत निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई ।
इस नेक कार्य में सहयोग करने वाले समूण परिवार के सदस्य अरविंद जीयाल, अरविंद कुमार एवं दीपक बेडवाल जी का अथक सहयोग प्राप्त हुआ
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
समूण फाउंडेशन द्वारा आज दिनांक 23 मई 2020 को पौड़ी गढ़वाल की दूरस्थ गांव बिडंग, तहसील - सतपुली, ब्लॉक - कलजीखाळ में अत्यंत निर्धन परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई ।
इस नेक कार्य में सहयोग करने वाले समूण परिवार के सदस्य अरविंद जीयाल, अरविंद कुमार एवं दीपक बेडवाल जी का अथक सहयोग प्राप्त हुआ
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
ग्राम सभा मुछयेल गाँव रिखनीखाल ब्लॉक के निर्धन परिवारों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने हेतु समूण फाउंडेशन
Date: 23 मई 2020
आज पूनः समूण फाउंडेशन की टीम जा पहुंची है ग्राम - गल्ले गाँव, रिखणीखाल ब्लॉक, जिल्ला - पौड़ी गढ़वाल, जहां से समूण सदस्य मनोज सिंह नेगी जी के निवेदन पर जरूरतमंद परिवारों की लिस्ट आई थी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जरूरतमंद चिन्हित परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाई गई ।
खाद्य सामग्री की किट में 5 नहाने की साबुन, 5 कपड़े धोने की साबुन, 1 बोतल सरसों का तेल, 1 किलो चीनी, 1 किलो मिक्स दाल, 1 किलो चना दाल, 1 टूथ पेस्ट, 1 पैकेट नमक, 1 पैकेट मिर्च, 1 पैकेट जीरा इत्यादी प्रदान की गई ।
1> श्री झबर सिंह नेगी (विकलांग) - ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई कोई श्रोत नहीं है। मुख्यतः खेती पर निर्भर है)
2> श्री मनु दास (विकलांग) - ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई श्रोत नहीं है और खेती भी नहीं है)
3> श्री गुड्डा दास – ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई श्रोत नहीं है और खेती भी नहीं है)
4> श्रीमती मन्ना देवी पत्नी श्री महिपाल सिंह नेगी (विकलांग) - ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई श्रोत नहीं)
5> श्रीमती माया देवी पत्नी स्वर्गीय श्री प्रेम सिंह गुसाईं - ग्राम डिंड (आय का कोई श्रोत नहीं)
6> श्रीमती जमोत्री देवी पत्नी स्वर्गीय श्री भारत सिंह रावत - ग्राम डिंड (आय का कोई श्रोत नहीं)
7> श्रीमती सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय श्री पदमेन्द्र सिंह गुसाई - ग्राम डिंड (आय का कोई श्रोत नहीं)
8> श्री चन्दन सिंह पटवाल (विकलांग) – ग्राम मुछयेल गाँव (आय कोई कोई श्रोत नहीं है। मुख्यतः खेती पर निर्भर है)
9> श्री सुरेन्द्र लाल – ग्राम मुछयेल गाँव (ध्याडी मजदूरी पर निर्भर है। खेती भी नहीं है)
10> श्रीमती रामी देवी - ग्राम गाजा (आय का कोई श्रोत नहीं)
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
आज पूनः समूण फाउंडेशन की टीम जा पहुंची है ग्राम - गल्ले गाँव, रिखणीखाल ब्लॉक, जिल्ला - पौड़ी गढ़वाल, जहां से समूण सदस्य मनोज सिंह नेगी जी के निवेदन पर जरूरतमंद परिवारों की लिस्ट आई थी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जरूरतमंद चिन्हित परिवारों को खाद्य सामग्री पहुंचाई गई ।
खाद्य सामग्री की किट में 5 नहाने की साबुन, 5 कपड़े धोने की साबुन, 1 बोतल सरसों का तेल, 1 किलो चीनी, 1 किलो मिक्स दाल, 1 किलो चना दाल, 1 टूथ पेस्ट, 1 पैकेट नमक, 1 पैकेट मिर्च, 1 पैकेट जीरा इत्यादी प्रदान की गई ।
1> श्री झबर सिंह नेगी (विकलांग) - ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई कोई श्रोत नहीं है। मुख्यतः खेती पर निर्भर है)
2> श्री मनु दास (विकलांग) - ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई श्रोत नहीं है और खेती भी नहीं है)
3> श्री गुड्डा दास – ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई श्रोत नहीं है और खेती भी नहीं है)
4> श्रीमती मन्ना देवी पत्नी श्री महिपाल सिंह नेगी (विकलांग) - ग्राम गल्ले गाँव (आय का कोई श्रोत नहीं)
5> श्रीमती माया देवी पत्नी स्वर्गीय श्री प्रेम सिंह गुसाईं - ग्राम डिंड (आय का कोई श्रोत नहीं)
6> श्रीमती जमोत्री देवी पत्नी स्वर्गीय श्री भारत सिंह रावत - ग्राम डिंड (आय का कोई श्रोत नहीं)
7> श्रीमती सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय श्री पदमेन्द्र सिंह गुसाई - ग्राम डिंड (आय का कोई श्रोत नहीं)
8> श्री चन्दन सिंह पटवाल (विकलांग) – ग्राम मुछयेल गाँव (आय कोई कोई श्रोत नहीं है। मुख्यतः खेती पर निर्भर है)
9> श्री सुरेन्द्र लाल – ग्राम मुछयेल गाँव (ध्याडी मजदूरी पर निर्भर है। खेती भी नहीं है)
10> श्रीमती रामी देवी - ग्राम गाजा (आय का कोई श्रोत नहीं)
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
स्वर्गीय दरमियान सिंह रावत जी की जान बचाने हेतु समूण परिवार ने हर संभव प्रयास किया था
Date: 22 मई 2020
#स्वर्गीय #दरमियान_सिंह_रावत जी की #जान_बचाने हेतु समूण परिवार ने हर संभव प्रयास किया था लेकिन ऊपर वाले की मर्जी के आगे हम हार गए और दरमियान जी अब हमारे बीच मे नही रहे ।
दरमियान सिहं रावत जी रुद्रपुर होटल में जॉब करते थे, लेकिन कोरोना की बजह से गांव आए थे तो कवारेंटीन सेंटर में अचानक तबियत खराब हो गई जिन्हें तत्काल एमरजेंसी में जौली ग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया । समूण परिवार ने इलाज के लिए हर संभव प्रयासरत किया लेकिन ब्रेन हैमरेज की बजह से डॉक्टरों ने इलाज मुश्किल बताया और कुछ ही घंटे बाद दरमियान जी इस दुनिया में न रहने की खबर प्राप्त हुई ।
गरीब परिवार के बॉडी को देहरादून जॉली ग्रांट से घर तक ले जाने के लिए एंबुलेंस का किराया भी नही था जिसे देखकर तत्काल समूण फाउंडेशन में एंबुलेंस बुक करवाया और एम्बुलेंस का सम्पूर्ण भुगतान करते हुए स्वर्गीय दरमियान जी के पार्थिव शरीर को उनके घर तक भिजवाया ।
दरमियान सिंह जी चमोल गाँव, पोस्ट ऑफिस सीलयारा, घनसाली टिहरी गढ़वाल के रहने वाले है एवं परिवार में पत्नी एवँ तीन नन्हे बच्चे जिनकी उम्र डेढ़ साल, 4 साल और 7 साल के साथ बुजुर्ग माता-पिता को इस दुनियां में छोड़ गए ।
आपका स्वागत है यदि स्वर्गीय दरमियान सिंह रावत जी के बच्चों की शिक्षा हेतु आप कुछ आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं । एकत्रित धनराशि परिवार तक पहुंचाई जाएगी ।
PAYTM & UPI - 6395436883
AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
#स्वर्गीय #दरमियान_सिंह_रावत जी की #जान_बचाने हेतु समूण परिवार ने हर संभव प्रयास किया था लेकिन ऊपर वाले की मर्जी के आगे हम हार गए और दरमियान जी अब हमारे बीच मे नही रहे ।
दरमियान सिहं रावत जी रुद्रपुर होटल में जॉब करते थे, लेकिन कोरोना की बजह से गांव आए थे तो कवारेंटीन सेंटर में अचानक तबियत खराब हो गई जिन्हें तत्काल एमरजेंसी में जौली ग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया । समूण परिवार ने इलाज के लिए हर संभव प्रयासरत किया लेकिन ब्रेन हैमरेज की बजह से डॉक्टरों ने इलाज मुश्किल बताया और कुछ ही घंटे बाद दरमियान जी इस दुनिया में न रहने की खबर प्राप्त हुई ।
गरीब परिवार के बॉडी को देहरादून जॉली ग्रांट से घर तक ले जाने के लिए एंबुलेंस का किराया भी नही था जिसे देखकर तत्काल समूण फाउंडेशन में एंबुलेंस बुक करवाया और एम्बुलेंस का सम्पूर्ण भुगतान करते हुए स्वर्गीय दरमियान जी के पार्थिव शरीर को उनके घर तक भिजवाया ।
दरमियान सिंह जी चमोल गाँव, पोस्ट ऑफिस सीलयारा, घनसाली टिहरी गढ़वाल के रहने वाले है एवं परिवार में पत्नी एवँ तीन नन्हे बच्चे जिनकी उम्र डेढ़ साल, 4 साल और 7 साल के साथ बुजुर्ग माता-पिता को इस दुनियां में छोड़ गए ।
आपका स्वागत है यदि स्वर्गीय दरमियान सिंह रावत जी के बच्चों की शिक्षा हेतु आप कुछ आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं । एकत्रित धनराशि परिवार तक पहुंचाई जाएगी ।
PAYTM & UPI - 6395436883
AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
सुनील नौटियाल एवँ शीतल नौटियाल जी के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों की सहायता
Date:22 मई 2020
खूबसूरत जोड़ी सुनील नौटियाल एवँ शीतल नौटियाल जी के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों की सहायता हेतु रु7,000 की धनराशि राशि का दान प्राप्त हुआ है।
आपके द्वारा प्राप्त धनराशि जरूरतमंद परिवारों के बेहतर जीवन यापन हेतु प्रयोग की जाएगी। समूण परिवार आपके इस नेक कार्य की सराहना करते हैं तथा आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
खूबसूरत जोड़ी सुनील नौटियाल एवँ शीतल नौटियाल जी के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों की सहायता हेतु रु7,000 की धनराशि राशि का दान प्राप्त हुआ है।
आपके द्वारा प्राप्त धनराशि जरूरतमंद परिवारों के बेहतर जीवन यापन हेतु प्रयोग की जाएगी। समूण परिवार आपके इस नेक कार्य की सराहना करते हैं तथा आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
कोरोना वाॅरियर्स को समूण फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया
दिनाँक: 22 मई 2020
कोरोना
को हराने में अहम भूमिका निभा रहे कोरोना वाॅरियर्स को समूण फाउंडेशन के
हरिद्वार टीम के सदस्य कमल कांत जी द्वारा देहरादून में पानी एवं जूस देकर
पुलिस व होमगार्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा सफाई कर्मियों को
सम्मानित किया गया।
के के जी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहे योद्धा इस जंग के असली नायक हैं। वह अपने परिवारों से दूर रहकर खतरे का सामना करते हुए अपना दायित्व कर्तव्य परायणता की भावना से निभा रहे हैं।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
के के जी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहे योद्धा इस जंग के असली नायक हैं। वह अपने परिवारों से दूर रहकर खतरे का सामना करते हुए अपना दायित्व कर्तव्य परायणता की भावना से निभा रहे हैं।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्रवाशी उत्तराखंडियों के जलपान की पूरी व्यवस्था समूण टीम द्वारा
दिनांक 21-May-2020
समूंण फाउण्डेशन की ऋषिकेश टीम द्वारा निरंतर अपने गांवों की ओर लौट रहे प्रवासी उत्तराखंडियों को ऋषिकेश एवँ आस पास के जगहों पर जलपान, फल एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही हैं । इसी क्रम में कल दिनांक 21 मई 2020 को 36 प्रवासी भाइयों को जलपान कराया गया तथा पानी की बोतलें प्रदान की गई साथ ही मुनी की रेती कोतवाली के श्री शान्ति प्रसाद जी के निवेदन पर भोजन हेतु 400 पत्तल भी प्रदान किये गये।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
समूंण फाउण्डेशन की ऋषिकेश टीम द्वारा निरंतर अपने गांवों की ओर लौट रहे प्रवासी उत्तराखंडियों को ऋषिकेश एवँ आस पास के जगहों पर जलपान, फल एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही हैं । इसी क्रम में कल दिनांक 21 मई 2020 को 36 प्रवासी भाइयों को जलपान कराया गया तथा पानी की बोतलें प्रदान की गई साथ ही मुनी की रेती कोतवाली के श्री शान्ति प्रसाद जी के निवेदन पर भोजन हेतु 400 पत्तल भी प्रदान किये गये।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Wednesday, 8 July 2020
गाँव साकनी, पट्टी - भरपूर, जिला - टिहरी गढ़वाल के जरुरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई
गाँव
साकनी, पट्टी - भरपूर, जिला - टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड के क्षेत्र पंचायत
सदस्य धीरेंद्र रावत जी द्वारा प्राप्त पत्र का संज्ञान लेते हुए समूण
फाउंडेशन द्वारा चिन्हित जरुरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Please #SHARE to support
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Please #SHARE to support
Subscribe to:
Comments (Atom)





































