Tuesday, 28 July 2020

प्रवाशी उत्तराखंडियों के जलपान की पूरी व्यवस्था समूण टीम द्वारा

दिनांक 21-May-2020

समूंण फाउण्डेशन की ऋषिकेश टीम द्वारा निरंतर अपने गांवों की ओर लौट रहे प्रवासी उत्तराखंडियों को ऋषिकेश एवँ आस पास के जगहों पर जलपान, फल एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही हैं । इसी क्रम में कल दिनांक 21 मई 2020 को 36 प्रवासी भाइयों को जलपान कराया गया तथा पानी की बोतलें प्रदान की गई साथ ही मुनी की रेती कोतवाली के श्री शान्ति प्रसाद जी के निवेदन पर भोजन हेतु 400 पत्तल भी प्रदान किये गये।


समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित





No comments:

Post a Comment