Tuesday, 28 July 2020

कोरोना वाॅरियर्स को समूण फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया

दिनाँक: 22 मई 2020

कोरोना को हराने में अहम भूमिका निभा रहे कोरोना वाॅरियर्स को समूण फाउंडेशन के हरिद्वार टीम के सदस्य कमल कांत जी द्वारा देहरादून में पानी एवं जूस देकर पुलिस व होमगार्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।

के के जी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहे योद्धा इस जंग के असली नायक हैं। वह अपने परिवारों से दूर रहकर खतरे का सामना करते हुए अपना दायित्व कर्तव्य परायणता की भावना से निभा रहे हैं।


समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित




No comments:

Post a Comment