Wednesday, 8 July 2020

गाँव सौड़, पट्टी - भरपूर, जिला टिहरी गढ़वाल के बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई

Date: 21 May 2020

गाँव सौड़, पट्टी - भरपूर, जिला - टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड में ग्राम प्रधान श्री राकेश जेठुडी जी द्वारा प्राप्त पत्र का संज्ञान लेते हुए समूण फाउंडेशन द्वारा चिन्हित घर में अकेला रह रहे बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई ।

टीम का उत्साहवर्धन हेतु पोस्ट को अवश्य #शेयर करें

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित




No comments:

Post a Comment