Wednesday, 8 July 2020

ऋषिकेश पहुँचे प्रवासी बंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था

Date: 21 May 2020

समूण फाउंडेशन की ऋषिकेश टीम द्वारा आज दिन में दिल्ली से ऋषिकेश पहुँचे 7 प्रवासी भाई जो पौडी गढवाल महादेव चट्टी के रहने वालें है को ऋषिकेश में भोजन की व्यवस्था की गयी ।

इस नेक कार्य में सहयोग करने वाले समूण परिवार के सदस्य नरेंद्र मैठाणी, तीरथ सिंह रावत एवं सुनील जेठुडी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित


No comments:

Post a Comment