दिनाँक: 22 मई 2020
कोरोना
को हराने में अहम भूमिका निभा रहे कोरोना वाॅरियर्स को समूण फाउंडेशन के
हरिद्वार टीम के सदस्य कमल कांत जी द्वारा देहरादून में पानी एवं जूस देकर
पुलिस व होमगार्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा सफाई कर्मियों को
सम्मानित किया गया।
के के जी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहे योद्धा इस जंग के असली नायक हैं। वह अपने परिवारों से दूर रहकर खतरे का सामना करते हुए अपना दायित्व कर्तव्य परायणता की भावना से निभा रहे हैं।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
के के जी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहे योद्धा इस जंग के असली नायक हैं। वह अपने परिवारों से दूर रहकर खतरे का सामना करते हुए अपना दायित्व कर्तव्य परायणता की भावना से निभा रहे हैं।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
No comments:
Post a Comment