Tuesday 7 July 2020

सम्मानित गायकों एवँ साहित्यकारों का तहे दिल से धन्यवाद (म्यूजिकल_लॉकडाउन एवं कल्चरल_लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए)


Date: 17 May 2020
 
#म्यूजिकल_लॉकडाउन एवं #कल्चरल_लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए निम्नलिखित सम्मानित कलाकारों का मैं #विनोद_जेठुडी समूण फाउंडेशन की समस्त टीम की ओर से हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं ।

आप सभी सम्मानित गायकों एवँ साहित्यकारों ने जिस तरह से इन दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के हर संभव प्रयास करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है, वह वास्तव में सराहनीय एवं प्रशंसनीय है ।

भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रचार-प्रसार एवं सर्जन-संवर्धन के साथ-साथ जरूरतमंदों के लिए धन जुटाने हेतु आपने अपने लाइव प्रोग्राम के दौरान निरंतर निवेदन किया और परिणाम स्वरूप #म्यूजिकल_लॉकडाउन के दौरान हमें ₹85,395 और #कल्चरल_लॉकडाउन के दौरान ₹76,761 की दानराशि प्राप्त हुई, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं, और हम आपको पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि उक्त धनराशि जरूरतमंद लोगों की बेहतर जीवन यापन हेतु उपयोग की जाएगी ।

#म्यूजिकल_लॉकडाउन की टीम के सदस्य -
24 अप्रैल - श्रीजू प्रेम राजन जी
25 अप्रैल - उन्नति शाह जी
26 अप्रैल - सुनीत रावत जी
27 अप्रैल - श्रुति धस्माना जी
28 अप्रैल - अनुरागी जी
29 अप्रैल - विक्की जी
30 अप्रैल - विजय जैमर्स जी

#कल्चरल_लॉकडाउन की टीम के सदस्य:-
10 मई - ओम प्रकाश सेमवाल जी
11 मई - नरेंद्र रयाल जी
12 मई - संदीप रावत जी
13 मई - हरीश जुयाल "कुटज" जी
14 मई - जगदंबा चमोला जी
15 मई - बीना बेंजवाल जी
16 मई - उपासना सेमवाल जी

आशा करते हैं कि आगे भी आपका सहयोग इसी तरह से समूण फाउंडेशन को मिलता रहेगा । समूण परिवार आपके सुखद जीवन की मंगल कामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।

#विनोद_जेठुडी और संपूर्ण समूण परिवार
 
 

No comments:

Post a Comment